Begin typing your search...

Spirit First Look: प्रभास के घावों पर मरहम लगाती तृप्ति डिमरी, पोस्टर देखकर फैंस हुए एक्साइटेड

तृप्ति डिमरी पोस्टर में प्रभास के बगल में खड़ी हैं. वह एक साधारण ग्रे साड़ी में हैं, शांत दिख रही हैं. वह प्रभास की सिगरेट जला रही हैं, जो एक अंतरंग और थोड़ा रहस्यमयी पल को दर्शाता है. यह सीन घायल प्रभास और शांत तृप्ति के बीच के कंट्रास्ट को खूबसूरती से दिखाता है.

Spirit First Look: प्रभास के घावों पर मरहम लगाती तृप्ति डिमरी, पोस्टर देखकर फैंस हुए एक्साइटेड
X
( Image Source:  Instagram: actorprabhas )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 1 Jan 2026 9:56 AM

Spirit First Look: नए साल 2026 की शुरुआत होते ही फिल्म इंडस्ट्री में धमाका हो गया! निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा ने अपने फैंस को एक शानदार सरप्राइज दिया. उन्होंने अपनी मचअवेटेड फिल्म 'स्पिरिट' का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज कर दिया. यह पोस्टर ठीक आधी रात को जारी किया गया, जब पूरी दुनिया नए साल का जश्न मना रही है. संदीप ने इससे पहले अपनी सुपरहिट फिल्म 'एनिमल' की अनाउंसमेंट भी नए साल की मिडनाइट पर की थी, और अब उन्होंने यह परंपरा 'स्पिरिट' के साथ जारी रखी है. फैंस को यह सरप्राइज इतना पसंद आया कि सोशल मीडिया पर पोस्टर वायरल हो गया और हर तरफ तारीफों की बाढ़ आ गई.

फिल्म 'स्पिरिट' में पैन इंडिया सुपरस्टार प्रभास लीड रोले में हैं, और उनके साथ एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी नजर आएंगी. यह प्रभास और संदीप रेड्डी वांगा की पहली साथ काम करने वाली फिल्म है, जो एक एक्शन थ्रिलर है. पोस्टर देखकर लगता है कि फिल्म में इंटेंस एक्शन, ड्रामा और जोशीली एनर्जी होगी, ठीक वैसे ही जैसे 'एनिमल' में रणबीर कपूर के लुक ने सबको हैरान कर दिया था. पोस्टर में प्रभास का अवतार देखकर लोगों को 'एनिमल' की याद आ रही है, क्योंकि दोनों में ही एक बेबाक, घायल लेकिन मजबूत हीरो की झलक मिलती है.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

स्पिरिट के फर्स्ट लुक के बारें

पोस्टर बेहद प्रभावशाली और रहस्यमयी है. इसमें प्रभास बिना शर्ट के खिड़की के पास खड़े हैं, उनकी पीठ कैमरे की तरफ है. उनके शरीर पर गहरे घाव, चोट के निशान और कई जगहों पर पट्टियां बंधी हुई दिख रही हैं – कंधों पर, पीठ पर और हाथों पर. प्रभास के लंबे बाल, घनी दाढ़ी और मूंछें उन्हें एक रफ एंड टफ, विद्रोही लुक दे रही हैं. एक हाथ में शराब का गिलास है, जो उनके किरदार की गहराई और शायद एक बुरी आदत की ओर इशारा करता है. उनके चेहरे पर गुस्सा, दर्द और दृढ़ता का मिश्रण दिख रहा है.

तृप्ति डिमरी का लुक

तृप्ति डिमरी पोस्टर में प्रभास के बगल में खड़ी हैं. वह एक साधारण ग्रे साड़ी में हैं, शांत दिख रही हैं. वह प्रभास की सिगरेट जला रही हैं, जो एक अंतरंग और थोड़ा रहस्यमयी पल को दर्शाता है. यह सीन घायल प्रभास और शांत तृप्ति के बीच के कंट्रास्ट को खूबसूरती से दिखाता है. पूरा पोस्टर डार्क टोन में है, जो फिल्म की इंटेंस और बोल्ड कहानी की झलक देता है. संदीप रेड्डी वांगा ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'भारतीय सिनेमा... अपने अजनुबाहु को देखें. नए साल 2026 की शुभकामनाएं!" फिल्म के ऑफिशियल हैंडल से कैप्शन था, 'आपने पहले जो था उसे पसंद किया. अब उससे प्यार करें जिसके बारे में आप जानते ही नहीं थे... स्पिरिट फर्स्ट पोस्टर – वन बैड हैबिट.'

इंटरनेट पर फैंस की प्रतिक्रियाएं

पोस्टर रिलीज होते ही इंटरनेट पर हंगामा मच गया. कमेंट सेक्शन में फैंस की उत्साह भरी टिप्पणियां आ रही हैं. एक यूजर ने लिखा, 'लंबे बालों की धमाकेदार वापसी! यह फिल्म तो ब्लॉकबस्टर लग रही है!' दूसरे ने कहा, 'संदीप रेड्डी वांगा और प्रभास का कॉम्बिनेशन लाजवाब है, पोस्टर देखकर ही goosebumps आ गए.' एक और फैन ने कमेंट किया, '2026 की शुरुआत विद्रोही दहाड़ के साथ! प्रभास का यह अवतार 'एनिमल' से भी ज्यादा खतरनाक लग रहा है.' कई लोगों ने संदीप की तारीफ करते हुए कहा, 'यह संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म है, बोल्ड और बेबाक!' फैंस पोस्टर को 'फायर', 'मॉन्स्टर' और 'गेम चेंजर' बता रहे हैं. सोशल मीडिया पर लाखों लाइक्स और शेयर्स हो चुके हैं.

फिल्म 'स्पिरिट' के बारे में और जानकारी

'स्पिरिट' को संदीप रेड्डी वांगा ने ही लिखा, एडिट और डायरेक्ट किया है. फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, प्रणय रेड्डी वांगा, कृष्ण कुमार और प्रभाकर रेड्डी कर रहे हैं. यह एक पैन-इंडिया फिल्म है, जो तेलुगु, हिंदी, तमिल, कन्नड़, मलयालम के अलावा चाइनीज (मंदारिन), जापानी और कोरियन भाषाओं में भी रिलीज होगी. प्रभास इसमें पहली बार पुलिस ऑफिसर का रोल निभा रहे हैं एक गुस्सैल, डेडिकेटेड आईपीएस अधिकारी, जिसकी जिंदगी में कई ट्विस्ट हैं.

अगला लेख