Begin typing your search...

Bigg Boss 16 के Shiv Thakare ने रचाई शादी! नहीं दिखाया दुल्हनियां का चेहरा; सेलेब्स दे रहे बधाई

'बिग बॉस 16' के फर्स्ट रनर-अप शिव ठाकरे ने 12 जनवरी 2026 की सुबह इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर कर सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया. फोटो में शिव दूल्हे के लिबास में नजर आ रहे हैं, जबकि दुल्हन का चेहरा छुपाया गया है. मंडप, फूलों की सजावट और मराठी रीति-रिवाज इस तस्वीर को शादी जैसा बना रहे हैं.

Bigg Boss 16 के Shiv Thakare ने रचाई शादी! नहीं दिखाया दुल्हनियां का चेहरा; सेलेब्स दे रहे बधाई
X
( Image Source:  Instagram: shivthakare9 )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 12 Jan 2026 10:48 AM IST

'बिग बॉस 16' में फर्स्ट रनर-अप रहे शिव ठाकरे (Shiv Thakare) ने 12 जनवरी 2026 की सुबह अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक खास फोटो शेयर की है, जिससे सबके होश उड़ गए हैं. इस फोटो में शिव दूल्हे के लिबास में बेहद हैंडसम लग रहे हैं, और उनके साथ एक लड़की (दुल्हन) भी है. लेकिन उन्होंने दुल्हन का चेहरा जानबूझकर नहीं दिखाया है- सिर्फ पीठ की तरफ से दिखाया है.

बैकग्राउंड में मंडप, फूलों की सजावट और रिश्तेदार नजर आ रहे हैं. फोटो देखकर साफ लगता है कि ये मराठी रीति-रिवाज से हुई शादी है. सबसे खास बात ये है कि कैप्शन में शिव ने सिर्फ एक शब्द लिखा है- "फाइनली! इस पोस्ट के बाद फैंस और सेलेब्स में खुशी की लहर दौड़ गई. कई बड़े-बड़े सेलेब्स ने उन्हें बधाई दे दी है.

सेलेब्स ने दी बधाई

कॉमेडियन भारती सिंह ने कमेंट किया- ये कब हुआ भाई? बधाई हो!. विक्की जैन (अंकिता लोखंडे के पति), आकांक्षा पुरी, ऐश्वर्या शर्मा, जेमी लिवर जैसे कई सितारों ने भी शादी मुबारकबाद दी. लोगों का तांता लग गया बधाइयों का! लेकिन सब खुश नहीं हैं. कुछ फैंस को शक है कि ये असली शादी नहीं, बल्कि किसी शूटिंग या प्रोजेक्ट का हिस्सा हो सकता है. सोशल मीडिया पर यूजर्स ऐसे-ऐसे कमेंट कर रहे हैं- ये असली है या शूटिंग का सीन? 'अभी तो अप्रैल आने में टाइम है, पहले से ही फूल (बेवकूफ) बना रहे हो?. 'ये किसी नए प्रोजेक्ट या शो का पार्ट है ना?.' कई लोग कह रहे हैं कि शिव पहले भी शादी से डरने की बात कर चुके है. उन्होंने इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें शादी से थोड़ा डर लगता है। इसलिए ये पोस्ट देखकर कुछ फैंस को लग रहा है कि ये मजाक या प्रमोशन हो सकता है.

शिव ठाकरे कौन हैं?

शिव ठाकरे का पूरा नाम है शिव मनोहरराव उत्तमराव झिंगुजी गणूजी ठाकरे. वो 9 सितंबर 1989 को महाराष्ट्र के अमरावती में पैदा हुए थे. उनका परिवार बहुत साधारण था. पिता पान की दुकान पर काम करते थे. बचपन में शिव ने खुद परिवार की मदद के लिए दूध के पैकेट और अखबार बेचे थे. फिर उन्होंने मेहनत से टीवी इंडस्ट्री में जगह बनाई: 2017 में MTV रोडिज राइजिंग में सेमीफाइनल तक पहुंचे. 'बिग बॉस' मराठी सीजन 2 जीतकर सुपरस्टार बने. बिग बॉस 16 में फर्स्ट रनर-अप रहे (बहुत लोकप्रिय हुए). 2023 में खतरों के खिलाड़ी 13 में भी हिस्सा लिया.

बिजनेस साइड

शिव सिर्फ टीवी स्टार नहीं, बल्कि स्मार्ट बिजनेसमैन भी हैं. उन्होंने मुंबई में चाय-स्नैक्स का रेस्टोरेंट खोला है साथ ही अपना 'बी.रियल' नाम का डिओडोरेंट ब्रांड भी लॉन्च किया. सोशल मीडिया पर वो बहुत एक्टिव हैं. उनके इंस्टाग्राम पर 2.1 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.

bigg boss
अगला लेख