Begin typing your search...

पापा का लास्ट गुड नाईट! जम्मू में तैनात पिता के लिए इमोशनल हुए Samay Raina, शेयर की हमले के रात की बातचीत

गुरुवार रात को कॉमेडियन समय रैना ने एक बेहद इमोशनल इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की, जिसमें उन्होंने पाकिस्तान के हमलों के बीच जम्मू में रह रहे अपने पिता से हुई बातचीत का ज़िक्र किया.

पापा का लास्ट गुड नाईट! जम्मू में तैनात पिता के लिए इमोशनल हुए Samay Raina, शेयर की हमले के रात की बातचीत
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 9 May 2025 8:08 AM IST

पाकिस्तान द्वारा भारत के कई हिस्सों, विशेष रूप से जम्मू क्षेत्र, पर हाल ही में किए गए मिसाइल और ड्रोन हमलों के बीच देशभर में चिंता और भय का माहौल है. इस संवेदनशील स्थिति में बॉलीवुड और कॉमेडी जगत से दो बड़ी हस्तियों स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना और दिग्गज एक्टर अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर इमोशनल मैसेज शेयर करते हुए इंडियन आर्म्ड फोर्सेज के प्रति अपना सम्मान और समर्थन व्यक्त किया है.

गुरुवार रात को कॉमेडियन समय रैना ने एक बेहद इमोशनल इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की, जिसमें उन्होंने पाकिस्तान के हमलों के बीच जम्मू में रह रहे अपने पिता से हुई बातचीत का ज़िक्र किया. समय ने लिखा, 'आज रात मेरे पिता ने जम्मू से मुझे आख़िरी बार गुड नाइट कहने के लिए फोन किया। उनकी स्थिर और शांत आवाज मुझे सोने और चिंता न करने के लिए प्रेरित करती है. भारतीय सशस्त्र बलों के पास सब कुछ नियंत्रण में है. उनकी शांति मेरे बेचैन विचारों को भी शांत कर देती है.'

गुड नाइट..जय हिंद

इसके आगे उन्होंने लिखा, 'मैं अपने मुंबई के घर की लाइटें बंद कर देता हूं और पर्दे खींचने के लिए खिड़की पर जाता हूं. मेरी खिड़की के बाहर, मेरे पड़ोसी के घर की लाइटें अब भी जल रही हैं. मैं उन्हें नहीं जानता, लेकिन सोचता हूं, क्या उनका भी कोई जम्मू या पठानकोट में है? या शायद वे किसी सैनिक के बेटे हैं, जो इस समय फ्रंटलाइन पर डटे पिता की सुबह की कॉल का इंतज़ार कर रहे हैं.' पोस्ट के अंत में समय ने लिखा, 'हमारी सुरक्षा के लिए सशस्त्र बलों और उनके परिवारों द्वारा दिए गए हर बलिदान के लिए मेरा हार्दिक सम्मान..गुड नाइट..जय हिंद.'

ये भी पढ़ें :'ऑपरेशन सिंदूर' पर फिल्म बनाने की रेस शुरू, टाइटल बुकिंग के लिए प्रोड्यूसर्स में मची होड़, IFTPC को मिली दर्जनों एप्लीकेशन

हम भारत में हैं! हम भारतीय हैं

दिग्गज स्टार अनुपम खेर ने भी इस संकट की घड़ी में देशवासियों को आश्वस्त करने की कोशिश की. उन्होंने एक्स हैंडल पर जम्मू में रह रहे अपने चचेरे भाई सुनील खेर का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने हमलों के बावजूद आत्मविश्वास और दृढ़ता दिखाते हुए कहा, 'मेरे चचेरे भाई सुनील खेर ने जम्मू में अपने घर से यह वीडियो भेजा है. मैंने तुरंत फोन किया और पूछा कि क्या वह और उनका परिवार ठीक है. वह थोड़ा गर्व से हँसे और कहा, 'भैया! हम भारत में हैं! हम भारतीय हैं.. हमारी सुरक्षा भारतीय सेना और माता वैष्णो देवी द्वारा की जा रही है. आप चिंता न करें वैसे भी, हम यहां एक भी मिसाइल को ज़मीन पर नहीं आने देंगे।' अनुपम खेर ने इस वीडियो के साथ मैसेज दिया - जय माता दी! भारत माता की जय!”

ऑपरेशन सिंदूर
अगला लेख