'कैसी ये यारियां' फेम Niti Taylor ने पति के साथ तलाक की अटकलों पर तोड़ी चुप्पी
नीति टेलर ने 2020 में अपने माता-पिता और करीबी परिवार के सदस्यों के साथ परीक्षित बावा से शादी की. वहीं पिछले कुछ समय से कपल के तलाक की अटकलें है. जिसपर अब एक्ट्रेस ने अपनी चुप्पी तोड़ दी है.

टीवी एक्ट्रेस नीति टेलर (Niti Taylor) हाल ही में तलाक की अफवाहों के केंद्र में हैं जिससे उनके फैंस में चिंता पैदा हो गई है. अटकलें तब शुरू हुईं जब 2020 में परीक्षित बावा से शादी करने वाली नीति ने अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल से अपने पति का सरनेम हटा दिया.
अब, एक्ट्रेस ने इन अटकलों पर अपना रिएक्शन दिया है. फिल्मीज्ञान के साथ एक इंटरव्यू के दौरान, 'कैसी ये यारियां' फेम ने आखिरकार अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी. उन्होंने शेयर किया कि उनके लिए इस तरह की अटकलें मायने नहीं रखती इसलिए उन्होंने कभी इसपर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी.
पति का हटाया था सरनेम
अपनी चुप्पी तोड़ते हुए नीति ने कहा, 'जब आप रिएक्शन नहीं देते हैं, तो वही जवाब होता है. अगर कुछ नहीं हो रहा है, तो आप कोई रिएक्ट नहीं देंगे.' टेली चक्कर के साथ पिछले इंटरव्यू में नीति ने इंस्टाग्राम से अपने पति का सरनेम हटाने के पीछे के बारे में बात करते हुए कहा था कि ऐसा उन्होंने एस्ट्रॉलजी कारणों से किया गया था. उन्होंने अपने पति को अनफॉलो करने की अफवाहों का भी खंडन किया और बताया कि उनकी तस्वीरें अभी भी उनके सोशल मीडिया हैंडल पर हैं.
इन शो में आईं नजर
नीति टेलर ने 13 अगस्त 2020 को अपने मंगेतर परीक्षित बावा से अपने माता-पिता और करीबी परिवार के सदस्यों के साथ शादी कर की थी यह शादी गुड़गांव के एक गुरुद्वारे हुई थी. 'बंधन' (2009) और 'इश्कबाज़' में अपने काम के लिए और 'गुलाल', 'बड़े अच्छे लगते हैं', 'सावधान इंडिया' और 'ये है आशिकी' में छोटी भूमिकाओं के लिए जानी जाने वाली नीति ने दो साल बाद 2019 में उसी तारीख को एक इंडियन एयर ऑफिसर परीक्षित से सगाई कर ली और लंबी डेटिंग के बाद दोनों ने शादी रचाई.