मराठी एक्ट्रेस के साथ रंगे हाथ Govinda को पकड़ना चाहती हैं Sunita Ahuja, तंत्र-मंत्र के असरों का भी किया जिक्र
गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा के रिश्ते में लगातार उठापटक रही है. सुनीता ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलकर इस बात का जिक्र किया कि उन्होंने सुना है गोविंदा का एक मराठी एक्ट्रेस के साथ अफेयर रहा है, लेकिन उन्होंने खुद उन्हें रंगे हाथों पकड़ने से पहले कोई ठोस बात नहीं कही.
गोविंदा (Govinda) और सुनीता आहूजा (Sunita Ahuja) का रिश्ता किसी पहेली से कम नहीं है. कभी दोनों के तलाक की खबरें आती हैं, तो कभी सुनीता मीडिया के सामने आकर सबकुछ ठीक होने का ऐलान कर देती हैं और फिर कुछ दिनों बाद ही वो इंटरव्यू में अपने पति के अफेयर्स के बारे में खुले तौर पर बात करती हैं. हालिया इंटरव्यू में सुनीता आहूजा ने हिंट दिया कि गोविंदा का बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के अलावा एक मराठी हसीना के साथ भी अफेयर था.
पारस छाबरा के पॉडकास्ट आबरा के डाबरा पर सुनीता आहूजा ने गोविंदा संग अपने रिश्ते और रिश्ते में आई दरार के साथ इस उम्र में अपने पैरों पर खड़े होने के बारे में खुलकर बात की. गोविंदा के अफेयर्स मीडिया और सोशल मीडिया की नजरों से छिपे नहीं है. नीलम कोठारी के साथ ही उनका नाम रवीना टंडन, करिश्मा कपूर सहित कई एक्ट्रेसेस संग जुड़ा था.
जब तक रंगे हाथ नहीं पकड़ लेती
गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा के रिश्ते में लगातार उठापटक रही है. सुनीता ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलकर इस बात का जिक्र किया कि उन्होंने सुना है गोविंदा का एक मराठी एक्ट्रेस के साथ अफेयर रहा है, लेकिन उन्होंने खुद उन्हें रंगे हाथों पकड़ने से पहले कोई ठोस बात नहीं कही. सुनीता ने कहा कि वह मीडिया को कई बार बता चुकी हैं कि जब तक वे खुद नहीं देखतीं या साबित नहीं कर लेतीं, तब तक कुछ भी नहीं कहेंगी.
खरीदना चाहती हैं 5 बैडरूम वाला घर
सुनीता ने यह भी बताया कि उन्होंने अपने जीवन में कई बार यह बात दोहराई है कि अफवाहें सिर्फ अफवाहें होती हैं, लेकिन वह इस उम्र में अपने दम पर खड़ी हैं और अपनी कमाई खुद कर रही हैं. वे अपनी बेटी टीना और बेटे यश के लिए बड़ा 5 बेडरूम वाला घर खरीदना चाहती हैं, क्योंकि उनका वर्तमान 4 बेडरूम वाला घर तीन लोगों के लिए छोटा पड़ने लगा है. सुनीता ने अपने YouTube चैनल के बारे में भी बताया कि कैसे दर्शकों के समर्थन से उन्हें केवल 4-5 महीनों में सिल्वर प्ले बटन मिला. उन्होंने कहा कि महिला को अपनी कमाई खुद करनी चाहिए, क्योंकि पति से पैसों की मांग करना आसान बात नहीं होती. उनका कहना है कि पति से दस बार मांगने पर जाकर पैसा मिलता है. साथ ही पॉडकास्ट से ही उन्होंने गोविंदा से 5 बेडरूम वाला घर खरीदने की डिमांड की और कहा, 'अगर नहीं खरीद के दिया तो देखना क्या होगा.'
पहले भी कर चुकी हैं खुलासा
बता दें कई बार सुनीता गोविंदा को लेकर खुलासे कर चुकी हैं. सीधे तौर पर उन्होंने कभी किसी का नाम नहीं लिए नहीं पर कुछ लोगों पर बिना नाम लिए उन्होंने तीखा प्रहार किया है कि दूसरों के हस्तक्षेप से उनकी शादी और रिश्तों में कितनी दरार आई है. इससे पहले संभावना सेठ से नवरात्रि उत्सव में मिली थी जहां उन्होंने कहा, 'समस्या यह है कि उनके परिवार में कुछ लोग हैं जो मुझे और गोविंदा को साथ देखकर खुश नहीं होते. उन्हें लगता है कि हमारा परिवार इतना खुश क्यों है. ऐसे लोग, जिनके अपने बच्चे और बीवी अब इस दुनिया में नहीं रहे, वे दूसरों की खुशी बर्दाश्त नहीं कर पाते. गोविंदा भी अच्छे लोगों के साथ ज़्यादा वक्त नहीं बिताते. जैसा मैं कहती हूं अगर आप बुरे लोगों के साथ रहेंगे तो खुद भी वैसे ही बन जाएंगे.'
कब हुई थी शादी?
जो लोग नहीं जानते, उनके लिए बता दें कि गोविंदा और सुनीता की लव स्टोरी 1980 के दशक में शुरू हुई थी. दोनों ने 11 मार्च 1987 को शादी की थी. सुनीता, गोविंदा के चाचा आनंद सिंह की साली हैं, जो मशहूर फिल्मकार ऋषिकेश मुखर्जी के असिस्टेंट रह चुके हैं. इस कपल के दो बच्चे हैं बेटी टीना आहूजा, जिन्होंने थोड़े समय के लिए बॉलीवुड में करियर आज़माया, और बेटा यशवर्धन आहूजा, जो अभी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने की तैयारी कर रहे हैं.





