Begin typing your search...

Tamannaah Bhatia का क्यों रहता है बचपन से मूड खराब? पोस्ट शेयर कर बताया राज़

तमन्ना भाटिया बॉलीवुड एक्टर विजय वर्मा को डेट कर रही हैं. अक्सर दोनों एक-साथ नजर स्पॉट किए गए हैं. हाल ही में तमन्ना भाटिया ने अपनी एक प्यारी सी फोटो पोस्ट कर अपने मूड के बारे में बताया है. यह उनकी बचपन की तस्वीर में है, जिसमें वह कुछ बच्चों के साथ नजर आ रही हैं.

Tamannaah Bhatia का क्यों रहता है बचपन से मूड खराब? पोस्ट शेयर कर बताया राज़
X
Instagram- @tamannaahspeaks
हेमा पंत
by: हेमा पंत

Updated on: 15 Sept 2024 7:55 PM IST

तमन्ना भाटिया एक टैलेंटेड एक्ट्रेस हैं. उन्होंने साउथ के साथ-साथ बॉलीवुड की फिल्मों में काम किया है. वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. हाल ही में उन्होंने एक प्यारी सी फोटो शेयर की है, जिसमें उन्होंने अपने मूड के बारे में बताया है.

हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने बचपन की एक फोटो पोस्ट की है. इस फोटो के कैप्शन में लिखा है 'मूड सिंस 1989' फोटोज में साफ पता चल रहा है कि उनका मूड खराब. तमन्ना ने कुछ बच्चों के साथ भी फोटो शेयर की, है जिसमें भी वह कुछ खास खुश नजर नहीं आ रही है.

तमन्ना भाटिया वर्क फ्रंट

तमन्ना भाटिया साउथ फिल्मों की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक हैं. उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत तेलुगु फिल्म श्री से की थी. वहीं, बॉलीवुड में उन्होंने फिल्म 'चांद सा रोशन चेहरा' से डेब्यू किया.हाल ही में वह फिल्म स्त्री 2 में नजर आईं. इस फिल्म में उन्होंने "आज की रात" गाने पर डांस किया. इससे पहले वह बबली बाउंसर और लस्ट स्टोरीज 2 में काम कर चुकी हैं.साथ ही, वह बॉलीवुड के फेमस एक्टर विजय वर्मा को भी डेट कर रही हैं.

इन 2 फिल्मों में तमन्ना करेंगी काम

तमन्ना के हाथों में कई प्रोजेक्ट हैं. इनमें डायरेक्टर अशोक तेजा और प्रोड्यूसर संपत नंदी की तेलुगू फिल्म "ओडेला 2" में नजर आएंगी. इस फिल्म में हेबा पटेल, वशिष्ठ एन सिम्हा भी लीड रोल में दिखाई देंगे. इसके अलावा तमन्ना भाटिया फिल्म "डेयरिंग पार्टनर्स" भी रिलीज होने वाली है.

अगला लेख