Begin typing your search...

Roi Roi Binale Box Office Collection: 4 दिन में कमाए 9 करोड़, Zubeen Garg की फिल्म तोड़ रही सारे रिकॉर्ड

31 अक्टूबर 2025 ये तारीख असमवासियों के दिल में हमेशा के लिए दर्ज हो गई. इसी दिन रिलीज हुई जुबिन गर्ग की आखिरी फिल्म Roi Roi Binale. यह फिल्म सिर्फ एक रिलीज नहीं थी, बल्कि लाखों फैंस के लिए अपने फेवरेट आर्टिस्ट को अलविदा कहने का एक मौका था. जैसे ही सिनेमाघरों में फिल्म लगी, हर शो हाउसफुल हो गया.

Roi Roi Binale Box Office Collection: 4 दिन में कमाए 9 करोड़, Zubeen Garg की फिल्म तोड़ रही सारे रिकॉर्ड
X
( Image Source:  x-@anonshana__ )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 4 Nov 2025 12:45 PM IST

जुबिन गर्ग की आखिरी फिल्म रोई रोई बिनाले इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. 31 अक्टूबर को रिलीज हुई इस असमिया फिल्म ने चार दिनों में ही 9 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. यह अब तक की सबसे तेज़ी से कमाई करने वाली असमिया फिल्म बन गई है.

सिनेमाघरों में हर शो हाउसफुल जा रहा है और ऑडियंस का प्यार देखकर साफ है कि यह फिल्म सिर्फ एक एंटरटेनमेंट नहीं, बल्कि जुबिन गर्ग के लिए एक इमोशनल ट्रिब्यूट बन गई है. रिलीज के पहले ही दिन से रोई रोई बिनाले ने जबरदस्त ओपनिंग दर्ज की और पहले हफ्ते में इसकी कमाई 12 से 13 करोड़ रुपये तक पहुंचने की उम्मीद है.


4 दिन में कमाए 9 करोड़

जुबिन गर्ग की यह पोस्टह्यूमस यानी मौत के बाद रिलीज हुई फिल्म ने असमिया सिनेमा का इतिहास बदल दिया. रिलीज के सिर्फ चार दिन बाद ही रोई रोई बिनाले ने बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ दिए. पहले तीन दिनों में इसने करीब 7 करोड़ रुपये कमा लिए. चौथे दिन तक फिल्म की कमाई 9 करोड़ के पार पहुंच गई.

रोई रोई बिनाले की कहानी

फिल्म में जुबिन ने रौल नाम के एक अंधे म्यूजिशियन का किरदार निभाया है. जो समुद्र से गहराई से जुड़ा है और अपने टैलेंट के बल पर स्टार बन जाता है. फिल्म में समाज से जुड़ी कई अहम बातें दिखाई गई हैं, जैसे नारी सशक्तिकरण, विकलांगों के साथ भेदभाव, राज्य की राजनीति. इन सबके बीच एक खूबसूरत प्रेम कहानी भी है, जो दर्शकों के दिल को छू जाती है.

ये भी पढ़ें :कनाडा के इवेंट में 3 घंटा लेट पहुंची Madhuri Dixit, भड़के फैंस कहा- एक्ट्रेस होंगी अपने लिए

असम की टॉप दस फिल्मों में शामिल

Roi Roi Binale ने रिलीज के सिर्फ दो दिनों में ही असमिया सिनेमा के इतिहास में अपनी खास जगह बना ली है. अब यह फिल्म उन टॉप 10 फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की है. इस लिस्ट में पहले स्थान पर है Bidur Bhai, जिसने 15.75 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड कमाई की थी. इसके बाद Bhaimon Da (14.31 करोड़ रुपये) और Shree Raghupati (13.81 करोड़ रुपये) जैसी सुपरहिट फिल्में आती हैं.


जुबिन गर्ग
अगला लेख