Begin typing your search...

21 साल की लड़की के साथ.....Akanksha Jindal ने खोली एक्स हस्बैंड Abhishek Bajaj की पोल, बताया एक नंबर का झूठा

'बिग बॉस 19' में वाइल्ड कार्ड एंट्री को लेकर जबरदस्त सस्पेंस बना हुआ है. पिछले हफ्ते वीकेंड का वार में सलमान खान ने ऐलान किया था कि इस हफ्ते घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री होने वाली है जिसमें किसी की एक्स वाइफ भी शामिल हो सकती है. एक्टर के इस ऐलान के बाद से घर के अंदर खलबली मची हुई है. अभिषेक बजाज और अश्नूर कौर के चेहरे का रंग ही उड़ गया था क्योंकि चर्चाएं थी कि अभिषेक की एक्स पत्नी आकांक्षा जिंदल जल्द ही घर में एंट्री ले सकती हैं.

21 साल की लड़की के साथ.....Akanksha Jindal ने खोली एक्स हस्बैंड Abhishek Bajaj की पोल, बताया एक नंबर का झूठा
X
( Image Source:  X : @BiggBoss_Tak )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 3 Nov 2025 11:20 AM IST

बिग बॉस 19 में वाइल्ड कार्ड एंट्री को लेकर काफी सस्पेंस और ड्रामा चल रहा है. पिछले हफ्ते सलमान खान ने घोषणा की थी कि इस हफ्ते एक खास वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट घर में एंट्री करेगा, जिसमें किसी की एक्स वाइफ भी शामिल हो सकती है. इस खबर के बाद घर के अंदर खासतौर पर अभिषेक बजाज और अश्नूर कौर काफी घबराए हुए दिखे, क्योंकि चर्चा थी कि अभिषेक की एक्स पत्नी आकांक्षा जिंदल जल्द ही घर में आ सकती हैं.

आकांक्षा जिंदल ने घर के बाहर से इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए अभिषेक के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि अभिषेक पिछले 15 साल से लोगों के साथ धोखा और छलकपट का खेल खेल रहे हैं. आकांक्षा ने बताया कि उनका तलाक इसी वजह से हुआ था, क्योंकि अभिषेक ने उन्हें और कई औरतों को धोखा दिया. उन्होंने यह भी कहा कि वह घर के अंदर बस अच्छा बनने का दिखावा करते हैं और जो लोग सुनना चाहते हैं वही बातें कहते हैं. इसके अलावा, आकांक्षा ने आरोप लगाया कि अभिषेक ने अपनी असली उम्र और शादी को लोगों से छिपाया, और अब वह नेशनल टीवी पर झूठ बोल रहे हैं.

आकांक्षा ने खोली अभिषेक की पोल

बीते वीकेंड के वार में कई सलमान अभिषेक को उनकी एक्स वाइफ की वाइल्ड कार्ड एंट्री के लिए चिढ़ाते दिखे. हालाxकि एपिसोड खत्म होने के बाद वह इस मजाक को लेकर परेशान रहे. उसी वक्त गौरव खन्ना ने उन्हें समझाने की कोशिश की वह तेरा पास्ट है इससे कोई फर्क नहीं पड़ना चाहिए. उस क्लिप को अपने इंस्टा हैंडल पर आकांक्षा ने शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'वह केवल अच्छा होने का दिखावा करता है और वही कहता है जो लोग सुनना चाहते हैं. वह अपने पूरी लाइफ में सच्चाई को छुपाता रहा है, यही रियलिटी कारण है कि हमने तलाक ले लिया. उसने मुझे और अन्य महिलाओं को भी चोट पहुंचाई है.'

शर्म उनकी डिक्शनरी में नहीं

आकांक्षा ने आगे लिखा, 'सलमान सर के सामने झूठ बोलने से भी वह हिचकिचाते नहीं हैं. अपनी असली उम्र और शादी के बारे में झूठ बोलना दिखाता है कि वह कितने बड़े झूठे हैं! नेशनल टीवी पर दर्शकों को गुमराह करना. अभिषेक का तरीका 15 सालों से नहीं बदला है, वह एक ही खेल खेल रहे हैं. घर के अंदर भी वह 21 साल की लड़की के साथ इतिहास दोहरा रहे हैं. साफ है कि शर्म उनके डिक्शनरी में ही नहीं है.' उन्होंने अंत में लिखा, 'मैं यहां ड्रामा या बदला लेने के लिए नहीं हूं मैं सिर्फ यह चाहती हूं कि सच्चाई सामने आए, ठीक उसी तरह जैसे आप सभी किसी भी कंटेस्टेंट के बारे में खुलकर बात करते हैं.'

पहले भी किया था तीखा हमला

इसके पहले भी अपनी वाइल्ड कार्ड एंट्री को लेकर आकांक्षा सोशल मीडिया का सहारा ले चुकी हैं. इससे पहले उन्होंने अपने एक बयान में लिखा था, 'जो लोग कह रहे हैं कि मैं छह साल बाद अचानक सामने आ गई हूं, वो अपने फैक्ट पहले सही कर लें. हमारा अलगाव 18 अगस्त 2023 को हुआ था. आप लोगों ने सच जानना चाहा, मैंने सच बता दिया. अब अचानक मैं ही गलत हो गई? काश आपको पूरी कहानी पता होती, तो आप मेरा मज़ाक नहीं उड़ाते. आप समझ जाते कि इसमें क्या सच है और क्या झूठ. सच हमेशा निर्दोष को नहीं डराता, सिर्फ दोषी को ही डर लगता है.'

कौन हैं आकांक्षा जिंदल?

आकांक्षा जिंदल 32 साल की हैं, वे एक कंपनी सेक्रेटरी (CS) हैं और चार्टर्ड अकाउंटेंट की डिग्री होल्ड करती हैं. इसके अलावा, वे एक डिजिटल कंटेंट क्रिएटर और लाइफस्टाइल इन्फ्लुएंसर भी हैं. उनके इंस्टाग्राम (@akankshajindal08) पर लगभग 2 लाख फॉलोअर्स हैं, जहां वे फैशन, ट्रैवल, लाइफस्टाइल और ग्लैमरस फोटोज शेयर करती रहती हैं. दोनों की पहली मुलाकात 2010 में एक पार्टी में हुई थी. दोनों ने 7 साल तक डेटिंग की. 28 अक्टूबर 2017 को सगाई हुई और नवंबर 2017 में दिल्ली के होटल हॉलिडे इन में प्राइवेट सेरेमनी में शादी रचाई. शादी में सिर्फ करीबी दोस्त और फैमिली शामिल हुए. आकांक्षा ने हाल ही में स्पष्ट किया कि वे 18 अगस्त 2023 को अलग हुए। पहले रिपोर्ट्स में 2019 या 2020 का जिक्र था.

bigg boss 19salman khan
अगला लेख