Begin typing your search...

Tom Cruise की Mission Impossible :The Final Reckoning अब OTT पर होगी रिलीज, कब और कहां देख सकते हैं?

Tom Cruise की Mission Impossible : The Final Reckoning का OTT प्रीमियर 19 अगस्त 2025 को होगा. फिल्म Apple TV, Prime Video, YouTube और Fandango at Home पर खरीदने या किराए पर देखने के लिए उपलब्ध होगी. खरीदारों को डिलीटेड सीन और बिहाइंड द सीन्स फीचर जैसी एक्सक्लूसिव कंटेंट भी मिलेंगे. लगभग 595 मिलियन डॉलर (5197 करोड़ रुपये से ज्यादा) की कमाई करने वाली यह फिल्म, महंगे बजट के कारण फ्रेंचाइज़ी की अंतिम मूवी साबित हो सकती है.

Tom Cruise की Mission Impossible :The Final Reckoning अब OTT पर होगी रिलीज, कब और कहां देख सकते हैं?
X
( Image Source:  x/MissionFilm )

Tom Cruise Mission Impossible The Final Reckoning OTT Release : टॉम क्रूज़ की मोस्ट अवेटेड फिल्म मिशन इम्पॉसिबल: द फाइनल रेकनिंग का डिजिटल प्रीमियर आखिरकार तय हो गया है. 90 दिनों की थिएटर रन के बाद यह फिल्म 19 अगस्त 2025 से ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध होगी.

कब और कहां देख सकते हैं?

फिल्म को दर्शक Apple TV, Prime Video, YouTube और Fandango at Home जैसे बड़े वीओडी प्लेटफॉर्म्स पर रेंट या परचेज कर सकेंगे. परचेज प्राइस $19.99 (लगभग ₹1,660) और रेंटल चार्ज $14.99 (लगभग ₹1,250) रखा गया है. जो फैंस फिल्म को खरीदेंगे, उन्हें पांच एक्सक्लूसिव प्रोडक्शन फीचरट्स और डिलीटेड सीन्स जैसे स्पेशल बोनस कंटेंट भी मिलेंगे. इसमें निर्देशक क्रिस्टोफर मैकक्वेरी की ऑडियो कमेंट्री और Olifants River Canyon सीक्वेंस का डीटेल्ड एनालिसिस शामिल है.

बॉक्स ऑफिस पर मिला-जुला रिस्पॉन्स

फिल्म ने दुनियाभर में अब तक करीब 595 मिलियन डॉलर की कमाई की है. हालांकि यह आंकड़ा किसी भी फिल्म के लिए अच्छा है, लेकिन 400 मिलियन डॉलर के हाई बजट को देखते हुए इसे एवरेज माना जा रहा है. यही वजह है कि इस फिल्म को Mission: Impossible फ्रेंचाइज़ी का आखिरी चैप्टर माना जा रहा है.

क्या है फिल्म की कहानी?

फिल्म की कहानी ईथन हंट (टॉम क्रूज़) और उनकी टीम के उस खतरनाक मिशन पर आधारित है, जिसमें उन्हें गैब्रियल और एक AI प्रोग्राम The Entity को रोकना है, जो पूरी दुनिया को तबाही की कगार पर ले जा सकता है.

स्टारकास्ट और डिटेल्स

फिल्म का निर्देशन क्रिस्टोफर मैकक्वेरी ने किया है. इसमें टॉम क्रूज़ के साथ विंग रैम्स, साइमन पेग, वेनेसा किर्बी, हेले एटवेल, पोम क्लेमेंटिएफ और एसाई मोरालेस जैसे बड़े नाम शामिल हैं. साथ ही एंजेला बैसेट, हेनरी ज़ेर्नी, निक ऑफरमैन और ग्रेग टार्ज़न डेविस भी अहम भूमिकाओं में दिखेंगे.

फिल्म को पहले Dead Reckoning- Part Two नाम से रिलीज़ करने की योजना थी, लेकिन बाद में इसका टाइटल बदलकर The Final Reckoning कर दिया गया. यह फिल्म भारत में अंग्रेज़ी, हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में 17 मई 2025 को रिलीज़ हुई थी.

वर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख