डर के साये में फिल्म यूनिट... जैसलमेर में शूटिंग कर रही एक्ट्रेस ऐश्वर्या राज ने शेयर किए वॉर एक्सपीरियंस
ऐश्वर्या ने बताया, 'स्थिति इतनी तनावपूर्ण हो गई है कि अब शूटिंग जारी रखना सुरक्षित नहीं है. हम सभी ने फैसला किया है कि हम यहां से वापस लौटेंगे. हमारी टीम अहमदाबाद जाने के लिए वाहन का इंतजार कर रही है, जहां से हम फ्लाइट लेकर कोच्चि जाएंगे.

मशहूर मलयालम एक्ट्रेस ऐश्वर्या राज ने गुरुवार रात एक ऐसा अनुभव किया जिसे वह शायद कभी नहीं भूल पाएंगी. वह जैसलमेर में अपनी नई मलयालम फिल्म ‘हाफ’ की शूटिंग कर रही थीं और एक लंबे दिन के बाद अपने होटल के कमरे में आराम कर रही थी, तभी उन्होंने अचानक आसमान में अजीब सी तेज़ रोशनी और धमाकों की आवाज़ें देखी और सुनी.
शुक्रवार को उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया, 'शुरुआत में मुझे लगा कि शायद ये सेना की कोई मॉक ड्रिल हो रही है, लेकिन कुछ देर बाद जो धमाके हुए और जो चीज़ें आसमान में उड़ती दिखीं, उससे समझ आ गया कि यह कोई अभ्यास नहीं बल्कि असली हमला है. जब मैंने टीवी चालू किया तब जाकर पूरी सच्चाई का पता चला और डर और भी बढ़ गया.'
रोकनी पड़ी शूटिंग
यह घटना फिल्म ‘हाफ’ की शूटिंग के अगले ही दिन घटी. फिल्म एक वैम्पायर-एक्शन थ्रिलर है, जिसमें दो ऐसे किरदारों की कहानी दिखाई गई है जो आधे इंसान और आधे पिशाच होते हैं. इस फिल्म का निर्देशन समजाद कर रहे हैं और ऐश्वर्या इसमें मुख्य भूमिका निभा रही हैं. शूटिंग पिछले 10 दिनों से जैसलमेर और उसके आसपास के सीमावर्ती इलाकों में चल रही थी, लेकिन अचानक बिगड़े हालातों के चलते फिल्म की पूरी यूनिट को काम रोकना पड़ा. ऐश्वर्या ने बताया, 'स्थिति इतनी तनावपूर्ण हो गई है कि अब शूटिंग जारी रखना सुरक्षित नहीं है. हम सभी ने फैसला किया है कि हम यहां से वापस लौटेंगे. हमारी टीम अहमदाबाद जाने के लिए वाहन का इंतजार कर रही है, जहां से हम फ्लाइट लेकर कोच्चि जाएंगे.'
यूनिट के सदस्यों के बीच भी डर का माहौल
ऐश्वर्या हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म 'ऑफिसर ऑन ड्यूटी' में भी नज़र आई थीं, जिसमें उनकी भूमिका को सराहा गया था. वह मलयालम सिनेमा की उभरती हुई प्रतिभा मानी जा रही हैं. सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार, 8 और 9 मई की रात पाकिस्तान की ओर से जैसलमेर में कई ड्रोन देखे गए थे. भारतीय सेना ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उन सभी ड्रोन को नष्ट कर दिया. इन घटनाओं ने न सिर्फ स्थानीय लोगों, बल्कि फिल्म यूनिट के सदस्यों के बीच भी डर का माहौल बना दिया. ऐश्वर्या का यह अनुभव यह बताता है कि सीमावर्ती इलाकों में जब स्थिति तनावपूर्ण हो जाती है, तो आम नागरिकों के साथ-साथ कलाकार और फिल्म यूनिट्स भी उसकी चपेट में आ जाते हैं. फिलहाल फिल्म की शूटिंग को अनिश्चित समय के लिए टाल दिया गया है और पूरी यूनिट की सुरक्षित वापसी वापसी करने के प्रयास किए जा रहे हैं.