Begin typing your search...

SFJ की धमकी पर आया Diljit Dosanjh का रिएक्शन, बताया किस वजह से जाना पड़ा शो में

हाल ही में दिलजीत दोझांज केबीसी 17 में पहुंचे थे. जहां से एक वीडियो सामने आया था जिसमें वह दिग्गज स्टार अमिताभ बच्चन के पैर छुते नजर आए. इस वायरल प्रोमो को देखने के बाद काफी विवाद बढ़ गया था.

SFJ की धमकी पर आया Diljit Dosanjh का रिएक्शन, बताया किस वजह से जाना पड़ा शो में
X
( Image Source:  Instagram : diljitdosanjh )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 1 Nov 2025 12:12 PM

पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) हाल ही में अमिताभ बच्चन के मशहूर गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति' (केबीसी) सीजन 17 के एक एपिसोड में नजर आए. यह एपिसोड 31 अक्टूबर 2025 को टीवी पर दिखाया गया. लेकिन शो के प्रसारण से पहले ही एक बड़ा विवाद शुरू हो गया. शो का एक प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो हुआ, जिसमें दिलजीत दोसांझ अमिताभ बच्चन के पैर छूते हुए दिख रहे थे. यह सीन देखकर कुछ लोगों को बहुत गुस्सा आया. खास तौर पर सिख फॉर जस्टिस (SFJ) नाम के एक संगठन ने इसे गलत बताया. SFJ एक ऐसा संगठन है जिसे भारत सरकार ने खालिस्तानी आतंकवादी संगठन घोषित किया हुआ है.

29 अक्टूबर को SFJ के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू ने दिलजीत दोसांझ को खुली धमकी दी थी. उन्होंने कहा कि दिलजीत ने अमिताभ बच्चन के पैर छूकर 1984 के सिख नरसंहार के सभी पीड़ितों, विधवाओं और अनाथ बच्चों का अपमान किया है. SFJ का दावा है कि 1984 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद हुए दंगों में अमिताभ बच्चन ने टीवी पर 'खून का बदला खून' का नारा लगाकर लोगों को भड़काया था. संगठन का कहना है कि इस नारे की वजह से पूरे देश में सिखों के खिलाफ हिंसा भड़की और 30,000 से ज्यादा सिख मारे गए. पन्नू ने दिलजीत को चेतावनी दी कि 1 नवंबर 2025 को ऑस्ट्रेलिया में होने वाला उनका कॉन्सर्ट रद्द कर दिया जाएगा.

दिलजीत दोसांझ का जवाब

विवाद बढ़ता देख दिलजीत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पंजाबी में एक पोस्ट लिखी. उन्होंने साफ किया कि वे शो में किसी फिल्म या गाने का प्रमोशन करने नहीं गए थे. बल्कि उनका मकसद कुछ और था. उन्होंने लिखा, 'मैं ना कोई फिल्म का प्रमोशन करने गया, ना कोई गाना प्रमोट करने गया. मैं तो पंजाब में आई भयानक बाढ़ के लिए गया था. ताकि इस मुद्दे पर पूरे देश में बात हो और लोग दान करके पंजाब की मदद कर सकें.' यानी दिलजीत का कहना था कि वे पंजाब बाढ़ राहत कोष के लिए लोगों में जागरूकता फैलाना चाहते थे और डोनेशन इकट्ठा करना चाहते थे.

कौन हैं दिलजीत दोसांझ

एक जाट सिख परिवार से ताल्लुक रखने वाले दिलजीत का असली नाम दलजीत सिंह दोसांझ है. लेकिन म्यूजिक कम्पोजर राजिंदर सिंह की सलाह पर उन्होंने इसे 'दिलजीत' कर लिया. बचपन में वे स्थानीय गुरुद्वारे में भजन गाते थे. लेकिन उनके अंदर के सिंगिंग जूनून ने उन्हें आज के समय में ग्लोबल स्टार बना दिया. दिलजीत का करियर 2003 में पहले एल्बम 'इश्क दा उदा-आदा' से शुरू हुआ. म्यूजिक में वे पंजाबी पॉप के सुपरस्टार हैं उनके एल्बम जैसे 'स्माइल' (2005), 'चॉकलेट' (2008), 'द नेक्स्ट लेवल' (2009) और G.O.A.T. (2020) ने उन्हें इंटरनेशनल पहचान दी.

अगला लेख