Tamannaah Bhatia की अदाओं का तूफान! ‘आज की रात’ गाने ने तोड़ा 1 बिलियन व्यूज का रिकॉर्ड
तमन्ना भाटिया एक बार फिर साबित कर चुकी हैं कि जब बात स्टाइल, एक्सप्रेशन और स्क्रीन प्रेज़ेंस की हो, तो उनका कोई मुकाबला नहीं. हॉरर-कॉमेडी फिल्म स्त्री 2 का सुपरहिट सॉन्ग ‘आज की रात’ सिर्फ एक डांस नंबर नहीं, बल्कि एक ऐसा विज़ुअल एक्सपीरियंस बन चुका है जिसने दर्शकों को दीवाना बना दिया
स्त्री 2 के हिट गाने ‘आज की रात’ को भला कोई कैसे भूल सकता है. इस गाने में तमन्ना भाटिया का डांस और उनकी अदाओं ने सभी के दिलों पर छुर्रियां चला दी थीं. आज भी यह गाना रील्स पर जमकर वायरल हो रहा है. यह कहना गलत नहीं होगा कि यह साल 2025 का सबसे हिट गाना था.
फिल्म रिलीज के बाद आज भी इस गाने को लेकर लोगों की दीवानगी कम नहीं हुई है. यही कारण है कि पहले ही 500 मिलियन व्यूज पार कर चुके इस सॉन्ग ने अब 1 बिलियन व्यूज का आंकड़ा भी पार कर लिया है.
'आज की रात' गाने पर 1 बिलियन व्यूज
हाल ही में तमन्ना भाटिया ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने बताया कि उनके फेमस गाने 'आज की रात ' को यूट्यूब पर बिलियन व्यूज मिल चुके हैं. इस पोस्ट के साथ उन्होंने इस गाने की शूटिंग के दौरान के कुछ अनदेखे क्लिप्स शेयर किए हैं.
सेट से सामने आया मज़ेदार पल
तमन्ना ने बीटीएस वीडियो भी शेयर किया है. जहां वीडियो में तमन्ना शूट किए गए सीन को मॉनिटर पर ध्यान से देखती नजर आती हैं. उनके साथ कोरियोग्राफर विजय गांगुली और पूरी क्रिएटिव टीम मौजूद रहती है. सीन देखकर विजय शॉट की सराहना करते हैं और हल्के-फुल्के अंदाज़ में एक और टेक लेने की बात रखते हैं. इस पर तमन्ना मुस्कुराते हुए मज़ाकिया लहजे में तुरंत “नहीं!” कह देती हैं. वहीं दूसरे वीडियो में तमन्ना को-एक्टर्स के साथ परफॉर्मेंस देने के बाद खुद आगे बढ़कर सीन चेक करती दिखाई देती हैं.
तमन्ना 1 मिनट डांस के लेती हैं 1 करोड़ फीस
हाल ही में सोशल मीडिया पर तमन्ना का एक डांस वीडियो वायरल हुआ था, जिसे लेकर कई तरह के दावे सामने आने लगे हैं. कहा जा रहा है कि तमन्ना अब सिर्फ एक मिनट के डांस परफॉर्मेंस के लिए करीब 1 करोड़ रुपये की फीस लेती हैं. इन दावों के सामने आते ही इंटरनेट पर बहस तेज हो गई है.
तमन्ना भाटिया का वर्क फ्रंट?
अगर तमन्ना भाटिया के प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें, तो वह आने वाले समय में अपनी नई फिल्म ‘VVAN: फोर्स ऑफ द फॉरेस्ट’ में नजर आने वाली हैं. इस प्रोजेक्ट को दीपक मिश्रा और अरुणाभ कुमार मिलकर डायरेक्ट कर रहे हैं. खास बात यह है कि इस फिल्म में तमन्ना के साथ एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा भी एक अहम किरदार में दिखाई देंगे.





