KING Title Reveal: 100 देशों में बदनाम, दुनिया ने दिया सिर्फ एक नाम, 2026 में रिलीज होगी Shahrukh Khan की 'किंग'
शाहरुख खान के जन्मदिन पर फैंस को एक बड़ा सरप्राइज मिला है. दरअसल, उनके बर्थडे पर निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने उनकी मच अवेटेड फिल्म 'किंग' का टाइटल रिवील वीडियो जारी किया. इस टीजर वीडियो में SRK का लुक दिखाया गया है और रिलीज डेट के बारे में भी हिंट दिया है.
मुंबई में अपने जन्मदिन के मौके पर शाहरुख खान ने अपने फैंस को सरप्राइज देते हुए अपनी अगली फिल्म 'किंग' का टाइटल रिवील वीडियो जारी करवाया है. इस फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं, जो इससे पहले शाहरुख के साथ सुपरहिट फिल्म 'पठान' बना चुके हैं. दोनों की जोड़ी एक बार फिर दर्शकों को बड़े परदे पर रोमांच, एक्शन और करिश्मे का नया संगम दिखाने जा रही है.
यह फिल्म रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट और मार्फ्लिक्स पिक्चर्स के बैनर तले बन रही है और साल 2026 में रिलीज होगी. फैंस का दावा है कि यह शाहरुख के करियर की सबसे स्टाइलिश और एक्शन-पैक्ड फिल्म साबित होगी. यह फिल्म रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट और मार्फ्लिक्स पिक्चर्स के बैनर तले बन रही है और साल 2026 में रिलीज होगी. फैंस का दावा है कि यह शाहरुख के करियर की सबसे स्टाइलिश और एक्शन-पैक्ड फिल्म साबित होगी.
'किंग' का टाइटल रिवील वीडियो
निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने इस वीडियो को शाहरुख के बर्थडे पर रिलीज किया, जिससे सोशल मीडिया पर तहलका मच गया. फैंस ने एक्स हैंडल और इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'किंग इज़ बैक, बट इन अ डिफरेंट अवतार.' टीजर में शाहरुख का बिल्कुल नया और दमदार अंदाज नजर आया. उन्होंने अपने सिग्नेचर चार्म को बरकरार रखते हुए एक रहस्यमयी, खतरनाक और शानदार लुक में एंट्री की है. वीडियो में एक लाइन सुनाई देती है- सौ देशों में बदनाम, दुनिया ने दिया सिर्फ एक नाम किंग.' इस डायलॉग के साथ ही शाहरुख की एंट्री होती है और स्क्रीन पर उनका नया एक्शन अवतार सामने आता है.
एक नया किरदार-एक नई पहचान
फिल्म 'किंग' में शाहरुख खान को एक ऐसा किरदार निभाते देखा जाएगा, जिसे फैंस ने पहले कभी नहीं देखा. यह एक ऐसा इंसान है जो डर नहीं पैदा करता, बल्कि पूरी दुनिया में अपनी पहचान से दहशत फैलाता है. टीजर में उनका पूरा लुक चर्चा में है, उन्होंने सिल्वर रंग के बाल, ईयररिंग्स और डार्क आउटफिट पहना हुआ है, जिससे उनका एटीट्यूड और स्टाइल दोनों झलकते हैं. सबसे खास बात यह है कि वह अपने हाथ में 'किंग ऑफ़ हर्ट्स' कार्ड पकड़े दिखते हैं. पूरी दुनिया जिन्हें किंग खान कहती है चाहे रियल लाइफ में हो या पर्दे पर, शाहरुख हमेशा फैंस के दिलों पर राज करते हैं, और यह सिम्बल उसी इमेज को आगे बढ़ाता है.
सिद्धार्थ आनंद की अब तक की सबसे बड़ी फिल्म
निर्देशक सिद्धार्थ आनंद पहले ही वॉर और 'पठान' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों से दर्शकों की उम्मीदें बढ़ा चुके हैं. अब वे शाहरुख के साथ यह फिल्म बनाकर अपनी कहानी को एक नए स्तर पर ले जाने जा रहे हैं. फिल्म 'किंग' को एक हाई-ऑक्टेन एक्शन-ड्रामा बताया जा रहा है. सिद्धार्थ का कहना है कि यह सिर्फ एक फिल्म नहीं बल्कि एक सिनेमैटिक अनुभव होगी, जो दर्शकों को झकझोर कर रख देगी.
फैंस में बढ़ी एक्साइटमेंट
शाहरुख खान के फैंस अब से लेकर 2026 तक का इंतजार करना मुश्किल बता रहे हैं. सोशल मीडिया पर #KingTeaser और #KingSRK ट्रेंड करने लगे हैं. टीजर के कुछ ही घंटों में लाखों व्यूज़ मिल गए और फैंस इसे अब तक का सबसे इंटेंस लुक बता रहे हैं. शाहरुख के चाहने वालों का कहना है कि इस बार रोमांस के बादशाह नहीं, बल्कि एक्शन के सम्राट लौटे हैं. 'पठान' और 'जवान' की जबरदस्त सफलता के बाद अब 'किंग' शाहरुख का अगला बड़ा सिनेमाई धमाका माना जा रहा है.





