Begin typing your search...

सुरक्षा कारणों से इस बार बालकनी से बाहर नहीं आए Shahrukh Khan, टूटा फैंस का दिल

शाहरुख खान के 60वें बर्थडे पर सुपरस्टार की एक झलक पाने के लिए मन्नत के बाहर इकट्ठा हुए उनके फैंस को थोड़ी निराशा हुई है. सुपरस्टार ने एक्स(हैंडल के ज़रिए माफ़ी मांगी और बताया कि इस साल वह उनका अभिवादन करने के लिए बाहर नहीं निकलेंगे। उन्होंने बताया कि उनके बांद्रा स्थित घर के बाहर भारी भीड़ जमा होने के कारण सुरक्षा कारणों से अधिकारियों ने उन्हें ऐसा न करने की सलाह दी थी.

सुरक्षा कारणों से इस बार बालकनी से बाहर नहीं आए Shahrukh Khan, टूटा फैंस का दिल
X
( Image Source:  ANI )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 3 Nov 2025 7:37 AM IST

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के 60वें जन्मदिन पर एक बार फिर उनके चाहने वालों में जबरदस्त एक्साइटमेंट देखने को मिला. हर साल की तरह इस बार भी उनके हजारों फैन मुंबई के बांद्रा स्थित उनके घर मन्नत के बाहर अपने प्रिय सितारे की एक झलक पाने के लिए इकट्ठा हुए. लेकिन इस बार फैंस को थोड़ी निराशा झेलनी पड़ी, क्योंकि शाहरुख खान इस साल अपने घर की बालकनी में आकर लोगों का अभिवादन नहीं कर पाए. शाहरुख खान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स हैंडल पर एक प्यारा सा मैसेज शेयर करते हुए अपने फैंस से माफी मांगी. उन्होंने बताया कि मन्नत के बाहर भारी भीड़ जमा हो गई थी, इसलिए पुलिस और सुरक्षा अधिकारियों ने उन्हें बाहर न आने की सलाह दी.

उन्होंने कहा कि यह फ़ैसला सभी की सुरक्षा के लिए जरूरी था. शाहरुख ने अपने मैसेज में लिखा कि वे खुद भी इस मुलाकात को बहुत मिस करेंगे और अपने फैंस के प्यार और समर्थन के लिए हमेशा आभारी रहेंगे. हर साल शाहरुख खान अपने बर्थडे पर मन्नत की बालकनी से बाहर आकर हाथ हिलाते हैं, फैंस को प्यार देते हैं और उनके स्नेह का जवाब देते हैं. यह एक सालाना परंपरा बन गई है, जिसका इंतज़ार उनके फैंस पूरे साल करते हैं, लेकिन इस बार सुरक्षा कारणों से यह परंपरा टूट गई.

फैंस की रही खूब भीड़

मुंबई का बैंडस्टैंड इलाका शाहरुख के बर्थडे पर पूरी तरह से उत्सव के माहौल में डूबा हुआ था. देश-विदेश से हजारों फैंस वहां पहुंचे ताकि अपने पसंदीदा सुपरस्टार के बर्थडे का जश्न मना सकें. पुलिस ने भीड़ नियंत्रण के लिए इलाके की कई सड़कों को बंद कर दिया और सुरक्षा के सख्त इंतज़ाम किए. इसके बावजूद फैंस ने मन्नत के करीब पहुंचने के लिए नए रास्ते ढूंढ निकाले.

रोक बाद भी ढूंढ ले रहे थे फैंस रास्ता

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि सैकड़ों फैंस पुलिस द्वारा सड़क बंद करने के बाद समुद्र तट का रास्ता अपनाकर मन्नत के पास तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं. कुछ फैंस चट्टानों पर चढ़ते हुए, फिसलन भरे पत्थरों पर सावधानी से चलते हुए अपने सुपरस्टार के घर की तरफ बढ़ रहे थे.

सामने आई वीडियो

इन वीडियो को मशहूर सेलिब्रिटी फ़ोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो में कई फैंस बैरिकेड्स पार करते, सड़कों पर दौड़ते और समुद्र किनारे के रास्ते से गुजरते दिखाई दे रहे हैं. कुछ लोग तो दूसरे राज्यों और देशों से सिर्फ शाहरुख का बर्थडे मनाने मुंबई पहुंचे थे. उनके लिए यह किसी फेस्टिवल से कम नहीं था.

जारी किया 'किंग' का टीजर

इस बीच, शाहरुख खान की आने वाली एक्शन फिल्म 'किंग' की टीम ने भी उनके बर्थडे पर फैंस को एक खास तोहफा दिया. फिल्म का पहला टीज़र जारी किया गया, जिसमें शाहरुख एक्शन सीक्वेंस में बेहद दमदार अंदाज़ में दिखाई दे रहे हैं. टीज़र में वह दुश्मनों को करारा जवाब देते नजर आते हैं, जिससे फैंस का जोश और बढ़ गया है. शाहरुख खान के 60वें बर्थडे का यह जश्न एक बार फिर साबित करता है कि वह सिर्फ एक स्टार नहीं, बल्कि करोड़ों दिलों की धड़कन हैं.

shah rukh khan
अगला लेख