Rajkummar Rao स्टारर फिल्म ‘Bhool Chuk Maaf’ सिनेमाघरों में नहीं, सीधे OTT पर होगी रिलीज़, इस वजह से लिया फैसला
यह बड़ा फैसला ऐसे समय में लिया गया है जब देश में 7 मई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद सुरक्षा को लेकर सतर्कता बढ़ गई है. यह ऑपरेशन भारत द्वारा 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर किए गए मिसाइल हमलों का हिस्सा था.

राजकुमार राव (Rajkummar Rao) और वामिका गब्बी (Wamiqa Gabbi) स्टारर टाइम लूप कॉमेडी फिल्म ‘भूल चूक माफ़’ की रिलीज़ को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. पहले यह फिल्म 10 मई को भारत भर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली थी, लेकिन अब इस योजना को पूरी तरह रद्द कर दिया गया है. फिल्म अब सिनेमाघरों में नहीं दिखाई जाएगी.
फिल्म के मेकर्स के मुताबिक इस फिल्म को थिएटर रिलीज़ की जगह अब ओटीटी पर प्रीमियर का फैसला लिया गया है. मैडॉक फिल्म्स, ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर इस बदलाव की जानकारी दी. बयान के अनुसार, देश में बढ़ते सुरक्षा तनाव और हाल की घटनाओं को देखते हुए यह फैसला लिया गया है.
थिएटर में रिलीज नहीं होगी फिल्म
प्रोडक्शन हाउस ने लिखा, 'हाल की घटनाओं और देश भर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर, मैडॉक फिल्म्स और अमेज़ॅन एमजीएम स्टूडियोज ने 16 मई को अपने फैमिली एंटरटेनमेंट ‘भूल चूक माफ़’ को सीधे आपके घर तक लाने का फैसला किया है, केवल प्राइम वीडियो पर, दुनिया भर में. हम सिनेमाघरों में आप सभी के साथ इस फिल्म का जश्न मनाने को लेकर बेहद एक्साइटेड थे, लेकिन राष्ट्र की भावना सबसे पहले आती है जय हिंद.' इसका मतलब यह है कि जो दर्शक सिनेमाघरों में इस कॉमेडी फिल्म का आनंद लेने की तैयारी कर रहे थे, उन्हें अब 16 मई को अमेज़न प्राइम वीडियो पर इसका इंतजार करना होगा.
अब कब और कहां देखें?
राजकुमार राव और वामिका गब्बी स्टारर फिल्म 'भूल चूक माफ़' 16 मई, 2025 को अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। इस नई योजना के चलते दर्शकों को अब एक हफ्ता और इंतज़ार करना होगा, लेकिन वे अपनी सुविधा से घर बैठे इस हल्की-फुल्की कॉमेडी फिल्म का आनंद ले सकेंगे.
क्यों बदली गई रिलीज़ की प्लानिंग?
यह बड़ा फैसला ऐसे समय में लिया गया है जब देश में 7 मई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद सुरक्षा को लेकर सतर्कता बढ़ गई है. यह ऑपरेशन भारत द्वारा 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर किए गए मिसाइल हमलों का हिस्सा था. इसके अलावा, 9 मई को देशभर में एक मॉक ड्रिल भी आयोजित की गई, जिसका उद्देश्य नागरिकों को किसी भी संभावित आपात स्थिति के लिए तैयार रखना था. इन हालातों में, फिल्म की थिएटर रिलीज़ को लेकर चिंता जताई गई और इसे डिजिटल रिलीज़ का रास्ता अपनाना पड़ा.
क्या बोले कलाकार?
दिलचस्प बात यह है कि 9 मई को एचटी सिटी के ‘Stars in the City’ सेशन में फिल्म के लीड एक्टर राजकुमार राव और वामिका गब्बी ने फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज़ करने की ज़रूरत पर ज़ोर दिया था. उनका कहना था कि यह एक 'सच्ची फैमिली कॉमेडी' है, जिसे थिएटर में एक साथ बैठकर देखने का मज़ा ही कुछ और होता. हालांकि, उसी सेशन की शुरुआत में दोनों सितारों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के लिए भारतीय सेना को सपोर्ट और ट्रिब्यूट भी दी थी.