Begin typing your search...

नई डेट के साथ सेलिब्रेट होगी DDLJ की 30वीं एनिवर्सरी, लंदन के ओडियन सिनेमा के बाहर लगेगा शाहरुख-काजोल का ब्रॉन्ज़ स्टैच्यू

रिपोर्ट के मुताबिक भारत में स्टैच्यू लगने के बाद DDLJ का इनॉगरेशन प्रोग्राम टाल दिया गया है. यह फैसला इसलिए लिया गया क्योंकि हाल ही में भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत एक जवाबी हमला किया था. DDLJ एक आइकोनिक बॉलीवुड फिल्म है जिसे 1995 में रिलीज़ किया गया था और आज भी भारतीय सिनेमा की सबसे यादगार फिल्मों में गिनी जाती है.

नई डेट के साथ सेलिब्रेट होगी DDLJ की 30वीं एनिवर्सरी, लंदन के ओडियन सिनेमा के बाहर लगेगा शाहरुख-काजोल का ब्रॉन्ज़ स्टैच्यू
X
( Image Source:  IMDB )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 9 May 2025 1:26 PM IST

शाहरुख़ खान और काजोल स्टारर फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' की 30वीं एनिवर्सरी मनाने की तैयारी कर रही है. इस खास मौके पर लंदन के लीसेस्टर स्क्वायर में शाहरुख और काजोल की उस फेमस पोज़ की एक कांस्य (ब्रॉन्ज़) स्टैच्यू लगाई जाएगी, जो फिल्म में बहुत यादगार रही है. यह स्टैच्यू इस हफ्ते किसी भी दिन वहां लगाई जा सकती है. यह फिल्म बॉलीवुड रोमांस की सबसे बड़ी पहचान मानी जाती है.

ज़ूम को जानकारी मिली है कि भारत में स्टैच्यू लगने के बाद इसका इनॉगरेशन प्रोग्राम टाल दिया गया है. यह फैसला इसलिए लिया गया क्योंकि हाल ही में भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत एक जवाबी हमला किया था. यह हमला अप्रैल में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में किया गया था, जिसमें 26 आम लोगों की जान गई थी. फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े एक सूत्र ने बताया, "देश की मौजूदा स्थिति को देखते हुए और हमारी सेना के साथ एकजुटता दिखाने के लिए, DDLJ की स्टैच्यू के अनवेलिंग इवेंट फिलहाल के लिए टाल दिया गया है. इसकी नई डेट बाद में बताई जाएगी.'

लंदन के ओडियन सिनेमा के बाहर लगेगा स्टैच्यू

DDLJ यानी दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे की मशहूर स्टैच्यू को लंदन के ओडियन सिनेमा के बाहर, उसकी ईस्ट टेरेस पर लगाया जाएगा. यह वही स्टैच्यू है जिसमें शाहरुख खान और काजोल की फिल्म की आइकॉनिक पोज़ दिखाई गई है. फिल्म में कई मशहूर जगहों को दिखाया गया था, जैसे हॉर्स गार्ड्स एवेन्यू, हाइड पार्क, टॉवर ब्रिज और किंग्स क्रॉस स्टेशन, इसलिए स्टैच्यू को ऐसे जगह पर लगाया जा रहा है, जो फिल्म की कहानी से जुड़ी है. यह स्टैच्यू लंदन के लीसेस्टर स्क्वायर में लगे दूसरे मशहूर फिल्म किरदारों की स्टैच्यू के साथ खड़ी होगी – जैसे हैरी पॉटर, मिस्टर बीन, बैटमैन, पैडिंगटन, और मैरी पॉपिंस.

बॉलीवुड की आइकोनिक फिल्म

दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे (DDLJ) एक आइकोनिक बॉलीवुड फिल्म है जिसे 1995 में रिलीज़ किया गया था और आज भी भारतीय सिनेमा की सबसे यादगार फिल्मों में गिनी जाती है. आदित्य चोपड़ा के निर्देशन में बनी इस फिल्म को यश चोपड़ा ने प्रोड्यूस किया था. DDLJ की कहानी दो एनआरआई राज और सिमरन की है जो यूरोप की यात्रा पर मिलते हैं. शुरुआत में दोनों के बीच नोकझोंक होती है, लेकिन धीरे-धीरे वे एक-दूसरे से प्यार कर बैठते हैं. सिमरन की शादी पहले से तय होती है और वो भारत लौट जाती है. इसके बाद राज भी भारत आता है और कोशिश करता है कि सिमरन के परिवार को बिना टकराव के अपने रिश्ते के लिए मना सके.

shah rukh khanbollywood
अगला लेख