दही हांडी कार्यक्रम में ‘भारत माता की जय’ बोलने पर ट्रोल हुईं Janhvi Kapoor बोली- मैं रोज ये नारा लगाऊंगी
ट्रोलिंग और मीम्स से परेशान होकर जाह्नवी कपूर ने खुद आगे आकर सफाई दी. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर कार्यक्रम का पूरा वीडियो शेयर किया और लिखा, 'जस्ट फॉर कॉन्टेक्स्ट फुल वीडियो lol… विधायक जी ने जब 'भारत माता की जय' कहा तो मैंने भी कहा.

बॉलीवुड एक्ट्रेस जहान्वी कपूर इन दिनों एक बार फिर चर्चा में हैं. इस बार वजह उनकी कोई फिल्म नहीं बल्कि मुंबई में जन्माष्टमी के अवसर पर आयोजित एक दही हांडी कार्यक्रम में उनकी मौजूदगी और उनके द्वारा लगाए गए नारे हैं. दरअसल, घाटकोपर इलाके में आयोजित दही हांडी कार्यक्रम में जाह्नवी कपूर बतौर गेस्ट शामिल हुई थी.
यहां उन्होंने पारंपरिक अंदाज़ में मटकी फोड़ने की रस्म निभाई. इसी दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जैसे ही बीजेपी विधायक राम कदम मंच से नारा लगाते हैं- 'बोलो भारत माता की जय' वैसे ही जहान्वी भी जोर से उसी नारे को दोहराती हैं और मटकी फोड़ देती हैं.
सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सिलसिला
जैसे ही यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ, लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दी. कई यूजर्स ने मजाक उड़ाते हुए लिखा कि जाह्नवी कपूर ने शायद स्वतंत्रता दिवस और जन्माष्टमी को गड़बड़ा दिया. कुछ लोगों ने तो यह तक कह दिया कि बॉलीवुड सितारे केवल फिल्मों के प्रमोशन के लिए त्योहारों में शामिल होते हैं और उन्हें असल मायने में त्योहारों की परंपरा और महत्व की जानकारी नहीं होती. एक यूजर ने एक्स हैंडल पर लिखा, 'सभी बॉलीवुड स्टार्स से अनुरोध है कि हिंदू त्योहारों की पवित्रता को खराब न करें. अगर आप प्रमोशन के लिए आते हैं तो त्योहार की अहमियत भी समझें. वहीं एक अन्य ने कटाक्ष किया, 'इतने सारे त्योहार और मौके घूम लिए कि अब नाम और वजह दोनों ही गड़बड़ा गए हैं.
ट्रोलिंग और मीम्स से परेशान होकर जाह्नवी कपूर ने खुद आगे आकर सफाई दी. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर कार्यक्रम का पूरा वीडियो शेयर किया और लिखा, 'जस्ट फॉर कॉन्टेक्स्ट फुल वीडियो lol… विधायक जी ने जब 'भारत माता की जय' कहा तो मैंने भी कहा. अगर उनके कहने पर मैं नहीं कहती तो भी लोग प्रॉब्लम बनाते और जब मैंने कहा तो वीडियो काटकर मीम बना देते हैं. वैसे, सिर्फ जन्माष्टमी पर ही क्यों, मैं तो रोज़ बोलूंगी 'भारत माता की जय.' उनका यह जवाब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. कुछ लोग उनके इस जवाब का समर्थन कर रहे हैं, जबकि कुछ अभी भी उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.
फिल्म प्रमोशन के बीच आया विवाद
गौरतलब है कि जाह्नवी कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'परमसुंदरी' के प्रमोशन में बिजी हैं। इस फिल्म में वह एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ नज़र आने वाली हैं. फिल्म का निर्देशन चर्चित फिल्ममेकर ने किया है और यह 29 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. जहान्वी फिल्म के प्रमोशन के लिए लगातार अलग-अलग जगहों पर जा रही हैं और इसी सिलसिले में वह जन्माष्टमी के इस कार्यक्रम में भी शामिल हुई थी.