शादी के चंद दिन बाद पैरेंट्स बनना चाहता है ये कपल? Avika Gor और Milind Chandwani ने शेयर की फैमिली प्लानिंग
जब मीडिया ने कपल से पूछा कि शादी हो गई, अब आगे का प्लान क्या है और बच्चों के बारे में क्या सोच रहे हैं, तो मिलिंद ने मुस्कुराते हुए कहा कि अभी उनके लिए सबसे जरुरी है एक-दूसरे के साथ जिंदगी जीना और इसका हर पल एंजॉय करना.
टीवी की दुनिया में एक नाम ऐसा है जिसे लोग हमेशा 'बालिका वधू' के रूप में याद रखेंगे और वह नाम है अविका गौर. हालांकि अब अविका बड़ी हो गई हैं और टीवी की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक बन चुकी हैं, लेकिन उनके करियर की शुरुआत चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर हुई थी. उस वक्त से ही दर्शकों के दिल में उनकी जगह इतनी गहरी बन गई कि अब उन्हें उनके असली नाम से ज्यादा 'बालिका वधू' के नाम से पहचानते हैं.
हाल ही में अविका को दर्शकों ने एक अलग रूप में देखा. उन्होंने रियलिटी शो ‘पति पत्नी और पंगा’ में अपने मंगेतर मिलिंद के साथ हिस्सा लिया. इस शो ने दर्शकों को न सिर्फ अविका और मिलिंद की केमिस्ट्री दिखाई, बल्कि शो के दौरान यह कपल शादी के बंधन में बंध भी गया. शादी के बाद जैसे ही फैमिली प्लानिंग और बच्चों के सवाल शो और मीडिया में आए, तो अविका और मिलिंद ने जिस शांति और सादगी के साथ जवाब दिया, वह हर किसी के दिल को छू गया.
बच्चों के सवाल पर मिला मिला-जुला जवाब
जब मीडिया ने कपल से पूछा कि शादी हो गई, अब आगे का प्लान क्या है और बच्चों के बारे में क्या सोच रहे हैं, तो मिलिंद ने मुस्कुराते हुए कहा कि अभी उनके लिए सबसे जरुरी है एक-दूसरे के साथ जिंदगी जीना और इसका हर पल एंजॉय करना. उन्होंने कहा कि फिलहाल वे सिर्फ दुनिया घूमना और एक-दूसरे के साथ खुलकर समय बिताना चाहते हैं. बच्चों के सवाल पर मिलिंद ने बहुत ही सेंसटिव जवाब दिया. उन्होंने कहा, 'अगर कभी सही लगा तो बच्चों को अपनाएंगे. इस दुनिया में बहुत सारे बच्चे हैं जिन्हें प्यार और देखभाल की जरूरत है, और हमें लगता है कि उनसे बेहतर पेरेंट्स कहीं और नहीं हो सकते.' इस जवाब ने सोशल मीडिया पर आग लगा दी. लोग अविका और मिलिंद की इस सोच की तारीफ कर रहे हैं. उनके फैंस ने कहा कि इस कपल की सोच बहुत प्रोग्रेसिव और सेंसटिव है.
बच्चों के लिए हैं डेडिकेटेड
दरअसल, यह कोई अचानक विचार नहीं है. मिलिंद कई एनजीओ चलाते हैं और गरीब और अनाथ बच्चों की मदद करते हैं. उनका प्रयास है कि बच्चों की पढ़ाई और लाइफ की बेसिक जरूरतें पूरी हों. अविका ने भी हाल ही में भारती सिंह और हर्ष के शो पर यह खुलासा किया कि मिलिंद बच्चों के लिए कितना डेडिकेटेड हैं. उनका कहना था कि मिलिंद न केवल बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाते हैं, बल्कि उनकी जिंदगी में गाइडेंस और प्यार भी देते हैं.
हाल ही में रचाई शादी
अविका गौर और मिलिंद की मुलाकात कुछ साल पहले हुई थी. दोनों की दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई. उन्होंने सोशल मीडिया पर ज्यादा दिखावा नहीं किया और अपने रिश्ते को निजी तौर पर मजबूत किया. इस साल जून 2025 में अविका और मिलिंद ने सगाई की. सगाई एक छोटा और निजी समारोह था, जिसमें सिर्फ परिवार और करीबी दोस्त शामिल थे. अविका ने अपने इंटरव्यू में बताया था कि मिलिंद ने उनकी पसंद और शौक का पूरा ध्यान रखते हुए सगाई की. हाल ही में दोनों ने 'पति पत्नी और पंगा' रियलिटी शो में हिस्सा लेकर अपनी शादी की घोषणा की और शो पर ही शादी के बंधन में बंध गए. शो के दौरान दोनों की केमिस्ट्री और प्यार दर्शकों को खूब पसंद आया.





