डेटिंग ऐप्स हमारे समाज का गटर हैं....वायरल हुअ Kangana Ranaut का बयान, बताया कहां मिलेगा पार्टनर
कंगना का मानना है कि सही जीवनसाथी ढूंढने के लिए इंसान को अपने आसपास देखना चाहिए जैसे अपने ऑफिस, कॉलेज, दोस्तों या फिर अरेंज मैरिज के ज़रिए.

बॉलीवुड की बेबाक एक्ट्रेस और अब राजनेता बन चुकीं कंगना रनौत हमेशा अपने तीखे बयानों के लिए चर्चा में रहती हैं. हाल ही में उन्होंने आधुनिक डेटिंग संस्कृति और डेटिंग ऐप्स को लेकर बड़ा बयान दिया है. उनके अनुसार, यह चलन हमारे समाज के लिए बेहद खतरनाक है और इसे वह 'हमारे समाज का असली गटर' मानती हैं. कंगना ने कहा कि ऐसे ऐप्स पर सच्चे साथी की तलाश करना बेकार है और यह सिर्फ मान्यता पाने (validation) का ज़रिया बन गए हैं.उनका मानना है कि जो लोग बार-बार इन प्लेटफॉर्म्स पर जाते हैं, दरअसल उनके भीतर ही सेल्फ-कॉन्फिडेंस की कमी होती है.
कंगना ने बताया कि अगर कोई व्यक्ति एक सामान्य ज़िंदगी जी रहा है और भावनात्मक या मानसिक परेशानियों से जूझ नहीं रहा है, तो उसे डेटिंग ऐप्स की ज़रूरत नहीं पड़नी चाहिए. उन्होंने कहा, 'अगर आप किसी अजनबी से डेट पर जाने तक राज़ी हो जाते हैं, तो यह आपके मानसिक और शारीरिक संतुलन को गहरा असर पहुंचा सकता है और अगर आप बार-बार अलग-अलग लोगों से मिलने जा रहे हैं, तो इसका मतलब है कि समस्या आपके भीतर ही है.' उनके मुताबिक, डेटिंग ऐप्स एक तरह से 'निगेटिव का केंद्र' बन चुके हैं, क्योंकि वहां उन्हें कोई भी सफल और स्थिर व्यक्ति दिखाई नहीं देता.
सही साथी आसपास ही मिल सकता है
कंगना का मानना है कि सही जीवनसाथी ढूंढने के लिए इंसान को अपने आसपास देखना चाहिए जैसे अपने ऑफिस, कॉलेज, दोस्तों या फिर अरेंज मैरिज के ज़रिए. उनका कहना है कि अगर भारत जैसे 1.4 अरब की आबादी वाले देश में कोई अपने दफ़्तर, मोहल्ले या परिवार की मदद से साथी नहीं ढूंढ पाता, तो यह उस इंसान की नाकामी है. उन्होंने मज़ाकिया अंदाज़ में कहा, 'इतने बड़े देश में अगर आपको कोई जीवनसाथी नहीं मिल रहा और आपको ऐप्स का सहारा लेना पड़ रहा है, तो आपको खुद सोचना चाहिए कि समस्या कहां है.'
दूसरे देशों के के लिए ठीक है
कंगना ने यह भी तर्क दिया कि डेटिंग ऐप्स सिर्फ वेस्टर्न देशों के लिए ठीक हैं. उन्होंने कहा कि वहां लोग 30-40 किलोमीटर दूर रहते हैं और इसलिए उनकी सुविधा के लिए ऐसे प्लेटफॉर्म बनाए गए. लेकिन भारत जैसे देश में, जहां लोग हर जगह जुड़े हुए हैं और समाज एक-दूसरे से गहराई से मिला हुआ है, वहां इनकी नकल करना बेकार है.
क्या चाहती है कंगना
कंगना के इस बयान ने सोशल मीडिया पर नई बहस छेड़ दी है. कुछ लोग उनकी बात से सहमत दिखे, तो कई यूज़र्स ने उनसे असहमति जताई. एक नेटिजन ने लिखा, 'मुझे मेरा पति हिंज (Hinge) पर मिला. डेटिंग ऐप्स गंदे नहीं होते, लोग उन्हें गंदा बना देते हैं.' वहीं, किसी और ने कंगना को 'फायर' करार दिया. एक यूज़र ने तंज कसते हुए लिखा, 'तो कंगना चाहती हैं कि हम सब अरेंज मैरिज या ऑफिस फ्लिंग्स तक ही सीमित रहें? क्योंकि आपके बॉस द्वारा सहकर्मी से मिलवाया जाना शायद सबसे ज़्यादा 'क्लासी' चीज़ होगी.'