Begin typing your search...

Nia Sharma हुई Oops मोमेंट का शिकार, यूजर्स ने कहा-कुछ तो मिसिंग है, देखें VIDEO

निया शर्मा टीवी का जाना माना नाम हैं. वह नागिन के रोल के लिए भी जानी जाती हैं. साथ ही, निया के फैशन सेंस के सभी दीवाने हैं. हाल में एक्ट्रेस ने ब्लैक ड्रेस पहनी थी, जो देखने में काफी खूबसूरती थी, लेकिन इस आउटफिट में वह ऊप्स मोमेंट का शिकार हो गईं.

Nia Sharma हुई Oops मोमेंट का शिकार, यूजर्स ने कहा-कुछ तो मिसिंग है, देखें VIDEO
X
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 9 May 2025 5:32 PM IST

निया शर्मा को भला कौन नहीं जानता है. हाल में वह लाफ्टर शेफ के शो में नजर आती थीं. निया अपनी एक अदा से लाखों दिलों पर छुरियां चला देती हैं. खूबसूरत होने के साथ-साथ निया का फैशन सेंस भी कमाल है.

कभी ट्रेडिशनल सिल्क साड़ी में सजी हुई, तो कभी वेस्टर्न आउटफिट में कैज़ुअल लेकिन क्लासी अंदाज़ में निया हर बार अपने लुक से एक नया स्टेटमेंट एड करती हैं अब निया का एक वीडियो वायरल हो रहा, जिसमें वह ऊप्स मोमेंट का शिकार होती नजर आ रही हैं.


निया का ऊप्स मोमेंट

निया ने ब्लैक कलर की वी नेकलाइन ड्रेस पहनी है, जिसमें बड़ा सा बो लगा हुआ है. हालांकि, इसमें निया के साइड से ब्रेस्ट दिख रहे हैं, जिसे कवर करना मुश्किल और सबसे अजीब बात इस ड्रेस में बटन भी लगे हैं, जो देखने में काफी अजीब लग रहे हैं.

मिलियन्स में फॉलोअर्स

निया शर्मा के इंस्टाग्राम पर 8 मिलियन्स में फॉलोअर्स हैं. वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. साथ ही, अपने हैंडल पर एक से बढ़कर एक ग्लैमर्स फोटो पोस्ट करती हैं.

निया शर्मा का वर्क फ्रंट

निया शर्मा कई हिट शोज, वेब सीरीज और म्यूजिक वीडियोज में काम कर चुकी है. छोटे पर्दे पर निया ने खूब नाम कमाया है. यही कारण है कि आज तक वह इस इंडस्ट्री में धूम मचा रही हैं. इसके अलावा, वह बिग बॉस और खतरों के खिलाड़ी की कंटेस्टेंट रह चुकी हैं, जहां इन रियलिटी शोज में उन्होंने दिखाया कि वह किसी से कम नहीं हैं.

bollywood
अगला लेख