Begin typing your search...

100 से ज्यादा फिल्मों में किया काम, अचानक हुए लापता, एक्टर का अभी तक नहीं मिला पता

एक ऐसा एक्टर जिसने अपने करियर में 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया. इतना ही नहीं, वह काम न मिलने के कारण डिप्रेशन का शिकार हो गए थे. इसके बाद उनकी पत्नी ने भी एक्टर का साथ छोड़ दिया था.

100 से ज्यादा फिल्मों में किया काम, अचानक हुए लापता, एक्टर का अभी तक नहीं मिला पता
X
( Image Source:  Instagram/bombaybasanti )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 16 Dec 2024 3:16 PM IST

80 के दशक का एक डैशिंग हीरो जिसने करीब 100 फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जादू बिखेरा. लेकिन लगातार एक जैसे रोल करने की वजह से वह धीरे-धीरे फिल्मी दुनिया से गायब हो गए. काम की कमी के चलते उनकी फाइनेंशियल कंडीशन खराब होने लगी.

इतना ही नहीं, इस दौरान उनकी पत्नी ने भी उनका साथ छोड़ दिया. इन बातों का उनके दिल और दिमाग पर बुरा असर पड़ा, जिसके चलते एक्टर डिप्रेशन में चले गए. फिर अचानक काम की तलाश में न्यूयॉर्क चले गए. हम 80 के दशक के मशहूर एक्टर राज किरण की बात कर रहे हैं.

एक्टर हो गए टाइपकास्ट

'कर्ज', 'तेरी मेहरबानियां', 'घर हो तो ऐसा' और 'बुलंदी' जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जादू बिखेरने वाले राज किरण ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया. अपनी एक्टिंग के चलते उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरीं. एक समय ऐसा था जब फिल्मों में राज किरण महतानी की काफी डिमांड थी, लेकिन एक जैसे रोल करने के बाद एक समय ऐसा भी आया जब उन्हें काम मिलना बंद हो गया.

फाइनेंशियल कंडीशन हुई खराब

जब उन्हें फिल्मों में काम मिलना बंद हो गया तो राज किरण ने छोटे पर्दे का रुख किया, लेकिन यहां भी एक्टर का हुनर ​​काम नहीं आया. सालों तक काम न मिलने के बाद राज किरण की फाइनेंशियल कंडीशन कमजोर होने लगी और उनकी पत्नी रूपा भी अपनी बेटी के साथ अलग रहने लगीं.

राज किरण हुए लापता

करियर में डाउन फॉल के चलते राज किरण डिप्रेशन का शिकार हो गए थे. वहीं, 2000 के दशक की शुरुआत में उन्हें मुंबई के बायकुला मेंटल असाइलम में एडमिट कराया गया. एक दिन अचानक से वह लापता हो गए. आज तक उनके बारे में किसी को कोई खबर नहीं है. इस दौरान खबरें आईं कि एक्टर की मौत हो चुकी है. किसी ने कहा कि वह अमेरिकी में टैक्सी चलाते हैं. लेकिन राज किरण के भाई ने बताया था कि वह अभी जिंदा है.

पैसा कमाने के लिए गए न्यूयॉर्क

इन सबके बीच राज किरण सबकुछ छोड़कर पैसे कमाने की उम्मीद में न्यूयॉर्क चले गए. जब ​​न्यूयॉर्क जाने के बाद भी चीजें ठीक नहीं हुईं, तो उन्होंने टैक्सी चलाना शुरू कर दिया और अचानक लापता हो गए. इसके बाद 2011 में अमेरिका की छुट्टियों पर ऋषि कपूर ने एक्टर के भाई गोबिंद महतानी को फोन किया, जिन्होंने उन्हें बताया कि वह मेंटल हेल्थ के कारण अटलांटा के एक शरणालय में रह रहे हैं.

इसके बाद ऋषि कपूर ने राज किरण की पत्नी और बेटी को फोन करके इस बारे में बताया. हालांकि, राज किरण की बेटी ऋषिका ने इस दावे का खंडन किया और कहा कि परिवार को इस बात का कोई सुराग नहीं है कि वह 25 साल से कहां हैं.

bollywood
अगला लेख