भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्म होगी Ranbir Kapoor स्टारर 'Ramayan', ग्लोबली मनाया जाएगा जश्न
नमित का कहना है कि 'रामायण' के साथ प्रयास भारतीय कहानी को ग्लोबली ले जाना है. उन्होंने कहा कि मैं न केवल भारत को प्राउड करने के लिए एक्साइटेड हूं, बल्कि इस भारतीय गाथा से ग्लोबल सिनेमा का जश्न मनाने के लिए बेसब्री से इतंजार कर रहा हूं.

नितेश तिवारी की मचअवेटेड एपिक फिल्म 'रामायण' का फैंस को बेसब्री से इंतजार है, जहां रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) भगवान राम के किरदार, साई पल्लवी (Sai Pallavi) सीता और केजीएफ स्टार यश (Yash) रावण की भूमिका में होंगे. जैसा की नितेश ने बताया है कि रामायण अब तक की सबसे महंगी भारतीय फिल्म साबित हो सकती है.
हालांकि फिल्म के बजट की खबरें काफी हद तक बेसलेस है. अब हाल ही में वीएफएक्स स्टूडियो डीएनईजी के प्रमुख नमित मल्होत्रा फिल्म के निर्माताओं में से एक के रूप में शामिल हुए हैं. एचटी के साथ बातचीत में उन्होंने बताया कि कैसे उन्हें उम्मीद है कि यह फिल्म भारतीय फिल्म मेकिंग के नजरिए को बदल देगी.
इसमें कोई शक नहीं
DNEG (एक ब्रिटिश-भारतीय कंपनी है जो कंप्यूटर एनीमेशन, विजुअल इफ़ेक्ट, और स्टीरियो कन्वर्शन का काम करती है) के साथ, नमित ने इंटरस्टेलर और ड्यून जैसी शानदार फिल्मों के लिए बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स के लिए सात ऑस्कर जीते हैं. यह पूछे जाने पर कि क्या 'रामायण' भारतीय सिनेमा के लिए भी कुछ ऐसा ही हासिल कर सकता है और भारत का क्राउचिंग टाइगर हिडन ड्रैगन वाला पल हो सकता है?. नमित ने जवाब दिया, 'मुझे इसमें कोई शक नहीं है कि इसमें क्षमता है. वास्तव में, यह हम पर डिपेंड करता है कि हम इसे दुनिया के सामने कैसे ला सकते हैं, और यही वह जगह है जहां ऐसा करने की एक बड़ी जिम्मेदारी है.'
'रामायण' से होगा ग्लोबल सिनेमा का जश्न
नमित का कहना है कि 'रामायण' के साथ प्रयास भारतीय कहानी को ग्लोबली ले जाना है. उन्होंने कहा, 'मैं न केवल भारत को प्राउड करने के लिए एक्साइटेड हूं, बल्कि इस भारतीय गाथा से ग्लोबल सिनेमा का जश्न मनाने के लिए बेसब्री से इतंजार कर रहा हूं. ऐसा नहीं है कि हम हॉलीवुड फिल्मों को पसंद नहीं करते हैं या हम 'ओपेनहाइमर' जैसी फिल्में नहीं देखते हैं. हमारे मन में एक ग्रेट फीलिंग्स है. इस तरह की फिल्में ऐतिहासिक हैं, उनकी कहानियां यूनिवर्सल हैं. यह वह चांस है जो मुझे लगता है कि मैं अपनी लाइफ में हासिल करने के लिए बहुत लकी हूं, और मुझे उम्मीद है कि मैं ऐसा कर सकता हूं.'
पहले भी बन चुकी है 'रामायण'
ऐसा नहीं है कि यह पहली बार है की रामायण जैसी महान गाथा को बड़े पर्दे पर दिखाए जाने की कोशिश की जा रही है. साल 2023 में ओम राउत के निर्देशन में बनी 'आदिपुरुष' दर्शकों के दिलों को छूने में असफल रही थी. फिल्म में खराब डायलॉग और वीएफएक्स के कारण फिल्म को भारी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था.