खुद को भूखा रखती हूं...डायनासोर और हाथी जैसे भद्दे बॉडी शेमिंग कॉमेंट्स पर छलके Ashnoor Kaur के आंसू
बिग बॉस 19 के वीकेंड का वार एपिसोड में, सलमान खान ने तान्या मित्तल और नीलम गिरी को अशनूर कौर के खिलाफ उनकी बॉडी शेमिंग टिप्पणियों के लिए फटकार लगाई. इसके बाद, उन्होंने अशनूर की पीठ पीछे की गई उन सभी भद्दी टिप्पणियों का खुलासा किया, जिनसे वह हैरान रह गईं. इसके बाद, अशनूर भावुक हो गईं और उन्होंने 14 साल की उम्र से ही अपनी बॉडी इमेज को लेकर चल रही समस्याओं के बारे में खुलकर बात की.
टीवी के सबसे पॉपुलर रियलिटी शोज में से एक, 'बिग बॉस' 19 (Bigg Boss 19) के वीकेंड का वार एपिसोड में शनिवार की रात एक गंभीर और सेंसटिव मुद्दा उठाया गया. एपिसोड में सलमान खान (Salman Khan) ने कंटेस्टेंट तान्या मित्तल और नीलम गिरी को अशनूर कौर (Ashnoor Kaur) के खिलाफ की गई उनकी बॉडी शेमिंग टिप्पणियों पर कड़ी फटकार लगाई. दोनों ने घर के अंदर कई बार अशनूर के वजन और शरीर के बारे में निंदात्मक बातें कही थी, जो अब सलमान खान के सामने उजागर हुईं. सलमान ने जब यह बात सबके सामने रखी, तो अशनूर कौर हैरान रह गईं. वे इमोशनल हो गईं और उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े.
इसके बाद उन्होंने खुले दिल से अपनी ज़िंदगी के उस दर्दनाक दौर को सबके सामने रखा, जिसके बारे में उन्होंने पहले कभी बात नहीं की थी. अशनूर ने बताया कि वे कई सालों से अपने बॉडी शेप और वजन को लेकर मानसिक दबाव का सामना कर रही हैं. उन्होंने कहा कि सिर्फ कैमरे के सामने काम करना आसान नहीं है. खासकर तब, जब हर कोई आपके रूप-रंग पर टिप्पणी करने लगता है. उन्होंने बताया कि उन्हें कम उम्र से ही हार्मोनल इम्बैलेंस की समस्या है और स्ट्रेस्फुल सिचुएशन में उनका शरीर तेज़ी से फूल जाता है.
खुद को भूखा रखती थी
वे बोलीं, 'मेरी जिंदगी के शुरुआती साल बहुत मुश्किल रहे हैं. किशोरावस्था में मैं लगातार अपनी बॉडी इमेज को लेकर परेशान रहती थी. कई बार मैंने वजन घटाने के लिए बेहद कठोर कदम उठाए, यहां तक कि एक समय ऐसा भी आया जब मैंने खाना छोड़ दिया था. मेरे अंदर ईटिंग डिसऑर्डर्स विकसित हो गए थे. मैं खुद को भूखा रखती थी, क्योंकि मुझे लगता था कि अगर मैं पतली नहीं दिखी, तो लोग मुझे स्वीकार नहीं करेंगे.' उन्होंने बताया कि 'बिग बॉस' के घर में आने से पहले उन्होंने लगभग नौ किलो वजन घटाया था, ताकि टीवी पर सुंदर दिख सकें. लेकिन शो के स्ट्रेस्फुल माहौल में उनका वजन फिर से बढ़ गया. कुछ लोगों का तनाव में वजन घट जाता है, और कुछ का बढ़ता है. मैं उन्हीं में से एक हूं.'
दूसरों को जज करना गलत है
अशनूर ने आगे कहा कि जब वे 14 साल की थीं, तब से ही कैमरों और मीडिया की नज़रों के बीच बड़ी हो रही हैं. उन्होंने कहा, 'मैंने बचपन से जंक फूड तक नहीं खाया, क्योंकि मुझे लोगों की बातों का डर था. यहां तक कि घर में भी लोग मुझे याद दिलाते रहते हैं कि 'थोड़ा खा लो.' लेकिन मैं डर के कारण नहीं खाती. हर किसी का शरीर अलग होता है, और दूसरों को जज करना गलत है.' सलमान खान ने इस दौरान अशनूर का साथ दिया और कहा कि उन्होंने भी अपने जीवन में ऐसे दौर देखे हैं, जब तनाव के कारण उनका वजन बढ़ जाता था. सलमान ने घरवालों को सावधान किया कि किसी के शरीर पर की गई टिप्पणी व्यक्ति की सेल्फ-कॉन्फिडेंस को तोड़ सकती है और उसे अंदर से कमजोर कर देती है.
तान्या को तंज
अशनूर ने खासकर तान्या मित्तल की ओर इशारा करते हुए कहा, 'जब कोई यह दिखावा करता है कि वह स्पिरिचुअल है और सबका भला चाहता है, लेकिन किसी की पीठ पीछे उसका मजाक उड़ाता है, तो ऐसा व्यवहार डबल स्टैंड्रड है. यह व्यवहार केवल मुझ पर तंज नहीं है, बल्कि उन सभी के लिए अपमानजनक है जो बॉडी इमेज से जूझ रहे हैं.'
गौहर खान और कई सेलेब्रिटीज़ की प्रतिक्रिया
शो के बाद सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर जबरदस्त बहस शुरू हो गई. कई कलाकारों और प्रशंसकों ने तान्या मित्तल की कठोर आलोचना की. पूर्व 'बिग बॉस' विनर गौहर खान ने एक वीडियो जारी कर तान्या के व्यवहार को घटिया बताया. गौहर ने कहा, 'मुझे शुरुआत में तान्या बहुत प्यारी और एंटरटेनिंग लगी थी, लेकिन जिस तरह उन्होंने अशनूर की पीठ पीछे उसके शरीर पर तंज कसे, वह बेहद शर्मनाक है. उन्होंने उसे 'हाथी' कहा और कहा कि 'वह 21 साल की नहीं लगती', 'बहुत मोटी है' और 'उसका वजन बढ़ गया है.' यह सब सुनकर लगा कि तान्या की सोच बेहद तुच्छ है.' उन्होंने आगे कहा, 'हर किसी को अपनी सुंदरता का एहसास होना चाहिए. लेकिन अगर आप अपनी सुंदरता साबित करने के लिए दूसरों को नीचा दिखाते हैं, तो यह आपकी बदसूरत सोच को दिखाता है. चेहरे से नहीं, बल्कि दिल से सुंदर होना ज्यादा जरूरी है.'





