कौन हैं Milind Chandwani? जिनसे Balika Vadhu फेम Avika Gor ने की सगाई, ऐसे शुरू हुई थी लव स्टोरी
अविका और मिलिंद की पहली मुलाकात एक सोशल प्रोजेक्ट के दौरान हुई थी. धीरे-धीरे उनकी दोस्ती गहराई में बदली और फिर एक खूबसूरत रिश्ते में. दोनों एक-दूसरे को काफी समय से डेट कर रहे थे.

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस अविका गोर, जिन्हें 'बालिका वधू' की 'आनंदी' के किरदार से घर-घर में पहचान मिली, उन्होंने आखिरकार अपने लंबे समय से प्रेमी मिलिंद चांदवानी से सगाई कर ली है. हाल ही में हुए रोका सेरेमनी के बाद अविका ने इंस्टाग्राम पर अपनी फीलिंग्स से भरी एक खूबसूरत पोस्ट के साथ तस्वीरें शेयर कीं, जिसने उनके फैंस के दिलों को छू लिया. अविका ने अपने अंदाज़ में फिल्मी जज़्बातों के साथ लिखा, 'उसने पूछा... मैं मुस्कुराई, मैं रोई... और अपने जीवन की सबसे आसान 'हां' चिल्लाई!' उन्होंने यह भी बताया कि वो खुद बहुत ज़्यादा फिल्मी हैं –बैकग्राउंड स्कोर, स्लो-मो ड्रीम्स और मस्कारा से भरी आंखें उनकी स्टोरी का हिस्सा रहे.' अविका ने मिलिंद के नेचर के बारे में बताया कि वो बहुत शांत और तर्कसंगत हैं..जो किसी भी स्थिति में फर्स्ट-एड किट साथ रखना नहीं भूलते. जबकि अविका खुद को "ड्रामा क्वीन" कहती हैं. लेकिन इन दोनों के बीच की केमिस्ट्री इतनी सटीक है कि सब कुछ स्वाभाविक रूप से फिट हो गया.
कौन हैं मिलिंद चांदवानी?
मिलिंद चांदवानी कोई फिल्म या टीवी इंडस्ट्री से नहीं हैं, लेकिन उनकी पहचान और काम किसी स्टार से कम नहीं है. वे एक सोशल एक्टिविस्ट, मोटिवेशनल स्पीकर और युथ आइकन हैं, जिनका जीवन युवाओं के लिए प्रेरणा से भरा है. मिलिंद सबसे पहले तब सुर्खियों में आए जब उन्होंने पॉपुलर रियलिटी शो MTV Roadies Real Heroes (2019) का हिस्सा बने. वहां उन्होंने न सिर्फ साहस और सोच का परिचय दिया, बल्कि समाज के लिए कुछ अच्छा करने की अपनी सोच को भी सबके सामने रखा.
ये भी पढ़ें :बलकौर सिंह की बैन याचिका के बावजूद, रिलीज हुई सिद्धू मूसेवाला की हत्या पर डॉक्यूमेंट्री
जॉब छोड़कर की समाज सेवा
वे 'Camp Diaries' नाम की एक सोशल इंस्टीटूशन के फाउंडर हैं. यह इंस्टीटूशन देश भर के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों को क्रिएटिव एक्टिविटीज, स्किल ट्रेनिंग और एक्सपोज़र देने का काम करती है, जिससे उनकी टैलेंट को आगे बढ़ने का मौका मिले. मिलिंद ने एक समय पर आईटी सेक्टर में भी काम किया, लेकिन उनका मन हमेशा सामाजिक बदलाव की ओर था. यही कारण है कि उन्होंने कॉर्पोरेट की नौकरी छोड़ कर समाज सेवा के क्षेत्र में कदम रखा.
अविका और मिलिंद की लव स्टोरी
अविका और मिलिंद की पहली मुलाकात एक सोशल प्रोजेक्ट के दौरान हुई थी. धीरे-धीरे उनकी दोस्ती गहराई में बदली और फिर एक खूबसूरत रिश्ते में. दोनों एक-दूसरे को काफी समय से डेट कर रहे थे और कई बार एक-दूसरे के लिए खुलेआम प्यार का इज़हार भी कर चुके हैं. अविका जहां एक ओर ग्लैमर की दुनिया से आती हैं उन्होंने साल 2008 में कलर्स टीवी शो 'बालिका वधु' से बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट डेब्यू किया. जिसके लिए उन्हें काफी सरहाना मिली. इसके बाद वह दीपिका कक्कड़ के साथ 'ससुराल सिमर का' में नजर आईं. इसके आलावा वह बॉलीवुड की दो फ़िल्में कर चुकी हैं 'ब्लडी इश्क' और '1920 : होर्रोर्स ऑफ़ द हार्ट'