Begin typing your search...

रिटायरमेंट की अनाउसमेंट के बाद शूट पर लौटे Vikrant Massey, देहरादून में कर रहे इस फिल्म की शूटिंग

हाल ही में एक्टर विक्रांत मैसी ने एक्टिंग से ब्रेक लेने की बात कही थी जिसके बाद से उनके फैंस का अंदाजा था कि एक्टर अब रिटायरमेंट की योजना बना रहे हैं. लेकिन अब विक्रांत काम पर वापस आ गए है.

रिटायरमेंट की अनाउसमेंट के बाद शूट पर लौटे Vikrant Massey, देहरादून में कर रहे इस फिल्म की शूटिंग
X
( Image Source:  Instagram : vikrantmassey )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 5 Dec 2024 10:36 AM

एक्टर विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) ने हाल ही में अपने फैंस को चौंका दिया जब उन्होंने एक्टिंग से एक लंबा ब्रेक लेने की प्लानिंग की अनाउसमेंट की. कई लोगों को उनके इस फैसले पर हैरानी हुई और उनके लिए लोगों ने एक सवाल खड़ा किया कि क्या वह रिटायरमेंट की योजना बना रहे हैं.

हालांकि विक्रांत ने काम फिर से शुरू कर दिया है और इस समय वह देहरादून में अपनी अगली फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. विक्रांत को हाल ही में देहरादून में देखा गया, जहां वह इस समय में शनाया कपूर के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म 'आंखों की गुस्ताखियां' की शूटिंग कर रहे हैं. उनकी यह अपीयरेंस विक्रांत की एक्टिंग से ब्रेक लेने की अनाउसमेंट के बाद आई है.

पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात

जैसे ही टीम ने देहरादून में शूटिंग शुरू की, विक्रांत को ब्लाक कलर की पफर जैकेट पहने देखा गया. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात का उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें वह राजनेता का अभिवादन करते नजर आ रहे हैं. वे हाथ मिलाते और बातचीत करते नजर आए. इस दौरान शनाया को डेनिम पैंट के साथ स्वेटर पहने हुए स्पॉट किया गया. 'आंखों की गुस्ताखियां' में रोमांस और भूत-प्रेत पर कंटेम्पररी पर्सपेक्टिव दिखाया जाएगा. प्रोजेक्ट की कहानी फिलहाल गुप्त रखी गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म का निर्देशन संतोष सिंह ने किया है और इसे मानसी और वरुण बागला प्रोड्यूस कर रहे हैं. इसे निरंजन अयंगर और मानसी बागला ने लिखा है. फिल्म का म्यूजिक विशाल मिश्रा द्वारा तैयार किया जाएगा.

आखिरी बार मिलेंगे

विक्रांत ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर 2025 के बाद एक्टिंग से ब्रेक लेने की अनाउसमेंट की. उन्होंने अपने इंस्टा हैंडल पर लिखा, 'पिछले कुछ साल और उसके बाद के साल बेहद अच्छे रहे हैं. मैं आपके सपोर्ट के लिए आप सभी को धन्यवाद देता हूं. लेकिन जैसे-जैसे मैं आगे बढ़ता हूं, मुझे एहसास होता है कि अब रीचेक करने और एक पति, पिता और एक बेटे के रूप में और एक एक्टर के रूप में घर वापस जाने का समय आ गया है. विक्रांत ने नोट में आगे लिखा, 'तो आने वाले 2025 में हम आखिरी बार एक-दूसरे से मिलेंगे। जब तक समय सही न समझे. पिछली 2 फिल्में और कई सालों की यादें। फिर से धन्यवाद। हर चीज़ के लिए और बीच में मौजूद हर चीज़ के लिए.'

bollywood movies
अगला लेख