Avika Gor ने तोड़ी प्रेगनेंसी पर चुप्पी, 2026 में आने वाली है कोई और बड़ी खुशखबरी
टीवी एक्ट्रेस अविका गोर, जो ‘बालिका वधू’ में आनंदी के किरदार से मशहूर हुईं, एक बार फिर सुर्खियों में हैं। 2025 में मिलिंद चंदवानी से ग्रैंड शादी के बाद 2026 की शुरुआत में उनकी प्रेगनेंसी को लेकर अफवाहें उड़ने लगी. वायरल व्लॉग और कपल के मिस्ट्री स्टेटमेंट्स ने इन चर्चाओं को और हवा दी। हालांकि अब अविका गोर ने इन खबरों को पूरी तरह झूठा बताते हुए साफ कर दिया है कि वह प्रेगनेंट नहीं हैं.
Avika Gor Pregnancy Rumours: टीवी एक्ट्रेस अविका गोर (Avika Gor), जो 'बालिका वधू' में छोटी आनंदी के रोल से हर घर में फेमस हुई थीं, साल 2025 में अपने लंबे समय के बॉयफ्रेंड मिलिंद चंदवानी से शादी करके सुर्खियों में आईं. इस जोड़े की शादी बहुत खास और ग्रैंड थी, क्योंकि उन्होंने इसे रियलिटी शो 'पति, पत्नी और पंगा' के सेट पर किया और पूरा समारोह कलर्स टीवी पर लाइव दिखाया गया. इससे उनकी प्यार भरी कहानी फैंस के लिए एक खूबसूरत याद बन गई. अब साल 2026 की शुरुआत में, शादी के सिर्फ चार महीने बाद ही, इस न्यूली मैरिड कपल के बारे में प्रेगनेंसी की अफवाहें उड़ने लगीं, जिससे एक बार फिर वे चर्चा में आ गए.
लेकिन अब अविका गोर ने खुद इन अफवाहों को गलत बताया है और किसी दूसरी बड़ी खबर का इशारा दिया है. जब टाइम्स नाउ की टीम ने अविका से इस बारे में बात की, तो उन्होंने इन अफवाहों को 'पूरी तरह झूठी' करार दिया. उन्होंने साफ शब्दों में कहा, 'ये सारी प्रेगनेंसी वाली बातें बिल्कुल गलत हैं. ऐसा कुछ भी नहीं हो रहा है.' इसके बाद एक्ट्रेस ने मुस्कुराते हुए आगे बताया, 'कोई दूसरी खबर है. वो क्या है, जल्द ही सबको बताएंगे...' इससे फैंस और भी एक्साइटेड हो गए हैं कि आखिर वो कौन सी बड़ी खुशखबरी है.
अविका और मिलिंद के वायरल व्लॉग से शुरू हुईं अफवाहें
हाल ही में अविका और मिलिंद ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो डाला, जिसमें उन्होंने साल 2025 को याद करते हुए 'नई शुरुआतों' और जीवन के मजेदार पड़ावों के बारे में खुलकर बात की. इस वीडियो में अविका ने कहा कि 'कुछ बहुत बड़ा होने वाला है' और मिलिंद ने जोड़ा, 'ये वो बदलाव है जिसकी हमने कभी कल्पना भी नहीं की थी, न प्लान किया था और न कभी सोचा था. लेकिन ये सच में बहुत बड़ा और शानदार है.'
मिलने लगी थी बधाई
मिलिंद ने अपनी घबराहट और खुशी के मिक्स्ड फीलिंग भी जाहिर की और कहा, 'थोड़ी सी घबराहट अच्छी होती है, क्योंकि इससे पता चलता है कि आप कितना केयर करते हैं.' इन मिस्टीरियस बातों को सुनते ही फैंस ने मान लिया कि जोड़ा बच्चे की उम्मीद कर रहा है. कमेंट्स में 'बेबी आने वाला है!', 'मुबारक हो!' और ढेर सारे दिल वाले इमोजी की बाढ़ आ गई. उस समय कपल ने इन अफवाहों पर कुछ नहीं कहा, जिससे बातें और बढ़ गईं. लेकिन अब अविका ने साफ कर दिया है कि प्रेगनेंसी की खबरें बेबुनियाद हैं और कुछ और नया आने वाला है.
अविका और मिलिंद की ड्रीमी वेडिंग
जून 2025 में अविका और मिलिंद ने इंस्टाग्राम पर अपनी सगाई का ऐलान किया था. मिलिंद, जो एमटीवी रोडीज के पूर्व कंटेस्टेंट हैं और अब सामाजिक कार्यकर्ता के तौर पर काम करते हैं, के साथ अविका का रिश्ता कई साल पुराना है. दोनों ने अपना रियलिटी शो 'पति, पत्नी और पंगा' को ही शादी का मौका बना लिया. शादी से पहले की सभी रस्में जैसे हल्दी, मेहंदी और बारात भी शो पर हुईं और दर्शकों ने सब कुछ लाइव देखा. 30 सितंबर 2025 को शो के सेट पर हुई इस शादी में अविका लाल और सुनहरे लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही थीं, जबकि मिलिंद ने पीच और गोल्डन शेरवानी पहनी थी. इस अनोखे आयोजन के बारे में अविका ने कहा था, 'मेरी शादी तो कुछ अलग ही तरीके से होनी थी, क्योंकि मैं खुद वैसी ही हूं. मैं हमेशा कहती हूं कि मेरा जीवन वो है जिसका दूसरे लोग सपना देखते हैं. मैं इस खुशी के लिए बहुत शुक्रगुजार हूं, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि सब कुछ आसान रहा है.'




