Begin typing your search...

1 मिनट डांस का 1 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं Tamannaah Bhatia! एक्ट्रेस ने बनाया गजब का रिकॉर्ड- देखिए VIDEO

अभिनेत्री Tamannaah Bhatia सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चा में हैं. वजह है उनका एक वायरल वीडियो और उससे जुड़ी फीस को लेकर उड़ रहीं चौंकाने वाली अफवाहें. सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह ब्लू कलर के ड्रेस में डांस कर रही हैं. दावा किया जा रहा है कि तमन्ना अब एक मिनट के डांस के लिए 1 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं. यही नहीं, कुछ यूजर्स का कहना है कि हाल ही में उन्होंने 6 मिनट का डांस कर 6 करोड़ रुपये कमा लिए. इस दावे के बाद इंटरनेट पर बहस छिड़ गई है.

1 मिनट डांस का 1 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं Tamannaah Bhatia! एक्ट्रेस ने बनाया गजब का रिकॉर्ड- देखिए VIDEO
X
( Image Source:  Social Media )
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 6 Jan 2026 9:32 PM IST

बीते कुछ दिनों से अभिनेत्री Tamannaah Bhatia सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चा में हैं. वजह है उनका एक वायरल वीडियो और उससे जुड़ी फीस को लेकर उड़ रहीं चौंकाने वाली अफवाहें. सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह ब्लू कलर के ड्रेस में डांस कर रही हैं. दावा किया जा रहा है कि तमन्ना अब एक मिनट के डांस के लिए 1 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं. यही नहीं, कुछ यूजर्स का कहना है कि हाल ही में उन्होंने 6 मिनट का डांस कर 6 करोड़ रुपये कमा लिए. इस दावे के बाद इंटरनेट पर बहस छिड़ गई है. कुछ लोग हैरान हैं तो कुछ उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं.

दरअसल, तमन्ना भाटिया का यह वीडियो गोवा में हुए न्यू ईयर सेलिब्रेशन कॉन्सर्ट से जुड़ा बताया जा रहा है. इस कॉन्सर्ट में नीली ड्रेस में तमन्ना का धमाकेदार डांस सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जहां एक तरफ फैंस उनकी अदाओं और एनर्जी के दीवाने हो रहे हैं, वहीं दूसरी ओर उनकी कथित फीस को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है.


गोवा न्यू ईयर कॉन्सर्ट से उठा बवाल

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह न्यू ईयर इवेंट 31 दिसंबर 2025 को गोवा के बागा बीच स्थित लास ओलास बीच क्लब में आयोजित किया गया था. इस कार्यक्रम में तमन्ना भाटिया ने पंजाबी स्टार सोनम बाजवा के साथ स्टेज शेयर किया. इसी इवेंट से जुड़े कई वीडियो सामने आए, जिनमें तमन्ना अपने सुपरहिट गाने ‘आज की रात’ पर डांस करती नजर आ रही हैं.

6 मिनट के डांस के 6 करोड़?

रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि तमन्ना को इस कॉन्सर्ट में महज 6 मिनट के डांस परफॉर्मेंस के लिए 6 करोड़ रुपये की फीस दी गई. हालांकि, इस दावे की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन सोशल मीडिया पर यह आंकड़ा चर्चा का बड़ा विषय बन चुका है.

डांस से बनी अलग पहचान

साउथ सिनेमा से लेकर बॉलीवुड तक अपनी पहचान बना चुकी तमन्ना भाटिया आज फिल्मों से ज्यादा अपने डांस नंबरों के लिए जानी जाती हैं. ‘जेलर’ का ‘कावाला’, ‘स्त्री 2’ का ‘आज की रात’, या फिर ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ का ‘गफूर’- इन आइटम सॉन्ग्स ने तमन्ना को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया है. उनकी एनर्जी, एक्सप्रेशन और स्टाइल ने उन्हें आज की सबसे डिमांडिंग परफॉर्मर बना दिया है.

सोशल मीडिया पर दो धड़े

जहां एक तरफ फैंस तमन्ना की लोकप्रियता और स्टारडम को देखते हुए इस फीस को जायज बता रहे हैं, वहीं कुछ लोग “1 मिनट के डांस के 1 करोड़” के दावे पर सवाल उठा रहे हैं. फिलहाल, तमन्ना भाटिया का यह वायरल वीडियो और फीस को लेकर चर्चा सोशल मीडिया पर थमने का नाम नहीं ले रही.

तमन्ना भाटिया को लेकर सोशल मीडिया पर क्या चल रहा है?

@GaurBulandshahr नाम के एक यूजर ने लिखा कि 'क्या स्टारडम वाकई इतना महंगा है? नाम - तमन्ना भाटिया स्थान - ​गोवा का एक क्लब काम - छह मिनट की डांस परफॉर्मेंस , फीस - छह करोड़ रुपए , तमन्ना भाटिया का जादू ऐसा चला कि फैंस देखते रह गए। एक मिनट के एक करोड़ लेकर तमन्ना ने स्टार्डम की नई परिभाषा लिख दी है. तस्वीरें और वीडियो देखकर आप भी कहेंगे - 'पैसा वसूल!' Vandana Meena नाम के एक यूजर ने लिखा कि, कौन कहता है कि स्टारडम महंगा नहीं होता? तमन्ना भाटिया ने तो नया रिकॉर्ड ही बना दिया. तमन्ना भाटिया ने New year पर गोवा के क्लब में स्टेज पर डांस की परफॉर्मेंस दी. सिर्फ 6 मिनट का धमाकेदार डांस के लिए उन्हें पूरे 6 करोड़ रुपए मिले – एक मिनट के 1 करोड़! तमन्ना की डांस मूव्स और ग्लैमरस लुक देखकर फैंस पानी-पानी हो गए.

Ajit Yadav नाम के एक यूजर ने लिखा कि,सोचिए सिर्फ 6 मिनट का डांस और 6 करोड़, तमन्ना भाटिया ने गोवा के एक कार्यक्रम में 6 मिनट का डांस किया और 6 करोड़ कमा ली, ऐसी दीवानगी है लोगो में तमन्ना के प्रति. इस देश में अंधा पैसा है. Radhika Podcast 2.0 नाम के एक यूजर ने लिखा कि, सिर्फ 6 मिनट का डांस और सीधे 6 करोड़ की कमाई, तमन्ना भाटिया 6 मिनट के स्टेज पर आते ही, 1 करोड़ रुपये प्रति मिनट कमा लेती हैं. लोग सिर्फ तमन्ना को देखने के लिए करोड़ों पानी की तरह बहा रहे हैं.

bollywood
अगला लेख