BB 19 Weekend Ka Vaar : कॉमेडियन Parnit More मेडिकल कारणों से शो से हुए बाहर, तान्या-अमाल को बनाया भाई बहन
'बिग बॉस 19' का वीकेंड का वार ड्रामा, मस्ती और सरप्राइज गेस्ट अपीयरेंस से भरपूर रहा. वीकेंड का वार में नेहा कक्कड़ और टोनी कक्कड़ सलमान खान के साथ शामिल हुए. वहीं स्टैंडअप कॉमेडियन प्रणीत मोरे डेंगू होने की वजह से घर से बाहर हो गए है.
रियलिटी शो 'बिग बॉस' 19 (Bigg Boss 19) का इस हफ्ते का वीकेंड का वार एपिसोड दर्शकों के लिए एंटरटेनिंग रहा. हमेशा की तरह इस बार भी होस्ट सलमान खान मंच पर अपनी मजेदार बातों और जोक्स से सबका दिल जीतते नज़र आए. एपिसोड की शुरुआत में सिंगिंग सेंसेशन नेहा कक्कड़ और टोनी कक्कड़ स्पेशल गेस्ट के रूप में पहुंचे. दोनों भाई-बहन ने सलमान खान के साथ मिलकर माहौल को मस्ती से भर दिया.
तीनों के बीच मजाकिया बहस देखने को मिली कि घर के अंदर कौन-सा कंटेस्टेंट टोनी कक्कड़ का आदर्श साथी बन सकता है. चर्चा के दौरान सलमान खान ने अपनी हाज़िरजवाबी से सबको खूब हंसाया. लेकिन एपिसोड के बीच में ही सलमान ने एक अहम अनाउंसमेंट की, जिसमें उन्होंने बताया कि शो के कंटेस्टेंट कॉमेडियन प्रणित मोरे को मेडिकल कारणों की वजह से घर से बाहर कर दिया गया है. यह बात सुनकर बाकी घरवाले और दर्शक दोनों हैरान रह गए.
तान्या-अमाल पर सलमान का मजाक
इसके बाद सलमान खान ने प्रतिभागी तान्या मित्तल और म्यूजिक कंपोजर अमाल मलिक के नाम पर हल्का-फुल्का मजाक किया. उन्होंने अमाल के एक स्वेटर को लेकर बात छेड़ी और मुस्कुराते हुए तान्या से कहा, 'काटा तो आपका है क्योंकि वो स्वेटर अमाल का है ही नहीं.' इस पर तान्या ने जवाब दिया कि उन्हें पता था यह ज़ीशान क़ादरी की और अमाल की जोड़ी है. सलमान ने हंसी के मूड में यह भी कह दिया कि अगर ऐसा है तो तान्या और अमाल की जोड़ी तो घर की 'भाई-बहन जोड़ी' बन गई. इस पर सेट पर मौजूद सभी लोग ठहाके लगाने लगे.
शहनाज़ गिल की शानदार एंट्री
एपिसोड का एक और सरप्राइज मोमेंट तब आया जब बिग बॉस की फैवरिट कंटेस्टेंट और एक्ट्रेस शहनाज़ गिल शो में आईं। वह अपनी नई फिल्म इक कुड़ी के प्रमोशन के लिए खासतौर से मंच पर पहुंची. सलमान ने उनसे बातचीत करते हुए उनके भाई शहबाज़ के बयान पर उनकी राय पूछी, जिसमें कहा गया था कि सिद्धार्थ शुक्ला के फैंस अब शहबाज़ का समर्थन करते हैं. इस पर शहनाज़ ने बहुत परिपक्व जवाब देते हुए कहा कि शहबाज़ को खुद पर भरोसा रखना चाहिए और अपनी पहचान अपने दम पर बनानी चाहिए, न कि दूसरों की लोकप्रियता पर निर्भर रहना चाहिए.
नागिन 7 का सरप्राइज
एपिसोड में आगे एक और बड़ा सरप्राइज आया जब प्रसिद्ध निर्माता एकता कपूर मंच पर पहुंची. उन्होंने सलमान खान के साथ अपनी सुपरहिट सीरीज़ नागिन के नये सीज़न यानी 'नागिन 7' पर चर्चा की. इसके बाद उन्होंने घरवालों को एक दिलचस्प टास्क दिया, जिसमें सभी को यह तय करना था कि कौन 'मैनिपुलेटर' यानी दूसरों को प्रभावित करने वाला खिलाड़ी है. टास्क के पूरा होने के बाद एकता कपूर ने प्रियंका चाहर चौधरी को नई नागिन के रूप में पेश किया और शो में उनका पहला लुक शेयर किया. दर्शकों और घरवालों दोनों ने प्रियंका की इस नई झलक पर खूब एक्साइटमेंट दिखाया.
प्रणित मोरे का शो से बाहर होना
एपिसोड के अंत में सलमान खान ने बताया कि प्रणित मोरे को स्वास्थ्य संबंधी कारणों से 'बिग बॉस' के घर से बाहर होना पड़ा है. इसलिए इस हफ्ते किसी अन्य नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट को बेघर नहीं किया जाएगा. इस अनाउंसमेंट के बाद घर में एक भावनात्मक माहौल बन गया. वहीं, एपिसोड के अंत में एक और बहस देखने को मिली, जब अमाल मलिक ने तान्या मित्तल पर दोस्ती में ईमानदारी न बरतने का आरोप लगाया. यह सुनकर तान्या अपना आपा खो बैठीं, जिससे माहौल थोड़ी देर के लिए गर्म हो गया.





