Begin typing your search...

Panchayat सीजन 4 का दमदार ट्रेलर रिलीज़, गांव की सियासत में अबकी बार मंजू देवी बनाम क्रांति देवी

फुसफुसाहट, गुप्त रणनीति, और भीतरघात के साथ 'पंचायत' 4 के ट्रेलर में राजनीति की इन बारीकियों को एक मज़ेदार और कॉमिक अंदाज़ में दिखाया गया है. ट्रेलर देखकर दर्शक समझ ही गए होंगे की इस बार मजा दुगना होने वाला है.

Panchayat सीजन 4 का दमदार ट्रेलर रिलीज़, गांव की सियासत में अबकी बार मंजू देवी बनाम क्रांति देवी
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 11 Jun 2025 3:05 PM IST

प्राइम वीडियो की मचअवेटेड और बेहद पसंद की जाने वाली वेब सीरीज़ ‘पंचायत’ अपने चौथे सीज़न के साथ एक बार फिर दर्शकों को गांव की गलियों में ले जाने के लिए तैयार है. नीना गुप्ता, जितेंद्र कुमार, रघुबीर यादव, चंदन रॉय और फैसल मलिक जैसे बेहतरीन कलाकारों से सजी यह सीरीज़ इस बार गांव की चुनावी राजनीति के इर्द-गिर्द घूमती नज़र आएगी.

बुधवार को ‘पंचायत सीज़न 4’ का ट्रेलर ऑफिशियल रूप से रिलीज़ किया गया और इसके साथ ही फैंस के लिए एक खुशखबरी भी सामने आई. शो की रिलीज़ डेट 2 जुलाई से घटाकर अब 24 जून कर दी गई है और इस बदलाव के पीछे किसी प्रोडक्शन हाउस का फैसला नहीं, बल्कि फैंस की ज़बरदस्त भागीदारी और वोटिंग है. ट्रेलर की शुरुआत से ही दर्शकों को गांव के चुनावी मौसम की गर्माहट का अहसास होने लगता है. मंजू देवी (नीना गुप्ता) और क्रांति देवी (सुनीता राजवार) के बीच प्रधान बनने की ज़बरदस्त टक्कर दिखती है, जो इस बार की कहानी की रीढ़ है.

इस बार किसके लिए होगा चुनाव

गांव की गलियों में नारेबाज़ी, वादों की भरमार, टैंट, लाउडस्पीकर और रंगबिरंगे पोस्टरों से माहौल पूरी तरह चुनावी हो जाता है. इस बार का चुनाव सिर्फ सत्ता के लिए नहीं, बल्कि गांव के भविष्य, रिश्तों और व्यक्तिगत महत्वाकांक्षाओं के लिए लड़ा जा रहा है. मंजू देवी जहां अपने पुराने अनुभव और जनता के बीच बनी छवि पर भरोसा कर रही हैं, वहीं क्रांति देवी हर मोर्चे पर खुद को एक मज़बूत दावेदार के रूप में पेश कर रही हैं. फुसफुसाहट, गुप्त रणनीति, और भीतरघात – 'पंचायत' 4 के ट्रेलर में राजनीति की इन बारीकियों को एक मज़ेदार और कॉमिक अंदाज़ में दिखाया गया है. ट्रेलर में कॉमेडी के साथ-साथ वास्तविक ग्रामीण भावनाएं और सामाजिक परतें भी झलकती हैं, जो इस सीरीज़ की सबसे बड़ी ताकत रही हैं.

फैंस के वोटों से बदली रिलीज़ डेट

इस बार ‘पंचायत’ की टीम ने एक इंटरएक्टिव मार्केटिंग स्ट्रैटेजी के जरिए फैंस को शो के प्रमोशन और रिलीज़ डेट तय करने में सीधे तौर पर शामिल किया. एक खास रूप से डिज़ाइन की गई वेबसाइट – www.panchayatvoting.com के जरिए दर्शकों को दो टीमों में वोट देने का मौका दिया गया: टीम मंजू देवी और टीम क्रांति देवी. वेबसाइट पर फैंस की एक्साइटमेंट देखते ही बनता था. लगभग 6.5 मिलियन (65 लाख) वोट डाले गए, और हर वोट वेबसाइट पर लगे एक लाइव मीटर को आगे बढ़ाता रहा..जैसे-जैसे मीटर अपने टारगेट की ओर बढ़ता गया, वैसे-वैसे शो की रिलीज़ डेट को करीब लाया गया. फाइनली, फैंस की भागीदारी और जोश को देखते हुए, प्रोड्यूसर्स ने अनाउंस की कि अब ‘पंचायत सीज़न 4’ का प्रीमियर 24 जून 2025 को होगा. यह रणनीति न सिर्फ सीरीज़ को चर्चा में बनाए रखने में सफल रही, बल्कि दर्शकों को इस यात्रा का हिस्सा भी बना दिया.

अगला लेख