Begin typing your search...

‘KBC17’ को मिला पहला करोड़पति, उत्तराखंड के आदित्य कुमार ने रचा इतिहास, अब भिड़ेंगे ₹7 करोड़ के सवाल से

प्रोमो में केवल सवाल-जवाब ही नहीं बल्कि आदित्य का ज़िंदादिल व्यक्तित्व भी सामने आता है. खेल के दौरान उन्होंने बिग बी को अपने कॉलेज के दिनों का एक मज़ेदार किस्सा सुनाया. आदित्य ने बताया कि कैसे उन्होंने एक बार अपने दोस्तों के साथ KBC से जुड़ा एक मज़ाकिया प्रैंक खेला था.

‘KBC17’ को मिला पहला करोड़पति, उत्तराखंड के आदित्य कुमार ने रचा इतिहास, अब भिड़ेंगे ₹7 करोड़ के सवाल से
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 18 Aug 2025 9:40 AM

अमिताभ बच्चन का लोकप्रिय क्विज़ शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ (KBC 17) अभी हाल ही में शुरू हुआ है, लेकिन शुरुआत के कुछ ही एपिसोड्स में शो ने रोमांच और उत्साह की पराकाष्ठा छू ली है. अपने पहले ही हफ़्ते में इस सीज़न को मिल गया है अपना पहला करोड़पति. जी हां, उत्तराखंड के रहने वाले आदित्य कुमार इस सीज़न के पहले कंटेस्टेंट बन गए हैं जिन्होंने अपने ज्ञान और आत्मविश्वास के दम पर ₹1 करोड़ की राशि जीत ली.

सोनी टीवी ने शो का एक नया प्रोमो जारी किया है जिसमें यह ऐतिहासिक पल कैद है. प्रोमो में दिखाया गया है कि आदित्य न केवल करोड़पति बनते हैं बल्कि इसके बाद वह ₹7 करोड़ के जैकपॉट प्रश्न का भी सामना करने की तैयारी करते हैं. वह इस जोखिम भरे मोड़ पर क्या फैसला करते हैं इतिहास रचते हैं या सुरक्षित रास्ता चुनते हैं इसका खुलासा आने वाले एपिसोड में होगा.

कॉलेज का मज़ेदार किस्सा

प्रोमो में केवल सवाल-जवाब ही नहीं बल्कि आदित्य का ज़िंदादिल व्यक्तित्व भी सामने आता है. खेल के दौरान उन्होंने बिग बी को अपने कॉलेज के दिनों का एक मज़ेदार किस्सा सुनाया. आदित्य ने बताया कि कैसे उन्होंने एक बार अपने दोस्तों के साथ KBC से जुड़ा एक मज़ाकिया प्रैंक खेला था. उन्होंने कहा, 'कॉलेज के दिनों में मैंने अपने सभी दोस्तों से कहा था कि मैं KBC के लिए सिलेक्ट हो गया हूं. मैंने पूरे एक हफ़्ते तक यह झूठ चलाया. मैंने यह तक कह दिया कि अगले हफ़्ते शो की टीम हमारे कॉलेज आकर वीडियो शूट करेगी. सबके एक्साइटमेंट का आलम ये था कि किसी ने नई पैंट सिलवाई, तो किसी ने नई शर्ट खरीदी. एक हफ़्ते बाद जब दोस्तों ने पूछा कि कोई आया क्यों नहीं, तब मैंने उन्हें बताया कि यह सब प्रैंक था.' आदित्य ने आगे हंसते हुए कहा कि इस बार जब वास्तव में उन्हें शो से कॉल आया, तो किसी ने भी उनकी बात पर विश्वास नहीं किया. उन्होंने मैसेज और कॉल की डिटेल दिखाकर सबको यकीन दिलाया कि इस बार मज़ाक नहीं बल्कि सच है.

तालियों की गड़गड़ाहट से बढ़ा आदित्य का उत्साह

आदित्य की बात सुनकर शो के होस्ट और महानायक अमिताभ बच्चन भी ठहाका लगाने से खुद को रोक नहीं पाए. उन्होंने बड़े ही जोशीले अंदाज़ में कहा, 'आपने सिर्फ़ शो तक का सफ़र ही पूरा नहीं किया, बल्कि अब खेल में भी बहुत आगे पहुंच गए हैं.' यह सुनकर सेट पर मौजूद सभी दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से आदित्य का उत्साह और बढ़ा दिया.

₹7 करोड़ का सवाल

प्रोमो के अंत में देखा जा सकता है कि आदित्य ₹1 करोड़ की राशि जीतने के बाद भी रुकते नहीं हैं. वह बड़े आत्मविश्वास के साथ ₹7 करोड़ के जैकपॉट प्रश्न का सामना करने का फैसला लेते हैं. यह सीज़न का 16वां और आख़िरी सवाल है. इस मुकाम तक पहुंचना अपने आप में ही बड़ी उपलब्धि है और आदित्य पहले कंटेस्टेंट बन जाते हैं जिन्होंने इस सीज़न में इस स्तर तक खेलने का साहस दिखाया.

Amitabh Bachchanbollywood
अगला लेख