Begin typing your search...

'Pushpa' के लिए पहली पसंद थे साउथ इंडस्ट्री के ये स्टार, इन वजहों से ठुकराया था ऑफर

अपनी एडवांस बुकिंग से ही 100 करोड़ कमाने वाली सुकुमार की फिल्म 'पुष्पा' किसी जंगल में लगी आग की तरह दर्शकों के दिलों दिमाग पर छा रही है. लेकिन जरा सोचिए अगर इस फिल्म में अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना न होते कौन निभाता पुष्पा राज का किरदार.

Pushpa के लिए पहली पसंद थे साउथ इंडस्ट्री के ये स्टार, इन वजहों से ठुकराया था ऑफर
X
( Image Source:  Instagram )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 5 Dec 2024 9:51 AM

अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फाज़िल की मच अवेटेड फिल्म 'पुष्पा: द रूल' 4 दिसंबर से हैदराबाद और 5 दिसंबर को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. दुनिया भर के फैंस को अल्लू अर्जुन की दमदार परफॉरमेंस उन्हें दीवाना बना रही है. अपनी एडवांस बुकिंग से ही 100 करोड़ कमाने वाली सुकुमार की यह फिल्म किसी जंगल में लगी आग की तरह दर्शकों के दिलों दिमाग पर छा रही है.

लेकिन जरा सोचिए अगर इस फिल्म में अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना न होते तो इस ब्लॉकबस्टर फिल्म का हिस्सा कौन सी स्टार कास्ट होती. ऐसा हम नहीं बल्कि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स का ऐसा दावा है कि फिल्म के लिए पहली पसंद अल्लू अर्जुन, रश्मिका और फहाद फाज़िल हीं थे.

महेश बाबू होते पुष्पा राज

मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक 'पुष्पा: द राइज़' के डायरेक्टर सुकुमार, शुरू में महेश बाबू को लीड रोल पुष्पा राज के लिए कास्ट करना चाहते थे. हालांकि ट्रांस्फॉर्मटिव जर्नी से गुजरने और ग्रे शेड वाले किरदार निभाने में झिझक के कारण, महेश बाबू ने इस ऑफर को ठुकरा दिया। इसके बाद, अल्लू अर्जुन को इस रोल के लिए कॉन्टैक्ट किया गया और पुष्पा राज का ऑफर स्वीकार कर के उन्होंने न सिर्फ पैन इंडिया लेवल पर फैंस के दिलों पर राज किया बल्कि अपनी इस दमदार परफॉरमेंस के लिए उन्हें नेशनल फिल्म अवार्ड से सम्मानित किया गया.

सामंथा को ऑफर हुआ था यह रोल

वहीं 'पुष्पा द राइज' में सामंथा रुथ प्रभु ने 'ऊ अंतावा' सॉन्ग पर अपने डांस मूव्स से स्क्रीन पर आग लगा दी. हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स कहती है कि सामंथा रुथ प्रभु को पहले फिल्म में श्रीवल्ली का रोल ऑफर किया गया था. लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया क्योंकि एक्ट्रेस 'रंगस्थलम' के बाद स्क्रीन पर एक गांव लड़की का किरदार नहीं निभाना चाहती थी. फिर यह भूमिका रश्मिका मंदाना को ऑफर की गई और उन्होंने श्रीवल्ली की भूमिका से धूम मचा दी.

विजय सेतुपति को अप्रोच किया था

वहीं अब बात करें फहाद फाज़िल की तो सुकुमार ने एसपी भंवर सिंह शेखावत के लिए पहले विजय सेतुपति को अप्रोच किया था. हालांकि अपने बिजी शेड्युअल के चलते वह फिल्म का हिस्सा नहीं बन पाए. लेकिन फहाद फाज़िल के लिए यह फिल्म बेहद लकी साबित हुई. उन्हें भंवर सिंह शेखावत के की भूमिका के बाद पैन इंडिया लेवल एक नई पहचान मिली.

100 करोड़ का कलेक्शन

अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहद फासिल 'पुष्पा: द राइज' के सीक्वल में अपनी भूमिकाओं को फिर से दोहराते नजर आ रहे हैं. पहला भाग 2021 में ब्लॉकबस्टर साबित हुआ जिसने अल्लू अर्जुन को पैन इंडिया लेवल पर स्टार बना दिया. 'पुष्पा 2: द रूल' ने पहले ही एडवांस बुकिंग में 100 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. बता दें कि 'कल्कि 2898 एडी' के बाद यह 2024 की दूसरी भारतीय फिल्म बन गई है, जिसने पहले दिन दुनिया भर में एडवांस बुकिंग के साथ 100 करोड़ की कमाई की.

अगला लेख