Begin typing your search...

'जिस देश ने सुपरस्टार बनाया..' Diljit Dosanjh के इंफ्रास्ट्रक्चर बयान को Palash Sen ने बताया गलत

हाल ही में यूफोरिया सिंगर पलाश सेन ने भारत के म्यूजिक कॉन्सर्ट में दिलजीत दोसांझ द्वारा इंफ्रास्ट्रक्चर बयान को अनफेयर बताया। उन्होंने कहा कि बदलाव के लिए उस बदलाव का हिस्सा बनना होगा दूर देश बैठकर आलोचना करना ज्यादा आसान लगता है. बता दें कि दिलजीत ने अपने एक बयान में कहा था कि वह भारत में तब शो नहीं करेंगे जब तक यहां इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार नहीं होता है.

जिस देश ने सुपरस्टार बनाया.. Diljit Dosanjh के इंफ्रास्ट्रक्चर बयान को Palash Sen ने बताया गलत
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 1 March 2025 10:17 AM

बॉलीवुड सिंगर-एक्टर दिलीजित दोसांझ (Diljit Dosanjh) ने अपने दिल-लुमिनाटी टूर से भारत में चर्चा का हिस्सा रहे हैं. हालांकि भारत में अपने इस कॉन्सर्ट के खत्म होने से पहले सिंगर-एक्टर ने ऐसा बयान दे दिया था जिससे वह लाइमलाइट में आ गए थे. उन्होंने अपने एक कॉन्सर्ट के दौरान कहा था कि वह अब भारत में तब तक अपना कोई कॉन्सर्ट नहीं करेंगे जब भारत में बुनियादी ढांचे में सुधार नहीं होता.

यूफोरिया सिंगर पलाश सेन ने भारत के संगीत कार्यक्रम के बुनियादी ढांचे के बारे में गायक दिलजीत दोसांझ की हालिया टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है. पलाश ने इंडिया टुडे से बात करते हुए दोसांझ की टिप्पणी को उस देश के प्रति 'वास्तव में अनुचित' बताया जिसने 'आपको सुपरस्टार बना दिया है'.

आलोचना करना आसान है

पलाश ने कहा, 'यूफोरिया 1998 से लाइव कॉन्सर्ट कर रहा है. मुझे लगता है कि हम ऐसा करने वाले पहले व्यक्ति थे और तब से कॉन्सर्ट के सीन में बहुत सारे बदलाव हुए हैं, और हम उस बदलाव का हिस्सा रहे हैं, इसलिए दूसरे देश में बैठना और आलोचना करना आसान है. आपको उस बदलाव का हिस्सा बनना होगा.'

पत्थर फेंकना बहुत आसान है

उन्होंने कहा, 'यह वास्तव में अनफेयर है. वह बड़े आर्टिस्ट हैं और मैं दिलजीत से बहुत प्यार करता हूं. लेकिन उन्होंने जो कहा वह सही नहीं था. जिस देश ने आपको सुपरस्टार बनाया है...कृपया, ऐसी बातें न कहें. आपको आभारी होना होगा. पत्थर फेंकना बहुत आसान है, सभी इवेंट मैनेजर बहुत मेहनत करते हैं. बेशक, चीजों में हमेशा सुधार किया जा सकता है और कुछ चीजों की कमी है, सहमत हूं. लेकिन फिर हम सभी को एक साथ मिलकर काम करना होगा. आप सिर्फ बैठकर अथॉरिटी को ब्लेम नहीं दे सकते.'

क्या बोल गए थे दिलजीत

दिलजीत ने अपने चंडीगढ़ कॉन्सर्ट के दौरान पंजाबी में कहा था, 'यहां, हमारे पास लाइव शो के लिए बुनियादी ढांचा नहीं है. यह बड़े राजस्व का एक स्रोत है, जिससे कई लोगों को रोजगार मिलता है. मैं अगली बार कोशिश करूंगा कि मंच केंद्र में हो ताकि दर्शक इसके आसपास रह सकें. जब तक ऐसा नहीं होता, मैं भारत में शो नहीं करूंगा, यह तय है.'

bollywood
अगला लेख