आखिर दिखा दी न औकात! पाकिस्तानी एक्टर हानिया से लेकर फवाद खान ने Operation Sindoor को कहा 'कायरना'
ऑपरेशन सिंदूर के बाद लोगों ने भारत सरकार के जवाबी एक्शन को सराहा है. जहां इस मामले पर पाकिस्तानी एक्टर्स अलग ही राग अलाप रहे हैं. भारत में काम करने और जमकर पैसा कमाने के बाद फवाद से लेकर माहिरा खान ने इस हमले को कायरना बताया है.

6 मई की रात भारत ने पाकिस्तान पर हमला कर अपनी ताकत दिखा दी है और सीधा मैसेज दिया है कि अब भारत अपने लोगों के खून को ज़ाया कैसे जाने देगा. ऑपरेशन सिंदूर नाम से शुरू की गई इस कार्रवाई की जहां बॉलीवुड सेलेब्स ने सराहना की. वहीं, इस देश का खाने के बावजूद कुछ पाकिस्तानी एक्टर्स ने इस पर दुख जताया.
इसमें आपकी फेवरेट हनिया आमिर से लेकर फवाद खान शामिल है, जिन्होंने अपनी स्टेटमेंट से यह साबित कर दिया कि वह बैन के लायक ही है. चलिए एक नजर डालते हैं किस एक्टर ने क्या कहा.
शर्मनाक हमला
पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान इस एक्शन को शर्मनाक हमला कहा है. उन्होंने पोस्ट कर लिखा 'इस शर्मनाक हमले में घायल और मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है. आखिर में फवाद ने पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा भी लगाया है.
हनिया आमिर
हनिया आमिर ने भी इस हमले के खिलाफ बोला है. एक्ट्रेस ने कहा कि 'मेरे पास अभी कोई शब्द नहीं है. मेरे पास बस गुस्सा, दर्द और भारी दिल है. एक बच्चा चला गया. परिवार बिखर गए हैं और किस लिए? इस तरह से आप किसी की रक्षा नहीं करते. यह क्रूरता है. आप मासूम लोगों पर बमबारी करके इसे रणनीति नहीं कह सकते हैं. यह शर्मनाक है.'
इसे जीत कहते हैं...
माहिरा खान ने फातिमा भुट्टो का एक ट्वीट शेयर करते हुए लिखा कि ' यह कायराना है. अल्लाह हमारे देश की रक्षा करे. आमीन और कहा कि आप आधी रात को शहरों पर हमला करते हैं और इसे जीत कहते हैं? शर्म आनी चाहिए.'
मावरा होकेन
मावरा होकेन ने एक्स पर लिखा 'भारत द्वारा पाकिस्तान पर किए गए कायरतापूर्ण हमले की कड़ी निंदा करती हूं.निर्दोष नागरिकों ने अपनी जान गंवाई है. अल्लाह हम सबकी रक्षा करे. या अल्लाह हो या हाफ़िज़ो. #पाकिस्तानज़िंदाबाद'
फरहान सईद
फरहान सईद ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए कहा कि ' क़ायदे आज़म आपका शुक्रिया आपका बुहार शुक्रिया! या अल्लाह मदद! पाकिस्तान ज़िंदाबाद. भारतीय नेटिज़न्स और एनआरआई ने पहलगाम हमले पर उनकी चुप्पी को देखते हुए इन हस्तियों की आलोचना की है. कुछ ने आतंकवाद पर उनके रुख पर सवाल उठाए हैं.