Begin typing your search...

Salman Khan की फिल्म Battle of Galwan को लेकर आया अपडेट, 2026 में ईद पर होगी रिलीज

सलमान खान ने बताया है कि यह किरदार उनके लिए फिजिकली काफी चैलेंजिंग है क्योंकि शूटिंग ऊंचाई वाले ठंडे इलाके में हो रही है और इसमें बहुत मेहनत की जरूरत है. सलमान ने कहा कि उम्र बढ़ने के साथ फिजिकल ट्रेनिंग पर ज्यादा ध्यान देना पड़ता है.

Salman Khan की फिल्म Battle of Galwan को लेकर आया अपडेट, 2026 में ईद पर होगी रिलीज
X
( Image Source:  X : @SalmanKhanFCRaj )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 3 Nov 2025 12:02 PM

बॉलीवुड स्टार सलमान खान (Salman Khan) की नई फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' (Battle of Galwan) के लिए फैन्स बेताब हैं. लद्दाख का शेड्यूल पूरा करने के बाद अब सलमान खान इस मूवी की शूटिंग मुंबई में ही कर रहे हैं. अपूर्वा लाखिया के निर्देशन में बन रही सलमान खान की वॉर ड्रामा 'बैटल ऑफ गलवान' को लेकर अब एक बड़ी जानकारी सामने आई है.

बताया जा रहा है कि साला 2026 में इस मूवी को निर्माता ईद के खास मौके पर रिलीज नहीं करेंगे. अब मेकर्स ने फैन्स को बड़ा सरप्राइज देते ईद की डेट को स्किप कर 'बैटल ऑफ गलवान' के लिए नई रिलीज डेट फाइनल की है. सलमान खान की नई फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' को लेकर फैन्स में काफी एक्साइटमेंट है. यह फिल्म 2026 में रिलीज होने वाली है और मेकर्स ने तय किया है कि इसे अब ईद के खास मौके पर रिलीज नहीं किया जाएगा. फिल्म की शूटिंग लद्दाख में हो चुकी है और अब मुंबई में इसका दूसरा शेड्यूल चल रहा है.

पर्दे पर दिखेगी बहादुरी कहानी

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फिल्म को जनवरी या फिर जून 2026 में रिलीज किया जा सकता है. इसका ट्रेलर जून या जुलाई में लॉन्च हो सकता है. फिल्म में सलमान खान पहली बार एक आर्मी ऑफिसर की भूमिका निभाएंगे. यह फिल्म 2020 में लद्दाख की गलवान घाटी में भारत-चीन के बीच हुई जंग पर आधारित है और महावीर चक्र विजेता कर्नल बी. संतोष कुमार की बहादुरी की कहानी है.

फैंस की बढ़ी उमीदें

सलमान खान ने बताया है कि यह किरदार उनके लिए फिजिकली काफी चैलेंजिंग है क्योंकि शूटिंग ऊंचाई वाले ठंडे इलाके में हो रही है और इसमें बहुत मेहनत की जरूरत है. सलमान ने कहा कि उम्र बढ़ने के साथ फिजिकल ट्रेनिंग पर ज्यादा ध्यान देना पड़ता है. फिल्म में चित्रांगदा सिंह, अभिलाष चौधरी, अंकुर भाटिया, ज़ेन शॉ, और अन्य कलाकार भी लीड रोल में नज़र आएंगे. सलमान की पिछली फिल्म 'सिकंदर' दर्शकों को खास पसंद नहीं आई थी, इसलिए फैंस को उम्मीद है कि 'बैटल ऑफ गलवान' बेहतर प्रदर्शन करेगी.

वॉर ड्रामा होगी फिल्म

इस बीच, मेकर्स ने यह भी ध्यान रखा है कि फिल्म मई 2026 में चलने वाले आईपीएल के समय रिलीज न हो, ताकि ज्यादा से ज्यादा दर्शक सिनेमाघरों तक पहुंच सकें. इसलिए जनवरी या जून को रिलीज की संभावना अधिक है. कुल मिलाकर, 'बैटल ऑफ गलवान' सलमान खान की कॉर्पोरेट वॉर ड्रामा होगी, जिसमें देशभक्ति और एक्शन का भरपूर मिश्रण होगा, और यह 2026 में बड़े पर्दे पर धमाल मचाने को तैयार है.

salman khanbollywood
अगला लेख