Baahubali: The Epic ने तोड़ा एक साथ कई फिल्मों का रिकॉर्ड, 5 स्टार रेटिंग के साथ ओपनिंग छाप दिए इतने करोड़
'बाहुबली' एक महाकाव्य फिल्म सीरीज़ है, जो भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी और सफल फ्रेंचाइज़ी में से एक है. इसे एसएस राजामौली ने निर्देशित किया है यह दो भागों में बनी है 'बाहुबली: द बिगिनिंग' (2015) और 'बाहुबली 2: द कंक्लूजन' (2017). अब इन दोनों पार्ट को कोबाइन करते हुए 3 घंटे की फिल्म में बदलकर फिर से थिएटर पर रिलीज किया गया. जिससे फैंस में जबरदस्त एक्साइटमेंट देखने को मिल रही.
बाहुबली: द एपिक (Baahubali: The Epic) एक खास फिल्म है, यह असल में 'बाहुबली 1' और 'बाहुबली 2' का मिला-जुला रूप है. मतलब, दोनों पुरानी फिल्मों को जोड़कर एक नई फिल्म बनाई गई है और इसे फिर से सिनेमाघरों में दिखाया जा रहा है. इसे रिलीज होने का पहला दिन ही बहुत शानदार रहा. इसने पहले दिन सभी भाषाओं को मिलाकर करीब 11 करोड़ रुपये कमाए. यह बहुत बड़ी बात है!. इन आंकड़ों से यह फिल्म कई बड़ी और नई फिल्मों से आगे निकल गई है. जैसे- 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' ने पहले दिन 10.11 करोड़ कमाए थे. 'केसरी 2' ने 7.84 करोड़, 'देवा' ने 5.78 करोड़. 'एक दीवाने की दीवानियत' ने 10.10 करोड़.
इसके अलावा 'द डिप्लोमैट', 'मेट्रो... इन डिनो', 'भूल चूक माफ़' और 'जाट' जैसी फिल्मों को भी यह पीछे छोड़ चुकी है. यानी पहले दिन के हिसाब से 'बाहुबली: द एपिक' सबसे आगे है. अब शुरुआती वीकेंड (पहले तीन दिन) की बात करें तो माना जा रहा है कि यह फिल्म आसानी से 40 करोड़ रुपये से ज्यादा कमा लेगी. लेकिन आगे देखना होगा कि जब 'जटाधारा', 'हक' और 'प्रिडेटर: बैडलैंड्स' जैसी नई और बड़ी फिल्में आएंगी, तब यह कितना कमाई कर पाती है.
फिल्म का पूरा मजा
रिव्यू की बात करें तो, फ़र्स्टपोस्ट नाम की वेबसाइट ने इस फिल्म को 5 में से 3.5 स्टार दिए हैं. उन्होंने लिखा है, 'राजामौली और बाहुबली की असली ताकत तब दिखती है जब आपको फिल्म का हर सीन, हर मोड़ पहले से पता होता है, फिर भी आप 3 घंटे 45 मिनट तक बिना बोर हुए पूरा मजा लेते हैं. कुल मिलाकर, यह फिल्म भारतीय सिनेमा की सबसे शानदार और नई परिभाषा है. इसे देखना बिल्कुल नहीं चूकना चाहिए.'
क्या रहा यूजर्स का रिएक्शन
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट सुमित कडेल 5 स्टार देते हुए लिखते है, 'बाहुबली: द एपिक देखने के बाद एक बात फिर साबित हो गई कि बाहुबली सीरीज भारतीय सिनेमा की सबसे महान रचना है. यह एक एक्सेलेंस क्रिएशन है जिसे बेहद जुनून और पागलपन के साथ गढ़ा गया है. #BaahubaliTheEpic देखना एक परम आनंद था, 10 साल बाद भी, फिल्म पूरी तरह से ताज़ा लगती है. सीन्स इतने शानदार हैं कि अभी तक कोई भी भारतीय फिल्म उनका मुकाबला नहीं कर पाई है. एसएस राजामौली और उनकी टीम ने दोनों 'बाहुबली' फिल्मों के बेहतरीन पलों को बड़े पर्दे के लिए 3 घंटे 40 मिनट के एक सिनेमाई अनुभव में शानदार ढंग से पिरोया है.'
एक यूजर ने लिखा, 'बाहुबली की कॉपी-पेस्ट के 9 साल...भारत के सबसे बड़े कॉपी-पेस्ट और महान निर्देशक ने 1000 हॉलीवुड सीन्स को 3 घंटे की फिल्म में मिलाकर यह बेहतरीन क्रिएशन बनाई शानदार....'
एक अन्य ने कहा, 'उस लीजेंड को फिर से जी रहे हैं. भारतीय सिनेमा के गौरव का जश्न मनाते हुए और बड़े पर्दे पर उसकी वापसी का स्वागत करते हुए.'
सबसे बड़ी और सफल फ्रेंचाइज़ी
'बाहुबली' एक महाकाव्य फिल्म सीरीज़ है, जो भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी और सफल फ्रेंचाइज़ी में से एक है. इसे एसएस राजामौली ने निर्देशित किया है यह दो भागों में बनी है 'बाहुबली: द बिगिनिंग' (2015) और 'बाहुबली 2: द कंक्लूजन' (2017). पहले पार्ट में कहानी शुरू होती है शिवु (प्रभास) नाम के एक नौजवान से, जो एक झरने के नीचे बड़ा होता है. वह महिश्मती साम्राज्य की सच्चाई जानना चाहता है और धीरे-धीरे पता चलता है कि वह अमरेंद्र बाहुबली का बेटा है. फिल्म में शानदार युद्ध दृश्य, सीजीआई और ड्रामा है. आखिरी सवाल- कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा? यही पूरे देश में चर्चा का विषय बना और दूसरे पार्ट में इसका जवाब भी मिला. इस फिल्म की खासियत है कि 500 करोड़+ बजट में बनी, और 1800 करोड़+ कमाई की.





