Begin typing your search...

'बेटी जवान हो रही है...' Sunita Ahuja ने बताई Govinda से अलग रहने की वजह, बोलीं कोई माई का लाल....

हिंदी रश के साथ एक इंटरव्यू में सुनीता ने खुलासा किया कि वह और गोविंदा अलग-अलग घरों में रह रहे हैं. उन्होंने पिछले 12 सालों से अपना जन्मदिन अकेले मनाने का भी जिक्र किया था. अब सुनीता ने अपने एक बयान में कहा है कि उन्हें गोविंदा से कोई अलग नहीं कर सकता.

बेटी जवान हो रही है... Sunita Ahuja ने बताई Govinda से अलग रहने की वजह, बोलीं कोई माई का लाल....
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 1 March 2025 1:27 PM IST

बॉलीवुड का स्टार कपल गोविंदा (Govinda) और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा (Sunita Ahuja) अपने तलाक को लेकर सुर्खियों में हैं. रिपोर्ट्स में बताया गया कि सुनीता ने छह महीने पहले गोविंदा को तलाक का नोटिस भेजा था. हालांकि दोनों ने अपने मतभेद सुलझा लिए. कुछ लोगों का दावा है कि गोविंदा का अफेयर इन दिनों एक मराठी एक्ट्रेस से चल रहा है. जो कहीं न कहीं उनके तलाक की वजह मानी जा रही हैं.

अटकलों के बीच, सुनीता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जहां वह कॉन्फिडेंस से कहती हैं कि उन्हें गोविंदा से कोई अलग नहीं कर सकता. हिंदी रश के साथ एक इंटरव्यू में सुनीता ने खुलासा किया कि वह और गोविंदा अलग-अलग घरों में रह रहे हैं. उन्होंने पिछले 12 सालों से अपना जन्मदिन अकेले मनाने का भी जिक्र किया, जिससे उनकी शादी में परेशानी की अटकलें तेज हो गईं, अब वायरल वीडियो में सुनीता अपने अलग रहने की व्यवस्था के पीछे की असली वजह बताती नजर आ रही हैं.

बेटी जवान हो रही है

क्लिप में, सुनीता कहती हैं, 'अलग-अलग रहते हैं मतलब जब गोविंदा को पोलिस्टिक्स में शामिल होना था तब मेरी बेटी जवान हो रही थी, तो सारे कार्यकर्ता घर पर आते थे. अब जवान बेटी है, हम हैं, हम शॉर्ट्स पहन के घर में घूमते हैं, तो इसलिए हमने सामने ऑफिस ले लिया था. हमको, मुझे और गोविंदा को इस दुनिया में अगर कोई अलग कर दे, किसी का माई का लाल तो सामने आ जाए.'

12 साल से अलग रह रही हैं सुनीता

बता दें कि काफी समय से सुनीता पॉडकास्ट में नजर आ रही हैं. हाल ही में उन्हें कर्ली टेल्स के साथ अपने घर में बातचीत करती दिखाई थी. जहां उन्होंने शेयर किया था कि वह अब एक सोलो ट्रैवेलर है, वह खुद के साथ ज्यादा समय बिताती है. उन्हें पूजा पाठ के साथ मंदिरों के दर्शन करना पसंद है और जब वह खुश होती हैं तो दारु पी लेती है. सिर्फ इतना ही नहीं सुनीता ने खुलासा किया था कि वह पिछले 12 साल से अकेले बर्थडे मना रही हैं. बता दें, गोविंदा ने मार्च 1987 में सुनीता से शादी की। इस जोड़े ने 1988 में अपनी बेटी टीना का स्वागत किया और उनका एक बेटा यशवर्धन भी है.

bollywood
अगला लेख