Begin typing your search...

शर्म करो वॉर चल रही है.... Operation Sindoor के फर्स्ट पोस्टर पर भड़के यूजर्स, फिल्म अनाउंसमेंट की हुई आलोचना

फिल्म का पहला पोस्टर भी बेहद शक्तिशाली और भावनात्मक है. इसमें एक महिला सैनिक को वर्दी में, पीठ किए हुए और राइफल पकड़े दिखाया गया है, जो अपने बालों में सिंदूर लगा रही है. यह पोस्टर नारी शक्ति और राष्ट्रभक्ति के बीच गहरे संबंध को दर्शाता है. हालांकि कई सोशल मीडिया यूजर्स ने पोस्टर की आलोचना की है.

शर्म करो वॉर चल रही है.... Operation Sindoor के फर्स्ट पोस्टर पर भड़के यूजर्स, फिल्म अनाउंसमेंट की हुई आलोचना
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 10 May 2025 9:18 AM IST

निकी विक्की भगनानी फिल्म्स और द कंटेंट इंजीनियर ने आधिकारिक तौर पर एक नई देशभक्ति फिल्म 'ऑपरेशन सिंदूर' की अनाउंसमेंट की है. यह फिल्म भारतीय सशस्त्र बलों के एक सीक्रेट और साहसी मिशन पर बेस्ड है, जो 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में चलाया गया था.

फिल्म की कहानी 6-7 मई की रात को हुए उस ऑपरेशन पर आधारित है, जिसमें भारतीय सेना ने 9 आतंकवादी ठिकानों को सफलतापूर्वक निशाना बनाया, इस ऑपरेशन में कई आतंकवादियों को मार गिराया गया था. यह कार्रवाई आतंकियों द्वारा धार्मिक आधार पर भारतीय जवानों को निशाना बनाए जाने की बर्बर घटना के जवाब में की गई थी. रिपोर्ट्स के अनुसार, हमले में मारे गए कुछ जवान न्यूली मैरिड थे. हालांकि कुछ लोगों को भारत पाक के बीच चल रहे तनाव में आया यह पोस्टर पसंद नहीं आया. लोगों काफी आलोचना की है.

क्या रहा रिएक्शन

एक यूजर ने कहा, 'AI द्वारा बनाए गए पोस्टर के साथ चल रहे युद्ध का मज़ाक उड़ाना।। यह सबसे भयावह है.' दूसरे ने कहा, 'शर्म करो वॉर चल रही है तुम्हें फिल्म बनानी है.' तीसरे ने कहा, 'मार्किट से प्रोडक्शन के लिए पैसा उठाने की निंजा तकनीक।' एक अन्य ने कहा, 'ऐसा कोई एक्टर आकर बात नहीं कर रहा... लेकिन सबने अपना-अपना फायदा ध्यान में रखकर फिल्म बनाने की ठानी है.'

'सिंदूर' टाइटल

फिल्म का नाम 'ऑपरेशन सिंदूर' बेहद सिम्बॉलिक है. भारतीय संस्कृति में सिंदूर शादी का पवित्र प्रतीक होता है, लेकिन जब कोई योद्धा युद्धभूमि में जाता है तो यही सिंदूर उनके तिलक का रूप ले लेता है. फिल्म का नाम उन वीरों को ट्रिब्यूट है जिन्होंने देश की रक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया.

पोस्टर की झलक

फिल्म का पहला पोस्टर भी बेहद शक्तिशाली और भावनात्मक है. इसमें एक महिला सैनिक को वर्दी में, पीठ किए हुए और राइफल पकड़े दिखाया गया है, जो अपने बालों में सिंदूर लगा रही है. यह पोस्टर नारी शक्ति और राष्ट्रभक्ति के बीच गहरे संबंध को दर्शाता है. पीछे युद्ध का उग्र दृश्य है. टैंक, कांटेदार तार और आसमान में उड़ते लड़ाकू विमान—जो साहस और बलिदान की भावना को और भी उभारते हैं। पोस्टर में फिल्म का टाइटल 'ऑपरेशन सिंदूर' बोल्ड अक्षरों में लिखा गया है, जिसमें दूसरा 'O' सिंदूर के धब्बे से दर्शाया गया है. नीचे तिरंगे के साथ 'भारत माता की जय' लिखा गया है जो राष्ट्रभक्ति का संदेश देता है.

फिल्म निर्माण और टीम

इस फिल्म का निर्देशन उत्तम माहेश्वरी करेंगे. कलाकारों की अनाउसमेंट अभी नहीं की गई है, लेकिन फिल्म की थीम और प्रेजेंट को देखते हुए यह एक भावनात्मक और प्रेरणादायक अनुभव होने वाला है. निर्माता निकी और विक्की भगनानी इससे पहले भी 'निकिता रॉय' जैसी फिल्मों का निर्माण कर चुके हैं. यह फिल्म एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर है, जिसमें सोनाक्षी सिन्हा, अर्जुन रामपाल, परेश रावल और सुहैल नय्यर नज़र आएंगे. इसे कुश एस. सिन्हा ने निर्देशित किया है और यह 30 मई को रिलीज़ होने वाली है.

bollywood moviesऑपरेशन सिंदूर
अगला लेख