Pushpa 2 Review: उफ्फ... Allu Arjun के लिए ऐसी दीवानगी! फैंस बोले- ये तो अवार्ड विनिंग है
फैंस की बेसब्री का इंतजार खत्म हो गया है और सिनेमाघरों में अल्लू अर्जुन स्टारर मचअवेटेड 'पुष्पा 2: द रूल' रिलीज हो गई है. वहीं सोशल मीडिया पर फैंस का रिएक्शन देखने को मिल रहा है.

अल्लू अर्जुन स्टारर मचअवेटेड 'पुष्पा 2: द रूल' आखिरकार आज, 5 दिसंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है. फिल्म का कल रात 9.30 बजे से कुछ शुरुआती प्रीमियर भी हुआ था. इसकी रिलीज के साथ फैंस अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म के पहले दिन का पहले शो को देखने के लिए अपने नजदीकी सिनेमाघरों की ओर दौड़ पड़े.
अगर आप भी इस फिल्म को सिनेमाघरों में देखने की प्लानिंग बना रहे हैं, तो सोशल मीडिया यूजर्स के इन रिव्यू को देखना न भूले. फिल्म को देखने के बाद फैंस फिल्म को नेशनल अवार्ड विनिंग फिल्म बता रहे हैं.
कमर्शियल एंटरटेनर है
एक सोशल मीडिया यूजर ने 'पुष्पा 2' को ब्लॉकबस्टर कहा और लिखा, 'अल्लू अर्जुन की शानदार परफॉरमेंस लोगों को पागल कर देगी...उन्हें बहुत-बहुत बधाई. इस फिल्म को बहुत अच्छे तरह से लिखा गया है और डायरेक्ट किया गया है. 'एनिमल' के बाद रश्मिका की और दमदार परफॉरमेंस.' एक अन्य यूजर ने पोस्ट किया, 'Pushpa2 एक शालीनता से पैक की गई कमर्शियल एंटरटेनर है, जिसका पहला हाफ और दूसरा हाफ अच्छा है, जिसकी शुरुआत तो अच्छी रही लेकिन आखिरी घंटे में स्पीड काफी स्लो हो गई. अल्लू अर्जुन इसमें फिर से बिल्कुल शानदार हैं और एक बार फिर साबित करते हैं कि वह एक क्यों हैं वह पूरे भारत में सबसे टैलेंटेड एक्टर्स में से एक हैं.'
दमदार एक्टिंग के लिए तारीफ के पात्र हैं
एक नेटिजन ने फिल्म में अल्लू अर्जुन की परफॉरमेंस की जमकर तारीफ की और लिखा, 'अल्लूअर्जुन ने सुकुमार के इस बड़े पैमाने पर कमर्शियल टेम्पलेट में अपने कच्चे और देहाती परफॉरमेंस के साथ शो को पूरी तरह से चुरा लिया. #Pushpa2TheRule को #FahhadFaasil को सबसे ज्यादा सपोर्ट दिया गया है जो अपनी दमदार एक्टिंग के लिए तारीफ के पात्र हैं.' सुकुमार निर्देशित इस फिल्म में अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना के अलावा फहद फासिल भी लीड रोल में हैं. अगर आपने 'पुष्पा 2' को सिनेमाघरों में देखा है तो जरूर जाएं.