बच्चे पहले अपनी सिंगिंग सुधारें..Rahul Vaidya को Vikas Kohli का जवाब, ‘2 कौड़ी के जोकर’ बयान से मचा हंगामा
अब तक इस पूरे विवाद पर न तो विराट कोहली और न ही उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने कोई प्रतिक्रिया दी है. दोनों ने इस मामले को पूरी तरह नज़रअंदाज़ किया हुआ है. हालांकि, उनके फैंस सोशल मीडिया पर राहुल के खिलाफ मोर्चा संभाले हुए हैं.

क्रिकेट और एंटरटेनमेंट की दुनिया की दो हस्तियां इन दिनों सोशल मीडिया पर आमने-सामने हैं. एक तरफ हैं सिंगर राहुल वैद्य, जो ‘बिग बॉस 14’ फेम और एक स्टैब्लिश सिंगर हैं, और दूसरी तरफ हैं विराट कोहली, जिनके फैंस पर राहुल वैद्य ने हाल ही में जमकर भड़ास निकाली. विवाद इतना बढ़ गया कि राहुल ने कोहली के फैंस को '2 कौड़ी के जोकर' कह दिया, वहीं कोहली के भाई विकास कोहली ने भी कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए राहुल पर हमला बोला.
विराट कोहली के भाई विकास कोहली ने इस पूरे विवाद में अपने भाई का बचाव करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म थ्रेड्स पर लिखा, 'बच्चे अगर इतनी मेहनत अपनी सिंगिंग में लगा दें, तो शायद खुद की पहचान बना पाएं. ये बेवकूफ विराट का नाम लेकर फॉलोअर्स बटोरने की कोशिश कर रहा है.. हारे हुए हैं ये लोग. विकास की यह टिप्पणी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और उन्होंने यह साफ कर दिया कि वह इस तरह के तारीफ-ग्रीडी बिहेवियर को बर्दाश्त नहीं करेंगे.
कैसे शुरू हुआ विवाद
अब तक इस पूरे विवाद पर न तो विराट कोहली और न ही उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने कोई प्रतिक्रिया दी है. दोनों ने इस मामले को पूरी तरह नज़रअंदाज़ किया हुआ है. हालांकि, उनके फैंस सोशल मीडिया पर राहुल के खिलाफ मोर्चा संभाले हुए हैं. एकतरफा सोशल मीडिया घटनाक्रम से पैदा हुआ यह विवाद उस वक्त शुरू हुआ जब राहुल ने खुलासा किया कि उन्हें विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर ब्लॉक कर दिया है. उन्होंने कहा कि उन्हें इसका कोई कारण नहीं पता, और शायद यह किसी 'एल्गोरिदमिक गलती' की वजह से हुआ हो.
विराट के फैंस 2 कौड़ी के जोकर
राहुल ने एक इंस्टाग्राम स्टोरी में विराट कोहली द्वारा एक अवनीत कौर के फैन पेज की पोस्ट को लाइक करने की बात को फन में शेयर किया था. उन्होंने इसे हल्के-फुल्के अंदाज़ में शेयर किया, लेकिन इसके बाद उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा. जिसके बाद विराट कोहली के कुछ कट्टर फैंस ने राहुल की इस स्टोरी को अपमानजनक समझा और ट्रोलिंग शुरू कर दी. उन्होंने न सिर्फ राहुल को, बल्कि उनकी पत्नी दिशा परमार और बहन को भी गलियां देना शुरू कर दिया. राहुल वैद्य ने एक न्यूज़ रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया दी जिसमें दावा किया गया था कि कुछ विराट फैंस ने उनके कटआउट के सामने बकरे की बलि दी, जिस पर पुलिस ने गिरफ्तारियां भी की. इस पर राहुल ने तीखा तंज कसते हुए लिखा, 'जो एक बार जोकर बन जाता है, वो हमेशा जोकर ही रहता है... बहुत गड़बड़ है ये... 2 कौड़ी के जोकर.