Katrina kaif ने रिवील किया बेटे का नाम, फोटो देख फैंस हुए खुश, जानें बच्चे के नाम का मतलब
बॉलीवुड की मशहूर जोड़ी कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने फैंस को खुशखबरी दी है. कपल ने अपने इंस्टाग्राम पर बेटे की फोटो के साथ-साथ बच्चे का नाम भी रिवील किया है. इस पोस्ट के बाद फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं और बेटे की नई फोटोज की भी डिमांड बढ़ गई है.
बॉलीवुड की फेमस जोड़ी कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने हाल ही में अपने फैंस के लिए एक बेहद खास खबर शेयर की. तकरीबन दो महीने पहले कैटरीना ने मां बनने की खबर दी थी और अब कपल ने अपने बेटे का नाम और पहली फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है
इस खूबसूरत पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने अपने जज़्बात भी बयां किए. फैंस इस खबर से बेहद खुश हैं और सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई देने का सिलसिला लगातार जारी है.
कैटरीना-विक्की ने शेयर की बेटे की फोटो
कपल ने अपने इंस्टग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बेटे की फोटो भी पोस्ट की है. इस फोटो में कैटरीना विक्की और उनके बेटे का हाथ नजर आ रहा है. इस फोटो को देख फैंस बेहद खुश हैं.
बेटे का नाम रखा विहान
इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा है ' हमारी उम्मीद की किरण विहान कौशल. लदुआएं कुबूल हुईं.' विहान” एक संस्कृत शब्द है, जिसका मतलब सुबह, भोर या नई शुरुआत होता है. यह नाम सूर्य की पहली किरण और नए दिन की शुरुआत का सिंबल है, जो आशा, लाइट और पॉजिटिविटी को दिखाता है. इसे इस तरह समझा जा सकता है कि अंधेरे के बाद आने वाला उजाला, जो नई उम्मीदें और खुशियों की शुरुआत लाता है.
फैंस के रिएक्शन्स
बेटे की फोटो रिवील करने के बाद फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. सोशल मीडिया पर हर तरफ बधाई मैसेज औकी बाढ़ आ गई. लोग न केवल बच्चे का नाम पसंद कर रहे हैं, बल्कि उसकी पहली तस्वीर देखकर भी काफी खुश हैं. जहां एक फैन ने कमेंट में लिखा 'कितना प्यारा नाम है, प्लीज जल्दी से बेटे की फोटो भी दिखा दो.'
कैटरीना और विक्की की लव स्टोरी
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने अक्टूबर 2021 में शादी की थी. उनकी शादी बॉलीवुड की सबसे चर्चित शादियों में से एक रही, जिसमें केवल करीबी दोस्त और परिवार शामिल हुए थे. शादी के बाद से ही कपल अपनी पर्सनल जिंदगी को मीडिया से दूर रखते हुए खुशहाल समय बिता रहा है.





