Begin typing your search...

पुष्पा 2: फिल्म रिलीज से पहले बेटे के इमोशनल नोट ने छुआ अल्लू अर्जुन का दिल, कहा- 'हमेशा आपका नंबर 1 फैन'

पुष्पा 2 आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. अल्लू अर्जुन की इस धमाकेदार फिल्म ने रिलीज से पहले ही काफी चर्चा बटोरी थी. इस बीच उनके बेटे ने एक प्यारा सा नोट लिखा है जो उनके लिए सभी सफलता से ऊपर है. उस प्यारे से नोट ने उनका दिल भर दिया है. यह नोट न सिर्फ उनके फिल्मी करियर के प्रति समर्पण को दर्शाता है, बल्कि बेटे और पिता के बीच के गहरे रिश्ते को भी उजागर करता है.

पुष्पा 2: फिल्म रिलीज से पहले बेटे के इमोशनल नोट ने छुआ अल्लू अर्जुन का दिल, कहा- हमेशा आपका नंबर 1 फैन
X
( Image Source:  social media )

पुष्पा 2: द रूल का इंतजार आखिरकार खत्म हुआ. गुरुवार को यह फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है और फैंस की उत्सुकता अपने चरम पर है. अल्लू अर्जुन की इस धमाकेदार फिल्म ने रिलीज से पहले ही काफी चर्चा बटोरी थी. लेकिन फिल्म की रिलीज के ठीक पहले एक खास वाकया हुआ जिसने खुद अल्लू अर्जुन को बेहद भावुक कर दिया.

अल्लू अर्जुन के बेटे अयान ने एक ऐसा इमोशनल नोट लिखा जिसने अपने पिता को गर्व से भर दिया. यह नोट न सिर्फ उनके फिल्मी करियर के प्रति समर्पण को दर्शाता है, बल्कि बेटे और पिता के बीच के गहरे रिश्ते को भी उजागर करता है.

क्या लिखा बेटे अयान ने अपने पापा के लिए?

"डियर पापा, मैं आपको यह बताने के लिए यह नोट लिख रहा हूं कि मैं आपकी सफलता, मेहनत, जुनून और लगन के लिए कितना गर्व महसूस करता हूं. जब मैं आपको नंबर 1 पर देखता हूं, तो लगता है जैसे मैं खुद दुनिया की सबसे ऊंची जगह पर हूं. आज का दिन खास है, क्योंकि आज आपकी फिल्म रिलीज हो रही है. मैं जानता हूं कि आपके अंदर मिलेजुले भावनाएं होंगी, लेकिन मैं आपको बताना चाहता हूं कि पुष्पा सिर्फ एक फिल्म नहीं है. यह आपकी एक्टिंग के प्रति आपके प्यार और जुनून का प्रतीक है. मैं आपके लिए ढेर सारी शुभकामनाएं देना चाहता हूं."

"रिजल्ट चाहे जैसा भी हो, आप हमेशा मेरे हीरो और आइडल रहेंगे. आपके फैंस का यूनिवर्स बहुत बड़ा है, लेकिन मैं हमेशा आपका नंबर 1 फैन रहूंगा. यह एक गर्वित बेटे की ओर से उसके आदर्श पिता के लिए लिखा गया संदेश है."

अल्लू अर्जुन का इमोशनल रिएक्शन

इस प्यारे नोट को पढ़ने के बाद अल्लू अर्जुन ने सोशल मीडिया पर इसे शेयर करते हुए लिखा,"मेरे बेटे अयान के इस अनमोल प्यार ने मेरा दिल छू लिया. यह मेरे लिए अब तक की सबसे बड़ी उपलब्धि ह. मैं बहुत खुशकिस्मत हूं कि मुझे ऐसा प्यार मिला."

पुष्पा 2: द रूल – क्या है फिल्म की खासियत?

यह फिल्म साल 2021 में आई सुपरहिट फिल्म पुष्पा: द राइज का दूसरा भाग है. इस बार कहानी में और भी रोमांच और एक्शन का तड़का है.

अल्लू अर्जुन: पुष्पा राज के रूप में एक बार फिर दमदार किरदार में हैं.

रश्मिका मंदाना: श्रीवल्ली के रोल में उन्होंने अपने किरदार को खूबसूरती से निभाया है.

फाहद फासिल: अपने विलेन वाले किरदार से कहानी को और भी रोमांचक बना दिया है.

फिल्म का निर्देशन और संगीत

इस फिल्म का निर्देशन सुकुमार ने किया है, जिन्होंने पहले भाग को भी निर्देशित किया था. फिल्म के गाने और बैकग्राउंड म्यूजिक भी पहले से ज्यादा शानदार हैं. पुष्पा 2 न केवल एक फिल्म है बल्कि यह अल्लू अर्जुन के जुनून, मेहनत और उनके परिवार के सपोर्ट का प्रतीक है. बेटे अयान का यह इमोशनल नोट इस बात का सबूत है कि असली सफलता वही है, जब आपके अपने आपके काम पर गर्व महसूस करें.

अगला लेख