Begin typing your search...

Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar : सलमान खान ने अशनूर कौर की बॉडी शेमिंग के लिए तान्या और नीलम को फटकार लगाई

प्रोमो की शुरुआत में सलमान खान तान्या और नीलम से सीधा सवाल करते हैं- तान्या, नीलम, आप लोग बताओ, अशनूर के बारे में आपकी क्या राय है? नीलम थोड़ा घबराते हुए कहती है अच्छी लग रही है.'

Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar : सलमान खान ने अशनूर कौर की बॉडी शेमिंग के लिए तान्या और नीलम को फटकार लगाई
X
( Image Source:  X : @BiggBoss_Tak )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 1 Nov 2025 8:20 AM IST

'बिग बॉस' सीजन 19 (Bigg Boss 19) का आने वाला वीकेंड का वार एपिसोड बहुत ही मजेदार होने वाला है. इस बार सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) घर के अंदर चल रहे कुछ गलत व्यवहार पर कंटेस्टेंट्स को जोरदार फटकार लगाने वाले हैं. खास तौर पर दो लड़कियां – तान्या मित्तल और नीलम गिरी मुसीबत में फंसने वाली हैं. वजह? उन्होंने अपनी साथी कंटेस्टेंट अशनूर कौर के लुक्स और बॉडी को लेकर बहुत ही घटिया और अपमानजनक बातें कहीं थी. सलमान खान ने इन दोनों को खरी-खोटी सुनाई और बॉडी शेमिंग के लिए सख्ती से डांटा.

'बिग बॉस' के ऑफिशियल चैनल पर जो नया प्रोमो रिलीज हुआ है, उसे देखकर दर्शक हैरान रह गए. कुछ लोग इमोशनल भी हो गए, प्रोमो में साफ दिख रहा है कि सलमान खान अपना मशहूर बेबाक अंदाज में तान्या और नीलम की क्लास लगाते नजर आ रहे हैं. दरअसल, घर के अंदर तान्या और नीलम ने अशनूर कौर का मजाक उड़ाया था. उन्होंने अशनूर की शक्ल-सूरत, कपड़े और बॉडी को लेकर बहुत तीखी और नीची बातें कहीं. ये सब कैमरे में कैद हो गया और एक क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. इसके बाद फैंस ने इन दोनों कंटेस्टेंट्स की आलोचना शुरू कर दी. अब सलमान खान ने खुद इस मामले को हाथ में लिया है.

प्रोमो में सलमान ने क्या कहा?

प्रोमो की शुरुआत में सलमान खान तान्या और नीलम से सीधा सवाल करते हैं- तान्या, नीलम, आप लोग बताओ, अशनूर के बारे में आपकी क्या राय है? नीलम थोड़ा घबराते हुए कहती है अच्छी लग रही है.' तान्या भी फौरन बोल पड़ती है बिल्कुल राजकुमारी जैसी लग रही है.' लेकिन सलमान खान कहां मानने वाले थे! वो तुरंत बीच में टोकते हैं और दोनों की असलियत सामने लाते हैं. सलमान गुस्से में कहते हैं- अच्छा नीलम? आपको अपनी चुगली पर बहुत गर्व है? अब क्यों चुप हो? और तान्या, तुमने क्या-क्या कहा था? हाथी जैसी, डायनासोर, मोती, फुग्गे जैसी शक्ल वाली ये सब तुमने कहा ना? ये हक तुम्हें किसने दिया कि तुम किसी की बॉडी का, किसी की शक्ल का मजाक उड़ाओ?.' ये सुनकर अशनूर कौर बहुत दुखी हो जाती है. उसकी आंखों में आंसू आ जाते हैं वो रोते हुए तान्या से कहती है, 'तुम्हें शर्म आनी चाहिए, तान्या.'

डायनासोर से अशनूर की तुलना

पहले के एपिसोड में तान्या ने अशनूर के कपड़ों का मजाक उड़ाया था. उसने कहा था, 'ये कपड़े अशनूर को बिल्कुल सूट नहीं करते. नीलम तो और आगे बढ़ गई उसने अशनूर की तुलना डायनासोर से कर दी और कहा, 'ये तो जुरासिक पार्क से आई लगती है.' यहां तक कि एक और कंटेस्टेंट कुनिका सदानंद भी इस बातचीत में शामिल हो गईं. उन्होंने कहा, 'मेरी 13 साल की पोती भी जानती है कि क्या खाना चाहिए और क्या नहीं.' यानी वो भी अशनूर की बॉडी और खान-पान पर तंज कस रही थी.

सलमान ने और किसे लगाई फटकार?

एक दूसरे प्रोमो में सलमान खान अभिषेक बजाज को भी डांटते दिख रहे हैं. अभिषेक ने कुनिका सदानंद की उम्र को लेकर शर्मनाक बातें कहीं थी. साथ ही सलमान ने कुनिका को भी चेतावनी दी कि वो घर में बार-बार 'ऐज कार्ड' खेलना बंद करें. यानी उम्र को बहाना बनाकर दूसरों पर दबाव न डालें. प्रोमो आने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस का रिएक्शन जबरदस्त रहा. ज्यादातर लोग सलमान खान की तारीफ कर रहे हैं. उन्होंने लिखा, 'सलमान ने बिल्कुल सही किया बॉडी शेमिंग बिल्कुल गलत है.' अशनूर के साथ खड़े होने के लिए थैंक यू सलमान सर!.'

bigg boss 19salman khan
अगला लेख