Begin typing your search...

बलकौर सिंह की बैन याचिका के बावजूद, रिलीज हुई सिद्धू मूसेवाला की हत्या पर डॉक्यूमेंट्री

बलकौर सिंह का आरोप है कि बीबीसी ने परिवार की अनुमति के बिना सिद्धू मूसेवाला के नाम, फुटेज, और जीवन से जुड़ी जानकारी का इस्तेमाल किया. बीबीसी की यह डॉक्यूमेंट्री दो हिस्सों में बांटी गई है.

बलकौर सिंह की बैन याचिका के बावजूद, रिलीज हुई सिद्धू मूसेवाला की हत्या पर डॉक्यूमेंट्री
X
( Image Source:  Instagram : sidhu_moosewala )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 11 Jun 2025 4:13 PM IST

ब्रिटिश ब्रॉडकास्टर बीबीसी वर्ल्ड सर्विस ने मंगलवार को ‘द किलिंग कॉल’ नाम की दो-पार्ट वाली डॉक्यूमेंट्री यूट्यूब पर जारी की, जो कि दिवंगत पंजाबी सिंगर और राजनेता सिद्धू मूसेवाला की हत्या और उससे जुड़े विभिन्न पहलुओं पर आधारित है. यह डॉक्यूमेंट्री उस समय रिलीज़ की गई, जब मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने इसके सार्वजनिक प्रदर्शन को रोकने के लिए पंजाब के मानसा की सिविल कोर्ट में एक याचिका दाखिल की थी.

यह डॉक्यूमेंट्री मूल रूप से 11 जून 2025 को मुंबई में एक स्पेशल स्क्रीनिंग के लिए फिक्स्ड थी, जिस दिन सिद्धू मूसेवाला की बर्थ एनिवर्सरी भी थी. लेकिन जैसे-जैसे इस फिल्म को लेकर विवाद गहराता गया और कानूनी चुनौतियां सामने आने लगीं, बीबीसी ने ऑफ़लाइन स्क्रीनिंग की योजना को रद्द कर इसके दोनों एपिसोड को सीधे यूट्यूब पर अपलोड कर दिया.

12 जून को होगी सुनवाई

बलकौर सिंह द्वारा दाखिल की गई दीवानी याचिका की सुनवाई मंगलवार को सिविल जज (सीनियर डिवीजन) राजिंदर सिंह नागपाल की अदालत में हुई. हालांकि उन्होंने इस डॉक्यूमेंट्री की रिलीज़ पर रोक लगाने का कोई अंतरिम आदेश जारी नहीं किया. अब इस मामले की विस्तृत सुनवाई 12 जून को होगी.

बिना अनुमति बनी है डॉक्यूमेंट्री

बलकौर सिंह का आरोप है कि बीबीसी ने परिवार की अनुमति के बिना सिद्धू मूसेवाला के नाम, फुटेज, और जीवन से जुड़ी जानकारी का इस्तेमाल किया. इसके अलावा, उन्होंने यह भी दावा किया कि डॉक्यूमेंट्री में ऐसे लोगों को शामिल किया गया है जो खुद को मूसेवाला की हत्या से जुड़ी 'अज्ञात जानकारी' रखने वाला बताते हैं, जो उनके बेटे की छवि और विरासत को नुकसान पहुंचा सकते हैं. उन्होंने महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेशक और जुहू पुलिस स्टेशन में भी शिकायत दर्ज करवाई थी, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है, जिससे उन्हें निराशा हुई है.

दो पार्ट में तैयार हुई डॉक्यूमेंट्री

बीबीसी की यह डॉक्यूमेंट्री दो हिस्सों में बांटी गई है, पहला एपिसोड सिद्धू मूसेवाला के शुरुआती जीवन, संगीत करियर, इंटरनेशनल पॉपुलैरिटी, और उनके विवादित गानों पर बेस्ड है. दूसरा एपिसोड 29 मई 2022 को पंजाब के मानसा ज़िले में हुई उनकी हत्या, उसके पीछे के संदिग्ध कारणों, गैंगवार, और जांच में सामने आए तथ्यों पर प्रकाश डालता है. डॉक्यूमेंट्री में मूसेवाला के करीबी दोस्तों, पत्रकारों, पंजाब और दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के इंटरव्यू शामिल हैं. इसमें सबसे चौंकाने वाला अंश कनाडा स्थित गैंगस्टर गोल्डी बरार का ऑडियो इंटरव्यू है, जिसमें वह सार्वजनिक रूप से हत्या की जिम्मेदारी स्वीकार करता है.

अगला लेख