Begin typing your search...

कौन हैं एक्ट्रेस Amina Nijam? अपने ही देश के लिए उगला जहर, ऑपरेशन सिंदूर के खिलाफ की विवादित टिप्पणी

अमीना निज़ाम की इस प्रतिक्रिया ने सोशल मीडिया पर तीखी बहस छेड़ दी है, जहां कई लोग उन्हें देशद्रोही करार दे रहे हैं. हालांकि अमीना पहली ऐसी शख्स नहीं है जिन्होंने अपने भारत देश के खिलाफ जहर उगला है.

कौन हैं एक्ट्रेस Amina Nijam? अपने ही देश के लिए उगला जहर, ऑपरेशन सिंदूर के खिलाफ की विवादित टिप्पणी
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 8 May 2025 6:02 PM

जहां एक ओर भारतीय नरेंद्र मोदी सरकार की ‘आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले’ पाकिस्तान और 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के दोषियों को कड़ा मैसेज भेजने के लिए तरीफ कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इस कार्रवाई से संतुष्ट नहीं हैं. कई सोशल मीडिया यूजर्स ऐसे लोगों को स्थानीय पुलिस या सरकारी रेप्रेसेंटेटिवेस के पास भेज रहे हैं और उन्हें 'भारत विरोधी' बताकर उनकी आलोचना कर रहे हैं, इनमें मलयालम एक्ट्रेस अमीना निजाम भी शामिल हैं, जिन्हें फिल्म 'टर्बो' के लिए जाना जाता है.

अमीना निज़ाम एक मलयालम फिल्म एक्ट्रेस हैं, जिन्हें 'टर्बो', 'अंजाम पाथिरा' और 'गैंग्स ऑफ़ 18' जैसी फिल्मों में उनकी एक्टिंग के लिए जाना जाता है। हाल ही में, उन्होंने भारत द्वारा 7 मई 2025 को चलाए गए 'ऑपरेशन सिंदूर' के खिलाफ एक विवादित इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की, जिसमें उन्होंने एक पाकिस्तानी महिला की पोस्ट को शेयर किया था. इस पोस्ट में भारतीय सेना पर निर्दोष नागरिकों, जिनमें एक तीन साल बच्चा भी शामिल था, उसकी हत्या का आरोप लगाया गया था.

मैं इसका समर्थन नहीं करती

बाद में, जब यह स्पष्ट हुआ कि शेयर की गई जानकारी फर्जी थी, तो अमीना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी हटा दी. हालांकि, तब तक सोशल मीडिया पर उन्हें भारी आलोचना का सामना करना पड़ा. इसके बाद, उन्होंने एक और पोस्ट में लिखा, 'हां, मुझे शर्म आती है कि हमारे देश ने हत्या को समाधान के रूप में चुना, जबकि बहुत से सवाल अभी भी मौजूद हैं और देश की आर्थिक स्थिति सबसे खराब है. याद रखें कि युद्ध से शांति नहीं आती और न ही हत्या से, मैं इसका समर्थन नहीं करती, जो लोग सोचते हैं कि उन्होंने पहलगाम हमले का बदला लेने की कोशिश की है, उनके साथ छल किया गया है. यह एक ऐसा युद्ध है जिसमें हम शामिल हो रहे हैं और इसका नुकसान केवल नागरिकों को होगा. मैं एक ऐसी भारतीय हूं जो अपने लोगों के कल्याण के बारे में सोचती हूं, न कि वह जो केवल अहंकार को ठेस पहुंचाने पर ही बोलता है.'

'एक कायराना कदम'

अमीना निज़ाम की इस प्रतिक्रिया ने सोशल मीडिया पर तीखी बहस छेड़ दी है, जहां कई लोग उन्हें देशद्रोही करार दे रहे हैं. हालांकि अमीना पहली ऐसी शख्स नहीं है जिन्होंने अपने भारत देश के खिलाफ जहर उगला है. एक अकाउंट जिसे फ़्लैग किया गया, वह सुज़ैन मंसूरी का था, जो गुजरात के अहमदाबाद की रहने वाली बताई जाती है. महिला ने कथित तौर पर एक अमेरिकी मुस्लिम की पोस्ट शेयर की, जिसमें पीएम मोदी की तुलना उनके इज़रायली कॉउंटरपार्ट बेंजामिन नेतन्याहू से की गई थी. उन्होंने दोनों सरकारों को 'फासीवादी शासन' कहा. 'its_suzayn' अकाउंट ने इस स्टोरी को फिर से शेयर किया और लिखा, 'एक कायराना कदम (ऑपरेशन सिंदूर) जो सिर्फ़ दुष्प्रचार पर आधारित है.' वहीं कुछ यूजर्स ने इसे कायराना कदम बताया.

बहस को दोय जन्म

ऑपरेशन सिंदूर ने एक तरफ़ जहां देशभक्ति की भावना को और मज़बूत किया है, वहीं इसने सोशल मीडिया पर अभिव्यक्ति की आज़ादी वर्सेज राष्ट्रहित की बहस को भी जन्म दे दिया है. यह साफ़ है कि देश के भीतर अलग अलग दृष्टिकोण मौजूद हैं लेकिन हर आवाज़ को अब सार्वजनिक और प्रशासनिक जांच का सामना करना पड़ रहा है.

ऑपरेशन सिंदूर
अगला लेख