ह**मी नहीं ये तो देवमानुष निकले, Gen Z को संभोग पर ज्ञान देने पर Honey Singh को लेकर सोशल में क्या-क्या
सोशल मीडिया पर अचानक हलचल मच गई है, और वजह कोई और नहीं बल्कि Yo Yo Honey Singh का “दिल्ली की ठंड में गाड़ी में सेक्स करो” वाला बयान है! स्टेज पर हनी सिंह की ये लाइन सुनकर फैंस तो चिल्लाने लगे, लेकिन वीडियो वायरल होते ही नेटिज़न्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया.
दिल्ली में हाल ही में हुए एक लाइव कॉन्सर्ट के दौरान Yo Yo Honey Singh ने स्टेज पर खड़े होकर ऐसा बयान दे दिया कि सोशल मीडिया पर फैंस और नेटिज़न्स की रिएक्शन्स रोकना मुश्किल हो गया. उन्होंने लाइव कॉन्सर्ट में सेक्स को लेकर ऐसी बात कही, जो लोगों को बिल्कुल पसंद नहीं आई.
उनके इस बयान का वीडियो तेजी से वायरल हुआ और हनी सिंह को ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ा. हालांकि बाद में हनी सिंह ने अपनी सफाई पेश की, लेकिन अब सोशल मीडिया पर लोग उनकी माफी पर तरह-तरह के रिएक्शन्स दे रहे हैं.
क्या बोले हनी सिंह?
कॉन्सर्ट के दौरान हनी सिंह ने कहा कि “दिल्ली की इस ठंड में गाड़ी में सेक्स करो. वीडियो वायरल होते ही कई लोगों ने हनी सिंह की आलोचना करनी शुरू कर दी और उन्हें ट्रोल करना भी शुरू कर दिया.
Honey Singh की सफाई और माफी
वीडियो वायरल होने के बाद हनी सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बयान देते हुए कहा कि उनका मकसद किसी को ठेस पहुंचाना नहीं था. उन्होंने बताया कि उन्होंने सिर्फ Gen Z के लिए सावधान रहने और प्रोटेक्शन का इस्तेमाल करने की सलाह दी थी. उन्होंने अपनी भाषा और अंदाज के लिए माफी भी मांगी और कहा, “इंसान गलतियों का पुतला है.”
ये तो देवमानुष निकला
हनी सिंह की सफाई के बाद भी सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई. एक यूजर ने सिंगर की वीडियो पोस्ट कर लिखा 'हम तो हनी सिंह को हरामीमानुष समझते थे ये तो देवमानुष निकला रे बाबा. उस दिन स्टेज पर हनी सिंह ने दिल्ली की ठंड में कुछ लेन देन की बात की थी जिससे जनता गुस्से में थी. रात में लाइव आकर उन्होंने बताया कि वो GEN -Z को बस सुरक्षित लेन देन की शिक्षा दे रहे थे.
पहले धार्मिक अब वाइल्ड
एक यूजर ने अपनी राय देते हुए कहा 'यही हनी सिंह थोड़े दिन पहले धार्मिक हुआ था... तस्वीरें तो याद ही होंगी! आज Wild हुआ जा रहा है. (कृपया इयरफोन लगाकर सुनें)'
अच्छी स्क्रिप्ट लिखवाई
वहीं दूसरे यूजर ने कमेंट में हनी सिंह के माफी नामा को अच्छी स्क्रिप्ट करार दिया है. उन्होंने कहा 'हनी सिंह का माफिनामा आ गया है, स्क्रिप्ट अच्छी बनवाया है.'





