'कैमरा ब्लाउज और घाघरे के अंदर ही डाल दो', Sambhavna Seth ने भोजपुरी इंडस्ट्री के खोले कई राज़
हाल ही में भोजपुरी इंडस्ट्री के बारे में Sambhavna Seth ने कई राज़ खोले हैं. उन्होंने बताया कि पैसों के लिए एक्ट्रेस कुछ भी करने को मजबूर हो जाती हैं. इतना ही नहीं, यहां सुपरस्टार के साथ अफेयर होने से फिल्मों में आसानी से काम मिल जाता है.

एक वक्त था जब संभावना सेठ भोजपुरी सिनेमा का जाना-माना नाम थी. उनके डांस, उनका अंदाज़ और उनकी मौजूदगी ने लाखों दिलों को लूटा है. अब जब वो इंडस्ट्री से दूर हैं, तो एक इंटरव्यू में उन्होंने उस पर्दे के पीछे की दुनिया का सच बयां किया. वह दुनिया, जो चकाचौंध में छुपी रहती है, लेकिन भीतर से खोखली होती जा रही है.
संभावना ने इंटरव्यू के दौरान भोजपुरी इंडस्ट्री में अफेयर्स, कास्टिंग काउच और इनसिक्योरिटिज के बारे में बताया. साथ ही. निरहुआ, पवन सिंह और खेसारी लाल यादव तीनों सुपरस्टार के साथ अपने रिश्ते पर बात की. चलिए जानते हैं एक्ट्रेस ने कौन-कौन से राज़ खोले.
ब्लाउज और घाघरे की कहानी
संभावना ने कहा कि भोजपुरी इंडस्ट्री को गंदा कहा जाता है. जब फिल्म में कही ब्लाउज और घाघरे की बात होती है, तो कहा जाता है कि कैमरा ब्लाउज के अंदर ही डाल दो. फिल्म वाले चाहें, तो इसे सही तरीके से शूट कर सकते हैं.
सब कुछ हो गया है ओपन
संभावना ने बताया कि अब इंडस्ट्री में सब कुछ खुल्लमखुल्ला हो गया है. पहले बातें इशारों में होती थीं. अब सीधे शब्दों में माहौल बनाया जाता है. वह बताती हैं कि कई बार एक्टर्स खुद कुछ मांगते नहीं, लेकिन उनका रवैया और अंदाज़ साफ इशारा करता है. वे सीधा न कहकर दूसरे तरीके से फेवर मांगते हैं. वह लड़कियों से ‘अगर नहीं मिलेगा, तो काम भी नहीं मिलेगा और हमने तो कुछ नहीं कहा जैसे बातें करते हैं.
सुपरस्टार से अफेयर होने पर मिलता है काम
एक्ट्रेस ने बिना किसी का नाम लिए कहा कि कई बार ऐसा देखा गया है कि अगर किसी एक्ट्रेस का किसी सुपरस्टार से अफेयर हो गया, तो उसे फिल्में मिलती हैं. चाहे उसमें हुनर हो या नहीं. यह भोजपुरी इंडस्ट्री का काला सच है, जो छिपाए नहीं छुप सकता है.