शादी के 3 महीने बाद प्रेग्नेंट हुई Avika Gor? कहा- ये सोचा नहीं था अब नर्वस हूं
'बालिका वधू' फेम और पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस अविका गोर हाल ही में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड मिलिंद चंदवानी के साथ शादी के बाद सुर्खियों में हैं. अपने लेटेस्ट व्लॉग में अविका ने इशारा किया कि 2026 में उनकी जिंदगी में एक बड़ा बदलाव आने वाला है, जिसके बाद उनकी प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं. मिलिंद चंदवानी ने भी इसे एक ऐसा बदलाव बताया, जिसकी उन्होंने कभी प्लानिंग नहीं की थी.
‘बालिका वधू' फेम एक्ट्रेस अविका गोर (Avika Gor) ने हाल ही में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड मिलिंद चंदवानी से शादी की है. यह शादी रियलिटी शो 'पति पत्नी और पंगा' में धूमधाम से हुई थी. अब अविका ने अपने नए यूट्यूब व्लॉग में एक बड़ी खुशखबरी का हिंट दिया है, जिससे सोशल मीडिया पर उनकी प्रेग्नेंसी की अफवाहें जोरों पर चल रही हैं. अविका ने व्लॉग में बताया कि साल 2025 उनके लिए नई शुरुआतों से भरा हुआ एक शानदार साल रहा. अब साल 2026 में उनकी जिंदगी में एक बहुत बड़ा और खास बदलाव आने वाला है. वे और मिलिंद इस बदलाव को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं.
मिलिंद ने भी इस बारे में बात करते हुए कहा, 'यह एक ऐसा बदलाव है जिसकी हमने कभी कल्पना भी नहीं की थी और न ही कोई प्लानिंग की थी. हमने तो सपने में भी नहीं सोचा था कि ऐसा कुछ होगा. लेकिन यह बदलाव बहुत बड़ा और अद्भुत है.' जब अविका ने मिलिंद से पूछा कि क्या वे नर्वस हैं, तो मिलिंद ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया कि वे बहुत एक्साइटेड हैं, लेकिन थोड़ा सा नर्वस भी महसूस कर रहे हैं. उन्होंने कहा, 'किसी भी व्यक्ति के लिए थोड़ा नर्वस होना जरूरी होता है, क्योंकि यह दिखाता है कि आप इस बदलाव की कितनी परवाह करते हैं.'
जल्द देंगी गुड न्यूज है
अविका ने अपने फैंस से वादा किया कि वे जल्द ही अपने यूट्यूब फैमिली के साथ यह खबर पूरी तरह से शेयर करेंगी. इन बातों के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने अनुमान लगाना शुरू कर दिया कि अविका और मिलिंद जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं. व्लॉग के कमेंट सेक्शन में कई लोगों ने 'बेबी कमिंग सून' जैसे मैसेज लिखे हैं. हालांकि, अभी तक कपल ने प्रेग्नेंसी की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन उनके बयानों से यह अफवाहें और तेज हो गई हैं.
अविका गोर हमेशा से लेती आई हैं अलग फैसले
अविका और मिलिंद की शादी खुद में एक अनोखी मिसाल थी, क्योंकि उन्होंने नेशनल टीवी पर शादी रचाई. इस फैसले के बारे में बात करते हुए अविका ने कहा, “जब हमने यह निर्णय लिया तो हमें अच्छे से पता था कि इसके लिए आलोचना होगी. हमें इस बात की बिल्कुल भी हैरानी नहीं हुई। मैं बचपन से ही अपनी जिंदगी में अलग-अलग और अनोखे फैसले लेती आई हूं. चाहे वह छोटी उम्र में काम शुरू करना हो या फिर इस तरह शादी करना. हमेशा कुछ लोग ऐसे होते हैं जो मेरे फैसलों से सहमत नहीं होते, लेकिन मैंने कभी भी दूसरों की बातों से अपनी राह नहीं बदली. मैं हमेशा अपनी मर्जी से अपना रास्ता खुद बनाती हूं.'
शादी को बताया जीवन की नई शुरुआत
अविका ने अपनी शादी को अपनी जिंदगी का एक नया और खूबसूरत अध्याय बताया. उन्होंने कहा, 'मुझे पहले से पता था कि मेरी शादी कुछ अलग और खास होगी. मैंने हमेशा कहा है कि मेरी जिंदगी ऐसी है जिसे लोग जीने का सपना देखते हैं, और मैं इसके लिए बहुत शुक्रगुजार हूं. लेकिन यह सफर आसान नहीं रहा। आलोचना का सामना करना और फिर भी अपने विश्वास पर डटे रहना बहुत मुश्किल होता है. इसी वजह से आज मैं यहां तक पहुंची हूं.' बालिका वधू’ में आनंदी का किरदार निभाकर घर-घर में मशहूर हुईं अविका गोर की निजी जिंदगी हमेशा सुर्खियों में रहती है. फैंस अब बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि कपल कब अपनी इस बड़ी खुशखबरी को आधिकारिक तौर पर शेयर करेगा.





