Begin typing your search...

Khushi Kapoor–Vedang Raina का ब्रेकअप! The Archies के सेट से हुआ था प्यार

बॉलीवुड के यंग और चर्चित कपल खुशी कपूर और वेदांग रैना के ब्रेकअप की खबरें इन दिनों सुर्खियों में हैं. 'द आर्चीज' से डेब्यू करने के बाद दोनों की नजदीकियों की चर्चा लंबे समय से होती रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक करीब दो साल साथ रहने के बाद दोनों अलग हो गए हैं. हालांकि अब तक न खुशी कपूर और न ही वेदांग रैना ने इन खबरों पर कोई आधिकारिक बयान दिया है.

Khushi Kapoor–Vedang Raina का ब्रेकअप! The Archies के सेट से हुआ था प्यार
X
( Image Source:  ANI )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 9 Jan 2026 9:59 AM IST

Khushi Kapoor–Vedang Raina Breakup: बॉलीवुड की चमक-दमक वाली दुनिया में सेलेब्रिटीज़ की निजी जिंदगी हमेशा लोगों की नजरों में रहती है. वे अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल रिलेशनशिप को लेकर भी सुर्खियां बटोरते रहते हैं. ऐसा ही कुछ बॉलीवुड के एक युवा और चर्चित जोड़े के साथ हो रहा है, जिनके अलग होने की खबरें तेजी से फैल रही हैं. जी हां, हम बात कर रहे हैं खुशी कपूर (Khushi Kapoor) और वेदांग रैना (Vedang Raina) की. ये दोनों अपनी डेब्यू फिल्म 'द आर्चीज' के बाद से ही लोगों की चर्चा का विषय बने हुए हैं. अब इनके ब्रेकअप की अफवाहें जोरों पर हैं.

हालांकि, दोनों में से किसी ने भी इन खबरों पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार, लगभग दो साल तक साथ रहने के बाद ये दोनों चुपके से अलग हो गए हैं. खुशी कपूर और वेदांग रैना के रिलेशनशिप की बातें सबसे पहले तब शुरू हुईं जब दोनों ने जोया अख्तर की फिल्म 'द आर्चीज' में साथ काम किया.

सेट से बढ़ी क्लोजनेस

ये फिल्म 2023 में रिलीज हुई थी और इसी की शूटिंग के दौरान दोनों के बीच क्लोजनेस की खबरें आने लगी. सेट पर तो दोनों साथ दिखते ही थे, लेकिन सेट के बाहर भी उन्हें कई बार एक साथ स्पॉट किया गया. शुरुआत में ये सिर्फ अच्छी दोस्ती लग रही थी, लेकिन धीरे-धीरे ये अफवाहें प्यार की तरफ मुड़ गईं. समय के साथ दोनों की बॉन्डिंग और मजबूत होती गई. लोग उन्हें अलग-अलग मौकों पर साथ देखते थे. कभी खुशी के बर्थडे पार्टी में, तो कभी न्यू ईयर सेलिब्रेशन में. कई बार तो दोनों ने ऐसी तस्वीरें शेयर कीं जो एक ही जगह से ली गई लगती थीं, जैसे दोनों साथ छुट्टियां मना रहे हों. फैंस इन छोटी-छोटी चीजों से ही कनेक्ट कर लेते थे और अफवाहें और जोर पकड़ती गईं.

वो खास हिंट जो फैंस ने पकड़े

अप्रैल 2025 में तो फैंस को लगा कि खुशी ने खुद अपने रिश्ते को थोड़ा-बहुत कन्फर्म कर दिया है. उन्होंने कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं जिनमें वो एक पेंडेंट पहने नजर आईं. उस पेंडेंट पर 'V' और 'K' लिखा था, यानी वेदांग और खुशी के नाम के पहले अक्षर. बीच में एक छोटा सा हार्ट भी था. ये देखकर फैंस बहुत एक्साइटेड हो गए और इसे रिलेशनशिप का 'सॉफ्ट लॉन्च' कहने लगे. इस वजह से दोनों के बारे में बातें और ज्यादा बढ़ गईं. उस समय वेदांग ने अपने इंटरव्यूज में बार-बार कहा कि वो दोनों सिर्फ अच्छे दोस्त हैं. उन्होंने ये भी कहा कि अभी वो सिंगल हैं और करियर पर फोकस कर रहे हैं. खुशी ने भी कभी सीधे तौर पर रिलेशनशिप की पुष्टि नहीं की, लेकिन उनके एक्शन्स से फैंस को लगता रहा कि कुछ तो है जरूर.

ANI

अब ब्रेकअप की रिपोर्ट्स क्यों आ रही हैं?

हाल ही में एक नई रिपोर्ट ने सबको चौंका दिया है. फिल्म जर्नलिस्ट विक्की लालवानी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक सूत्र के हवाले से बताया कि दोनों का रिश्ता खत्म हो गया है. सूत्र ने कहा, 'ये खत्म हो चुका है खुशी और वेदांग अब साथ नहीं हैं. ब्रेकअप का कारण अभी पता नहीं चला है, लेकिन ये बहुत हाल की बात है. ये खबर 8 जनवरी 2026 के आसपास आई और जल्दी ही कई न्यूज पोर्टल्स पर फैल गई. कई जगहों पर इसे कन्फर्म ब्रेकअप की तरह बताया गया, लेकिन सच ये है कि अभी तक खुशी या वेदांग की तरफ से कोई आधिकारिक स्टेटमेंट नहीं आया है न तो पुष्टि हुई है, न ही खंडन. फैंस अब भी इंतजार कर रहे हैं कि दोनों में से कोई कुछ बोले.

bollywood
अगला लेख