The Raja Saab X Review: प्रभास की हॉरर-कॉमेडी ने पहले दिन मचाया तहलका, पहले दिन प्री-सेल्स 50 करोड़ रुपये पार
प्रभास की मचअवेटेड फिल्म 'द राजा साहब' 9 जनवरी 2026 को पैन-इंडिया रिलीज हो चुकी है. रोमांटिक हॉरर-कॉमेडी जॉनर की इस फिल्म में प्रभास एक बिल्कुल नए और चुलबुले अवतार में नजर आते हैं, जबकि संजय दत्त का किरदार डर और रहस्य को मजबूत बनाता है. एडवांस बुकिंग में फिल्म ने शानदार प्रदर्शन किया और पहले दिन की ग्लोबल प्री-सेल्स 50 करोड़ रुपये पार कर गई.
The Raja Saab X Review: आज 9 जनवरी 2026 है और पैन-इंडिया सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) की मचअवेटेड फिल्म 'द राजा साहब' (The Raja Saab) आज दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. यह फिल्म एक रोमांटिक हॉरर-कॉमेडी है, जो संक्रांति के मौके पर आई है. प्रभास फिल्म में राजा साहब के रोल में है. संजय दत्त एक दमदार और डरावने रोल में, एक्ट्रेस में मालविका मोहनन जिनका तेलुगु डेब्यू है, निधि अग्रवाल और रिद्धि कुमार है. बोमन ईरानी, जरीना वहाब और कई अन्य कलाकार नजर आ रहे है. मारुति दासारी के निर्देशन में बनी यह फिल्म 3 घंटे 3 मिनट की है और इसे U/A 16+ सर्टिफिकेट मिला है. इसे प्रोड्यूस टीजी विश्व प्रसाद (पीपुल्स मीडिया फैक्ट्री) ने किया है.
फिल्म आज 9 जनवरी 2026 तेलुगु, हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में दुनिया भर में रिलीज हो गई है लेकिन इसका तमिल वर्जन एक दिन बाद 10 जनवरी आएगा. एडवांस बुकिंग बहुत शानदार रही Sacnilk के अनुसार, पहले दिन की ग्लोबल प्री-सेल्स 50 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गईं, भले ही तेलंगाना जैसे बड़े मार्केट में देरी हुई और कुछ जगहों पर टिकट प्राइस इश्यू थे. ओवरसीज (विदेश) में भी अच्छी बुकिंग हुई, खासकर प्रीमियर शोज में. वहीं यह फिल्म जापान में भी रिलीज होगी. प्रोड्यूसर टीजी विश्व प्रसाद ने कहा कि भारत में रिलीज के 3 से 6 महीने बाद फिल्म को जापानी भाषा में डब करके जापान में रिलीज किया जाएगा. प्रभास की फिल्में जापान में बहुत पॉपुलर हैं (जैसे बाहुबली और साहो), इसलिए वहां फैंस का इंतजार है.
दर्शकों का मिक्स्ड रिव्यू
फिल्म रिलीज के साथ ही शुरुआती रिव्यूज आ गए हैं. ज्यादातर रिव्यूज मिक्स्ड हैं कुछ हिस्से अच्छे लग रहे हैं, लेकिन पूरी फिल्म पर सभी सहमत नहीं हैं. एक यूजर @RaviPrabhas333 ने दर्शकों रिएक्शन का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'तमिल दर्शक इसे खूब पसंद कर रहे हैं. यह एक शानदार फिल्म है, जिसमें एक नया कॉन्सेप्ट है और इसे बेहतरीन तरीके से पेश किया गया है. परिवार और बच्चे भी इसे बहुत पसंद करेंगे. फिल्म शुरू से ही दर्शकों को बांधे रखती है, शुरुआत में ही 'महिलाएं देवदूत होती हैं' वाला डायलॉग आता है. दर्शकों के लिए यह एक बेहतरीन फिल्म है. '
@Bij_uji लिखते है, '#TheRajaSaab एक बहुत बड़ी निराशा है जो प्रभास स्टारर फिल्म से जुड़ी भारी उम्मीदों पर खरी नहीं उतरती. कहानी कमजोर है शुरू से ही अनुमान लगाने योग्य और पुराने घिसे-पिटे तरीकों पर बहुत अधिक निर्भर करती है. स्क्रिप्ट बिखरी हुई है, जबरदस्ती की कॉमेडी और शोरगुल वाले डरावने सीन्स के बीच झूलती रहती है जो न तो हंसी दिलाते हैं और न ही रोंगटे खड़े करते हैं. भारतीय सुपरस्टार को इतने खराब ढंग से लिखे गए किरदार में देखना निराशाजनक है.'
ने लिखा, '#TheRajaSaab ब्लॉकबस्टर पहला हाफ @DirectorMaruthi बेहतरीन निर्देशन. रोंगटे खड़े कर देने वाला। #Prabhas
@kasaiNuma ने लिखा, '#therajasaabreview बड़ा सितारा, बड़ा बजट और बहुत कम असर. प्रभास इससे बेहतर के हकदार थे.'
@Mr_Filmologist ने लिखा, 'प्रिय प्रभास प्रेमियों...#TheRajaSaab को भूल जाइए और #Prabhas को माफ़ कर दीजिए बस इतना ही... यही है मेरा ट्वीट #TheRajaSaabReview
फिल्म की कहानी क्या है?
फिल्म की कहानी एक युवा लड़के (प्रभास) के इर्द-गिर्द घूमती है. वह अपनी पुरानी पुश्तैनी संपत्ति को वापस पाना चाहता है. यह संपत्ति एक पुराना और वीरान लगने वाला सिनेमा हॉल है, जिसका नाम 'राजा डीलक्स' है. शुरू में उसकी योजना बहुत साधारण होती है, लेकिन जैसे ही वह इस इमारत में जाता है, सब कुछ बदल जाता है. इमारत में छिपे हुए अलौकिक रहस्य (भूत-प्रेत जैसे तत्व) बाहर आने लगते हैं. अजीब-अजीब घटनाएं होने लगती हैं, जो कभी डरावनी तो कभी मजेदार होती हैं. प्रभास का किरदार इन रहस्यमय शक्तियों, परिवार के दबे हुए राज़ों और हॉरर से भरी कॉमेडी वाली स्थितियों में फंस जाता है. कुल मिलाकर, यह फिल्म रोमांस, डर, हंसी और एक्शन का मजेदार मिश्रण है. प्रभास इसमें एक चुलबुले और मजेदार अवतार में नजर आ रहे हैं, जो उनकी पिछली फिल्मों से काफी अलग है.




