अगर उन्होंने मुझे धोखा दिया तो....Shahrukh Khan और Priyanka Chopra के अफेयर पर ऐसा था Gauri का रिएक्शन
खबरें ये भी थीं कि शाहरुख की पत्नी गौरी खान इस नजदीकी से खुश नहीं थीं और उन्होंने अपने दोस्तों के जरिए प्रियंका को अपने ग्रुप से दूर करवा दिया. शाहरुख खान ने इन अफवाहों को 'बेसलेस और अफसोसजनक' बताया और कहा कि वह प्रियंका का बहुत सम्मान करते हैं.

शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और गौरी खान (Gauri Khan) की लव स्टोरी कहानी बॉलीवुड की सबसे दिलचस्प और इंस्पायर्ड कहानियों में से एक है. इस जोड़ी ने ना केवल एक-दूसरे का साथ निभाया, बल्कि एक आइडल पति-पत्नी और परिवार की मिसाल भी पेश की. 25 अक्टूबर 1991 को शादी के बंधन में बंधे इस कपल ने अब तक तीन दशक से भी ज्यादा वक्त साथ में बिताया है और तीन प्यारे बच्चों – आर्यन, सुहाना और अबराम – का एक मजबूत और खूबसूरत परिवार खड़ा किया है.
हालांकि एक समय आया जब किंग खान नाम ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा के साथ जुड़ा. दोनों के रिलेशनशिप को खूब हवा मिली. दोनों ने फिल्म 'डॉन 2' में साथ काम किया. मीडिया रिपोर्ट्स और इंडस्ट्री गॉसिप में कहा गया कि दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ रही हैं, और कई बार इन्हें देर रात साथ देखा गया. इससे अफेयर की अटकलें तेज हो गईं.
प्रियंका चोपड़ा से नजदीकियां
खबरें ये भी थीं कि शाहरुख की पत्नी गौरी खान इस नजदीकी से खुश नहीं थीं और उन्होंने अपने दोस्तों के जरिए प्रियंका को अपने ग्रुप से दूर करवा दिया. शाहरुख खान ने इन अफवाहों को 'बेसलेस और अफसोसजनक' बताया और कहा कि वह प्रियंका का बहुत सम्मान करते हैं. प्रियंका चोपड़ा ने भी कभी खुले तौर पर कुछ स्वीकार नहीं किया, लेकिन उन्होंने कई बार कहा कि वह अपने काम को लेकर केंद्रित हैं और अफवाहों पर ध्यान नहीं देतीं. वहीं एक बार करण जौहर ने गौरी खान से खुले तौर पर पूछ लिया था कि अगर कभी शाहरुख़ आपके साथ न रहकर किसी और के साथ रहना चाहे थे तब आपका क्या रिएक्शन होगा?.
हमें साथ नहीं रहना
ये बात साल 2005 में 'कॉफी विद करण' के एक एपिसोड की है, जब करण ने गौरी खान से पूछा था कि क्या वो अपने सुपरस्टार पति को मिलने वाली फीमेल फैंस और अटेंशन को लेकर कभी असुरक्षित महसूस करती हैं?. इस पर गौरी ने बेहद ईमानदारी से जवाब दिया, 'मैं इन सवालों से आमतौर पर बचती हूं, क्योंकि ये मुझे टीस करते हैं, लेकिन चूंकि ये सवाल करण पूछ रहे हैं, तो मैं थोड़ा खुलकर बोलूंगी. मैं हर दिन भगवान से प्रार्थना करती हूं कि अगर कभी हम दोनों को एक साथ नहीं रहना है, और अगर शाहरुख को किसी और के साथ रहना है, तो भगवान मुझे भी कोई और अच्छा इंसान दे दें – और वो सुंदर भी हो.'
हम दोनों आगे बढ़ जाएंगे
गौरी ने यह भी कहा, 'अगर उसे किसी और के साथ रहना है, तो मैं उसके साथ नहीं रहना चाहूंगी. मैं कहूंगी – ठीक है, बढ़िया! अब मुझे भी आगे बढ़ने दो.' गौरी के इस जवाब ने यह साफ कर दिया कि वो सेल्फ रेस्पेक्ट को कितनी अहमियत देती हैं और एक रिश्ते में केवल नाम या शोहरत नहीं, बल्कि आपसी सम्मान और ईमानदारी की अहम भूमिका होनी चाहिए.
कॉलेज की दोस्ती प्यार में बदल गई
शाहरुख और गौरी की मुलाकात दिल्ली में हुई थी, जब दोनों बहुत कम उम्र के थे, कॉलेज के दिनों की यह दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदली और फिर छह साल के रिश्ते के बाद उन्होंने शादी कर ली. ये सफर आसान नहीं था, खासकर धार्मिक और सांस्कृतिक मतभेदों की वजह से, लेकिन दोनों ने एक-दूसरे के लिए हर बाधा पार की. आज, दोनों न सिर्फ एक-दूसरे के सबसे बड़े सपोर्ट सिस्टम हैं, बल्कि एक-दूसरे की प्रोफेशनल ज़िंदगी में भी बराबर की पार्टनरशिप निभाते हैं. गौरी खान एक सफल इंटीरियर डिज़ाइनर और फिल्म प्रोड्यूसर हैं, वहीं शाहरुख खान आज भी बॉलीवुड के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं.